प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोउ एशियाई पैरा गेम्स में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल-4 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सुहास एल यतिराज को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
"एशियाई पैरा गेम्स में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल-4 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर सुहास एल यतिराज को बधाई! उन्होंने अद्वितीय समर्पण और कौशल का प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि उनके अथक हौसले और जुनून को खूबसूरती से दर्शाती है।"
Congratulations to @suhas_ly on clinching Gold in Badminton Men's Singles SL-4 at the Asian Para Games! He has showcased unparalleled dedication and skill. This accomplishment beautifully echoes his relentless drive and passion. pic.twitter.com/C4O3o2KQzW
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2023