प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में महिला कुश्ती की 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सोनम मलिक को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“महिला कुश्ती 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में शानदार कांस्य पदक के लिए @OLYSonam को बधाई! उनकी यह अभूतपूर्व जीत है, जो बेजोड़ उत्साह, जोश और दृढ़ संकल्प का परिचायक है। मैं उनके भविष्य के प्रयासों के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।''
Congratulations to @OLYSonam for her outstanding Bronze Medal in the Women's Wrestling 62kg Freestyle event! Hers is a phenomenal win, marked by unmatched zeal, passion and determination. I extend my best wishes for her future endeavours. pic.twitter.com/79RVPZCtSB
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2023