प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बेलग्रेड में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने पर शिवानी, अंजू, दिव्या, राधिका और निशा को बधाई दी है।
एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
"बेलग्रेड में कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए शिवानी, अंजू, दिव्या, राधिका और निशा को बधाई। उनका प्रदर्शन सराहनीय है और यह पूरे भारत में कुश्ती को और भी लोकप्रिय बनाने में योगदान देगा।"
Congratulations to Shivani, Anju, Divya, Radhika and Nisha for winning medals at the Wrestling Championships in Belgrade. Their performance is special and will contribute to wrestling becoming even more popular across India. https://t.co/pI6aByu2ZB
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2021