प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की 1500 मीटर टी-20 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर पूजा को बधाई दी।
उन्होंने उनके धैर्य और प्रदर्शन की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
"एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की 1500 मीटर टी-20 में पूजा के लिए यह एक असाधारण कांस्य पदक है!
हार्दिक बधाई पूजा. उनके धैर्य और अविश्वसनीय प्रदर्शन के कारण यह सफलता मिली है।"
It is an outstanding Bronze for Pooja in Women's 1500m T-20 at the Asian Para Games!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2023
Heartiest congratulations Pooja. Her grit and incredible performance have led to this success. pic.twitter.com/wgij6iiRVO