प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री ल्यूक फ्रीडेन को लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“लक्ज़मबर्ग के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर @LucFriden को हार्दिक शुभकामनाएं। भारत-लक्ज़मबर्ग संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं, जो लोकतांत्रिक मूल्यों और कानून के शासन में हमारे साझा विश्वास में दृढ़ता से समाहित हैं।”
Heartiest congratulations @LucFrieden on taking over as the Prime Minister of Luxembourg. Looking forward to working closely with you to further strengthen India-Luxembourg relations that are strongly rooted in our shared belief in democratic values and the Rule of Law.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2023