प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चंद्रमा पर जेएएक्सए (JAXA) की पहली सॉफ्ट लैंडिंग पर जापान के प्रधानमंत्री श्री फुमियो किशिदा को बधाई दी है।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के साथ अंतरिक्ष अनुसंधान में सहयोग के लिए तत्पर है।
प्रधान मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
"चंद्रमा पर जापान की पहली सॉफ्ट लैंडिंग के लिए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और जेएएक्सए को बधाई। भारत इसरो और जेएएक्सए के बीच अंतरिक्ष अनुसंधान में आपसी सहयोग की आशा करता है।"
Congratulations Prime Minister @Kishida230 and everyone at JAXA on achieving Japan’s first soft Moon landing. India looks forward to our cooperation in space exploration between @isro and JAXA. https://t.co/lvQ99iltDH
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2024