प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नौकायन में इबाद अली के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है और एशियाई खेल 2022 में आरएस: एक्स पुरुष स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:
“नौकायन में इबाद अली का शानदार प्रदर्शन। उन्होंने एशियाई खेलों में आरएस:एक्स पुरुष स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है।
उनकी उपलब्धियां दर्शाती हैं कि हमारी युवा प्रतिभाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”
A splendid performance by Eabad Ali in Sailing. He makes us proud by winning a Bronze medal in RS:X Men’s event at the Asian Games.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2023
His accomplishments show that nothing is impossible for our young talents. My best wishes to him. pic.twitter.com/tmVfYoLYkz