प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एंड्री राजोएलिना के एक बार फिर मेडागास्कर का राष्ट्रपति चुने जाने पर आज उन्हें बधाई दी है।
श्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया:
"मेडागास्कर के राष्ट्रपति के रूप में आपके दोबारा निर्वाचित होने पर @एसई_राजोएलिना को हार्दिक बधाई। भारत-मेडागास्कर साझेदारी और विज़न एसएजीएआर को और मजबूत बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतीक्षारत हूं।"
Hearty congratulations @SE_Rajoelina on your re-election as the President of Madagascar. Look forward to working closely with you to further strengthen India-Madagascar partnership and Vision SAGAR.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2023