प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात लेखक श्री बुद्धदेव गुहा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
"श्री बुद्धदेब गुहा का लेखन बहुआयामी था और उनके लेखन में पर्यावरण के प्रति बहुत संवेदनशीलता झलकती है। सभी पीढ़ियों, विशेषकर युवा पीढी के लोगों ने उनकी रचनाओं का आनंद लिया। उनका निधन, साहित्य जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।"
Shri Buddhadeb Guha’s writings were multifaceted and displayed great sensitivity to the environment. His works were enjoyed across generations, particularly among youngsters. His passing away is a big loss to the literary world. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021