प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने टाइम्स ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती इंदु जैन जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा:
"टाइम्स ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती इंदु जैन जी के निधन से दुखी हूं । उन्हें उनकी सामुदायिक सेवा पहलों, भारत की प्रगति के प्रति जुनून और हमारी संस्कृति में गहरी आस्था के लिए स्मरण किया जाएगा । मैं उनके साथ हुई अपनी बातचीत को याद करता हूं । उनके परिवार के प्रति संवेदना । ॐ शांति ।"
Saddened by the demise of Times Group Chairperson Smt. Indu Jain Ji. She will be remembered for her community service initiatives, passion towards India’s progress and deep-rooted interest in our culture. I recall my interactions with her. Condolences to her family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2021