प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 मई, 2022 को टोक्यो में जापानी व्यापार जगत की अग्रणी हस्तियों के साथ एक गोलमेज बैठक की अध्यक्षता की।

इस आयोजन में 34 जापानी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों और सीईओ ने भाग लिया। इनमें से अधिकांश कंपनियों का भारत में निवेश और संचालन है। इन कंपनियों ने ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, इस्पात, प्रौद्योगिकी, व्यापार तथा बैंकिंग एवं वित्त सहित विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया। किडनरेन, जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेट्रो), जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए), जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान-इंडिया बिजनेस कंसल्टेटिव कमेटी (जेआईबीसीसी) और इन्वेस्ट इंडिया जैसे भारत और जापान के प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं और संगठनों ने इस आयोजन में भागीदारी की।

इस बात पर जोर देते हुए कि भारत और जापान स्वाभाविक साझेदार हैं, प्रधानमंत्री ने भारत-जापान संबंधों की अपार संभावनाओं के ब्रांड एंबेसडर के रूप में व्यापारिक समुदाय की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मार्च 2022 में प्रधानमंत्री श्री किशिदा की भारत यात्रा के दौरान, दोनों देशों ने अगले 5 वर्षों में जापानी येन के 5 ट्रिलियन के निवेश का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया था। प्रधानमंत्री ने आर्थिक संबंधों में हाल के घटनाक्रमों पर प्रकाश डाला, जैसे कि भारत-जापान औद्योगिक प्रतिस्पर्धात्मकता भागीदारी (आईजेआईसीपी) और स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी, आदि। उन्होंने नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (एनआईपी), प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम और सेमीकंडक्टर पॉलिसी जैसी पहलों के बारे में बात की और भारत के मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम पर प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक एफडीआई में मंदी के बावजूद, भारत ने पिछले वित्तीय वर्ष में 84 बिलियन अमरीकी डालर का रिकॉर्ड एफडीआई प्राप्त किया है। उन्होंने इसे भारत की आर्थिक क्षमता के प्रति विश्वास के रूप में बताया। उन्होंने भारत में जापानी कंपनियों द्वारा अधिक से अधिक भागीदारी को आमंत्रित किया और 'जापान सप्ताह' के रूप में भारत की विकास यात्रा में जापान के योगदान का उत्सव मनाने का प्रस्ताव रखा।

 

बिजनेस फोरम में व्यापार जगत की निम्नलिखित अग्रणी हस्तियों ने भाग लिया:

 

नाम

 पदनाम

संगठन

श्री सेजी कुरैशी

अध्यक्ष और निदेशक

होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड

श्री माकोतो उचिदा

प्रतिनिधि कार्यकारी अधिकारी, अध्यक्ष और सीईओ

निसान मोटर कॉर्पोरेशन

श्री अकियो टोयोडा

अध्यक्ष और निदेशक मंडल के सदस्य

टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन

श्री योशीहिरो हिदाका

अध्यक्ष, सीईओ और प्रतिनिधि निदेशक

यामाहा मोटर कॉर्पोरेशन

श्री तोशीहिरो सुजुकी

अध्यक्ष और प्रतिनिधि निदेशक

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन

श्री सेजी इमाई

मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप के अध्यक्ष

मिजुहो बैंक लिमिटेड

श्री हिरोकी फुजीसू

सलाहकार, एमयूएफजी बैंक लिमिटेड और अध्यक्ष, जेआईबीसीसी

एमयूएफजी बैंक लिमिटेड और जेआईबीसीसी

श्री ताकेशी कुनिबे

 

सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (एसएमएफजी) और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) दोनों के बोर्ड के अध्यक्ष

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन

श्री कोजी नागाई

अध्यक्ष

नोमुरा सिक्योरिटीज कं, लिमिटेड

श्री काज़ुओ निशितानी

महासचिव

जापान-भारत व्यापार सहयोग समिति

श्री मसाकाज़ु कुबोटा

अध्यक्ष

केडानरेन

 श्री क्योहेई होसोनो

निदेशक और सीओओ

ड्रीम इनक्यूबेटर इंक

श्री केइची इवाता

सुमितोमो केमिकल कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष जापान पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री एसोसिएशन के उपाध्यक्ष

सुमितोमो केमिकल कंपनी लिमिटेड

श्री त्सुगियो मित्सुओका

बोर्ड के अध्यक्ष

आईएचआई कारपोरेशन

श्री योशिनोरी कानेहाना

 बोर्ड के अध्यक्ष

कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड

श्री रयुको हीरा

अध्यक्ष और प्रतिनिधि निदेशक

होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड

श्री हिरोको ओगावा

सीओ और सीईओ

ब्रूक्स एंड कंपनी लिमिटेड

श्री विवेक महाजन

वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष

सीटीओ फुजित्सु लिमिटेड

श्री तोशिया मत्सुकी

 वरिष्ठ उपाध्यक्ष

 एनईसी निगम

श्री कज़ुशिगे नोबुतानी

अध्यक्ष

जेट्रो

श्री यामादा जुनिची

कार्यकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष

जेआईसीए

श्री तदाशी माएदा

गवर्नर

 जेबीआईसी

श्री अजय सिंह

मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव ऑफिसर

मित्सुई ओ.एस.के. लाइन्स

श्री तोशियाकी हिगाशिहारा

निदेशक, प्रतिनिधि कार्यकारी अधिकारी, कार्यकारी अध्यक्ष और सीईओ

हिताची लिमिटेड

श्री योशीहिरो मिनेनो

वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, बोर्ड के सदस्य

डाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड

श्री योशीहिसा किटानो

अध्यक्ष और सीईओ

जेएफई स्टील कॉर्पोरेशन

श्री ईजी हाशिमोटो

प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष

निप्पॉन स्टील कॉर्पोरेशन

श्री अकिहिरो निक्काकू

अध्यक्ष और बोर्ड के प्रतिनिधि सदस्य

टोरे इंडस्ट्रीज, इंक

श्री मोटोकी ऊनो

प्रतिनिधि निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी प्रबंध अधिकारी

 मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड

श्री मासायोशी फुजीमोटो

प्रतिनिधि निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ

सोजित्ज़ कॉर्पोरेशन

श्री तोशिकाज़ु नंबू

कार्यकारी उपाध्यक्ष, प्रतिनिधि निदेशक

सुमितोमो कॉर्पोरेशन

 श्री इचिरो काशितानी

अध्यक्ष

टोयोटा त्सुशो कॉर्पोरेशन

श्री इचिरो ताकाहारा

उपाध्यक्ष, बोर्ड के सदस्य

मारुबेनी कॉर्पोरेशन

श्री योजी तागुची

मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक

 मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves $2.7 billion outlay to locally make electronics components

Media Coverage

Cabinet approves $2.7 billion outlay to locally make electronics components
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 29 मार्च 2025
March 29, 2025

Citizens Appreciate Promises Kept: PM Modi’s Blueprint for Progress