प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने होंगझाउ में एशियाई खेल 2022 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर किशोर जेना को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया:
“एशियाई खेलों में पुरुषों के भाला फेंक में हमारा प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। भारत को एक और रजत पदक मिला। इस स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीतने के लिए किशोर जेना को बधाई। देश इस जीत की सराहना करता है।”
Our accomplishments in Men's Javelin at Asian Games are remarkable. The Silver also comes to India. Congratulations to @Kishore78473748 for winning this splendid Silver in the event. The nation cherishes this victory. pic.twitter.com/3X257mE2ju
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2023