प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई पैरा खेलों 2022 में पुरुषों की 100 मीटर-टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर नारायण ठाकुर को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“एशियाई पैरा गेम्स में अपना दूसरा पदक जीतने पर नारायण ठाकुर को बधाई।
पुरुषों की 100 मीटर-टी35 स्पर्धा में यह कांस्य पदक उनकी असाधारण प्रतिभा और उत्कृष्टता के प्रति उनके दृढ़ निश्चय का प्रमाण है।''
Congratulations to @Narayan38978378 on winning his second medal at the Asian Para Games.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2023
This Bronze in the Men's 100m-T35 event is a testament to his incredible talent and unwavering commitment to excellence. pic.twitter.com/gIqZ3vUMbR