प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई पैरा खेल 2022 में बैडमिंटन की महिला एकल एसएल3 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मानसी जोशी को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“बैडमिंटन की महिला एकल एसएल3 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने पर मानसी जोशी को बधाई! यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। भारत इस सफलता का उत्सव बेहद उत्साह के साथ मना रहा है!”
Congratulations to @joshimanasi11 for securing the Bronze Medal in Badminton Women's Singles SL3! This is an incredible feat. India celebrates this success with immense excitement! pic.twitter.com/h2Tcvc4KOS
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023