Quoteऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने चार मंत्रियों को भी वहां भेज दिया है: यूक्रेन से इवैक्‍यूएशन पर पीएम मोदी
Quoteबीजेपी सरकार गरीबों के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और उन योजनाओं को और मजबूत करेगी जो उन्हें पक्का घर, नल का पानी और स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगी: सोनभद्र के आकांक्षी जिला अभियान पर पीएम मोदी
Quoteपहले की सरकारें सिर्फ 8-10 वन उपजों पर MSP दिया करती थीं। आज हमारी सरकार, करीब-करीब 90 वन उपजों पर MSP दे रही है : सोनभ्रद में पीएम मोदी
Quoteएक-एक वोट हमें आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के रिकॉर्ड तक ले जाएगा। यह हमें डेवलपमेंट और ग्रोथ के लिए काम करने की नई ऊर्जा देगा: गाजीपुर में पीएम मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज और गाजीपुर में दो जनसभाओं को संबोधित किया। सोनभद्र में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यूपी विधानसभा का यह चुनाव भाजपा नहीं बल्कि प्रदेश की जनता और मतदाता लड़ रहे हैं। यूपी के लोग एकजुट होकर प्रदेश और देश के विकास के लिए वोट कर रहे हैं। यूपी की जनता भाजपा को जिताने का निर्णय कर चुकी है। उन्होंने कहा कि जिसके दिल में गरीबों के प्रति दर्द होगा, वह कभी भी उन्हें दयनीय स्थिति में नहीं छोड़ सकता। हमारी सरकार ने हमेशा गरीबों की सेवा की है और उन्हें ध्यान में रखकर ही योजनाएं बनाई हैं। 

पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट के कारण वहां फंसे भारतीय नागरिकों की चर्चा करते हुए कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान चला रखा है। इसके तहत कई हजार नागरिकों को वहां से वापस लाया जा चुका है। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने चार मंत्रियों को भी वहां भेजा है। संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए वायु सेना को भी लगाया गया है। उन्होंने देश के लोगों को विश्वास दिलाया कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। पीएम मोदी ने कहा, “बदलते हुए समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा। भारत तभी ताकतवर बनेगा जब दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता कम होगी। भारत का सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान हो या 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन की व्यवस्था, दुनिया भारत के इस सामर्थ्य से हैरान है।”

|

पीएम मोदी ने सोनभद्र की प्राकृतिक क्षमता और जनजातीय कौशल का जिक् करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सोनभद्र जैसे जिलों और जनजातीय समाज को किसी से पीछे नहीं रहने देगी। भाजपा सरकार ने सोनभद्र को आकांक्षी जिला अभियान में शामिल किया है। उन्होंने सोनभद्र की गरीब, जनजातीय समाज की बहनों से कहा, “आपको पक्का घर देने का मोदी का इरादा पक्का है। हमने ऐसी नीति बनाई है कि सोनभद्र जिले से जो भी संपदा राष्ट्र के विकास के लिए निकलती है, उसका एक बड़ा हिस्सा यहीं के विकास में लगे। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया गया है। इस फंड के तहत राज्यों को करीब-करीब 50 हजार करोड़ रुपये मिलना सुनिश्चित हुआ है। पहली बार घरों, सड़कों, खेतों और खदानों में काम करने वाले देश के श्रमिकों को श्रम कार्ड से जोड़ा जा रहा है। इससे श्रमिक भाई-बहनों तक सुविधाएं पहुंचाना आसान होगा।”

जनजातीय समुदाय के योगदान की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की आज़ादी में भगवान बिरसा मुंडा सहित अनेक जनजातीय सेनानियों और क्रांतिवीरों के योगदान को सरकार ने राष्ट्रीय पहचान दी है। भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। देशभर में 10 जनजातीय संग्रहालय भी बनाए जा रहे हैं। 

|

गाजीपुर में दूसरी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशहित को हमेशा सबसे ऊपर रखने वाली गाजीपुर की धरती को प्रणाम किया और कहा कि इसका संबंध तो मां गंगा, कृषि और ऋषि से रहा है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के लोगों की बहुत बड़ी समस्या कनेक्टिविटी की थी। ताडी घाट पुल की मांग 6 दशक से हो रही थी। इसका निर्माण कार्य भाजपा सरकार ने शुरू करवाया है। पूरे क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे शुरू हो चुका है। गाजीपुर को काशी से जोड़ने के लिए हाई-वे का निर्माण किया गया है। पीएम मोदी ने कहा, “मैं जब भी गाजीपुर आता हूं, मुझे गाजीपुर के सांसद रहे स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह गहमरी जी की बात जरूर याद आती है। नेहरू जी जब प्रधानमंत्री थे तो विश्वनाथ जी ने उन्हें याद दिलाया था कि पूर्वांचल में इतनी गरीबी है कि लोग गोबर से गेहूं के दाने निकालकर, उसे धोकर अपना पेट भरने के लिए मजबूर हैं। जिसके दिल में गरीब के लिए दर्द हो, वो गरीब को कभी ऐसी स्थिति में नहीं छोड़ सकता।”

पीएम मोदी ने राज्य में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा, ”देश में इतनी बड़ी महामारी आई, लेकिन हमने किसी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया। पिछले दो साल से डबल इंजन सरकार यूपी के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। महामारी के इस समय में सरकार ने हर किसी को मुफ्त वैक्सीन लगवाकर जीवन बचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। हमारी सरकार छोटे किसानों की जरूरतों पर भी पूरा ध्यान दे रही है। सिर्फ गाजीपुर के 5 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।”  

अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि इस प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं यूं ही निर्बाध चलती रहे, तो आपको भाजपा और उसके सहयोगियों के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करना है। इसके लिए आपको भाजपा और उसके सहयोगियों को मजबूत करना होगा। कमल के फूल, कप-प्लेट और भोजन भरी थाली के पक्ष में एक-एक वोट देना होगा। क्योंकि आपका यही वोट यूपी और देश के विकास को गति देगा। याद रखिएगा- पहले मतदान, फिर दूसरा कोई काम।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves $2.7 billion outlay to locally make electronics components

Media Coverage

Cabinet approves $2.7 billion outlay to locally make electronics components
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 29 मार्च 2025
March 29, 2025

Citizens Appreciate Promises Kept: PM Modi’s Blueprint for Progress