तीन तलाक को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा- 'आप सिर्फ वोट बैंक देख सकते हैं, लोगों की जिंदगी नहीं।'
हम गरीबों की परवाह करते हैं और उनके जीवन की समस्याओं को कम करने के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए आज यूपी का गरीब बीजेपी के साथ खड़ा है और हर दौर में बीजेपी को आशीर्वाद दे रहा है: पीएम मोदी
5 साल में लगभग 20,000 महिला अधिकारी यूपी पुलिस में शामिल हुईं: बाराबंकी में पीएम मोदी
हमारी सरकार ने कौशांबी को बोध सर्किट से जोड़ने का काम किया है : कौशांबी में पीएम मोदी
परिवारवादियों ने गरीबों का राशन लूटा, लेकिन बीजेपी ने खेल खत्म किया... हम 'एक देश, एक राशन कार्ड' लाए : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की दो जगहों बाराबंकी और कौशांबी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बारांबकी में अपने संबोधन के दौरान कहा कि यूपी के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है। यूपी के लोगों का सामर्थ्य, भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार बड़े सपने देखने और उसे पूरा करने को प्रोत्साहन दे रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ऐसा ही एक प्रयास है। ये एक्स्प्रेस-वे इस पूरे क्षेत्र में रोज़गार, व्यापार, कारोबार को गति देने वाला है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में बढ़ी कनेक्टिविटी पर कहा, “अयोध्या में हो रहा एयरपोर्ट का विस्तार इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और सशक्त करने वाला है। इससे देश और दुनिया के पर्यटकों के लिए, श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही बहुत आसान हो जाएगी। 21 वीं सदी में अयोध्या का विकास सिर्फ अयोध्या तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे अवध क्षेत्र में पर्यटन और तीर्थाटन की संभावनाओं को विस्तार देगा।” उन्होंने कहा कि जिन 15 करोड़ लोगों को कोरोना काल में मुफ्त राशन मिल रहा है, जिन गरीबों, मध्यम वर्ग और बुजुर्गों को 28 करोड़ मुफ्त टीके लगे हैं, वो भाजपा के प्रतिनिधि बनकर जीत सुनिश्चित कर रहे हैं।

भाजपा सरकार के दौरान लोगों को मिली मूलभूत सुविधाओं की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “घर और स्कूल में शौचालय हो, गैस कनेक्शन हो, बिजली-पानी कनेक्शन हो, गर्भावस्था के दौरान हज़ारों रुपए की सीधी मदद हो ऐसे हर काम को भाजपा सरकार ने पूरी लगन से पूरा किया है। हमने लाखों घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए हैं, वो भी ज्यादातर महिलाओं के ही नाम हैं। इन योजनाओं का सबसे अधिक लाभ हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है।” पीएम मोदी ने राज्य में छोटे किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से करोड़ों छोटे किसानों की मदद हो रही है। बाराबंकी के ऐसे ही 5 लाख से अधिक किसानों को डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है।

वहीं पीएम मोदी ने कौशांबी की जनसभा में कहा कि जब सरकार के दिल में गरीबों का दर्द होता है, तो हमारी सरकार कैसे काम करती है इसका उदाहरण है पिछले 2 साल से यूपी के 15 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन। पीएम मोदी ने कहा कि कौशांबी के मंझनपुर में बन रहा मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर, कौशांबी जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट और सिराथू में स्थापित मिनी ऑक्सीजन प्लांट भाजपा सरकार के संकल्प को साबित करता है।

उत्तर प्रदेश में चल रही अनेकों योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा सरकार की योजनाओं से बेटियों का भविष्य संवर रहा है। पहले जहां शोषण होता था वहीं हमारी सरकार ने सेवा की है। हमने जहां गरीबों के घर बनाने पर बल दिया वहीं सामूहिक रूप से दीपोत्सव, और रंगोत्सव मनाए। ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि योगी जी की सरकार ने प्रदेश के 5 लाख युवाओं को बिना पक्षपात रोजगार दिया।” पीएम मोदी ने अपनी दोनों जनसभाओं में मतदाताओं से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर और तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार की वापसी जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए आवश्यक है कि डबल इंजन का काम तेजी से जारी रहे। इसलिए योगी जी को फिर से भारी बहुमत से लाना है और इसके लिए कमल निशान पर बटन दबाना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बाराबंकी का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'

Media Coverage

'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”