प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की दो जगहों बाराबंकी और कौशांबी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बारांबकी में अपने संबोधन के दौरान कहा कि यूपी के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है। यूपी के लोगों का सामर्थ्य, भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार बड़े सपने देखने और उसे पूरा करने को प्रोत्साहन दे रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ऐसा ही एक प्रयास है। ये एक्स्प्रेस-वे इस पूरे क्षेत्र में रोज़गार, व्यापार, कारोबार को गति देने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में बढ़ी कनेक्टिविटी पर कहा, “अयोध्या में हो रहा एयरपोर्ट का विस्तार इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और सशक्त करने वाला है। इससे देश और दुनिया के पर्यटकों के लिए, श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही बहुत आसान हो जाएगी। 21 वीं सदी में अयोध्या का विकास सिर्फ अयोध्या तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे अवध क्षेत्र में पर्यटन और तीर्थाटन की संभावनाओं को विस्तार देगा।” उन्होंने कहा कि जिन 15 करोड़ लोगों को कोरोना काल में मुफ्त राशन मिल रहा है, जिन गरीबों, मध्यम वर्ग और बुजुर्गों को 28 करोड़ मुफ्त टीके लगे हैं, वो भाजपा के प्रतिनिधि बनकर जीत सुनिश्चित कर रहे हैं।
भाजपा सरकार के दौरान लोगों को मिली मूलभूत सुविधाओं की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “घर और स्कूल में शौचालय हो, गैस कनेक्शन हो, बिजली-पानी कनेक्शन हो, गर्भावस्था के दौरान हज़ारों रुपए की सीधी मदद हो ऐसे हर काम को भाजपा सरकार ने पूरी लगन से पूरा किया है। हमने लाखों घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए हैं, वो भी ज्यादातर महिलाओं के ही नाम हैं। इन योजनाओं का सबसे अधिक लाभ हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है।” पीएम मोदी ने राज्य में छोटे किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से करोड़ों छोटे किसानों की मदद हो रही है। बाराबंकी के ऐसे ही 5 लाख से अधिक किसानों को डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है।
वहीं पीएम मोदी ने कौशांबी की जनसभा में कहा कि जब सरकार के दिल में गरीबों का दर्द होता है, तो हमारी सरकार कैसे काम करती है इसका उदाहरण है पिछले 2 साल से यूपी के 15 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन। पीएम मोदी ने कहा कि कौशांबी के मंझनपुर में बन रहा मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर, कौशांबी जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट और सिराथू में स्थापित मिनी ऑक्सीजन प्लांट भाजपा सरकार के संकल्प को साबित करता है।
उत्तर प्रदेश में चल रही अनेकों योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा सरकार की योजनाओं से बेटियों का भविष्य संवर रहा है। पहले जहां शोषण होता था वहीं हमारी सरकार ने सेवा की है। हमने जहां गरीबों के घर बनाने पर बल दिया वहीं सामूहिक रूप से दीपोत्सव, और रंगोत्सव मनाए। ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि योगी जी की सरकार ने प्रदेश के 5 लाख युवाओं को बिना पक्षपात रोजगार दिया।” पीएम मोदी ने अपनी दोनों जनसभाओं में मतदाताओं से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर और तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार की वापसी जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए आवश्यक है कि डबल इंजन का काम तेजी से जारी रहे। इसलिए योगी जी को फिर से भारी बहुमत से लाना है और इसके लिए कमल निशान पर बटन दबाना है।
यूपी के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
यूपी के लोगों का सामर्थ्य, भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है: PM @narendramodi
यूपी में इतने दशकों तक जिन घोर परिवारवादियों की सरकारें रहीं, उन्होंने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
इन परिवारवादियों ने यूपी के लोगों को कभी खुलकर अपना सामर्थ्य दिखाने का अवसर नहीं दिया: PM @narendramodi
घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे, उनके चक्कर लगाता रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं।
और इसलिए आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है, एकजुट होकर चुनाव के हर चरण में भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है: PM
यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
व्यापार-कारोबार चल पड़ा है।
इसलिए यूपी कह रहा है...
आएगी तो भाजपा ही!
आएंगे तो योगी ही: PM @narendramodi
घर और स्कूल में शौचालय हों,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
गैस कनेक्शन हो,
बिजली-पानी कनेक्शन हो,
गर्भावस्था के दौरान हज़ारों रुपए की सीधी मदद हो,
ऐसे हर काम को हमने पूरे मन से, पूरी लगन से किया।
यूपी में हमने जो लाखों घर पीएम आवास योजना के बनाए हैं, वो भी ज्यादातर महिलाओं के ही नाम हैं: PM @narendramodi
जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं, ये किसी की जाति या मज़हब देखकर नहीं दीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
सबसे अधिक लाभ अगर इन योजनाओं का हुआ है तो हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है।
अस्पतालों में जो 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिल रहा है, उसका भी इन वर्गों की बहनों को लाभ हो रहा है: PM
अपने वोटबैंक की वजह से, इन लोगों ने मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को नजरअंदाज किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
ये हमारी ही सरकार है जिसने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है: PM @narendramodi
हमने सिर्फ पुलिस में ही बेटियों की भागीदारी नहीं बढ़ाई, बल्कि CRPF, BSF जैसे अर्धसैनिक बलों और सेना में भी हम बेटियों की भागीदारी का विस्तार कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
आज बेटियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में कमांडो बनकर देश और समाज को सुरक्षा दे रही हैं: PM @narendramodi
यूपी में इतने दशकों तक कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारें रहीं, लेकिन 2017 तक यूपी में सिर्फ 11 हज़ार के करीब महिला पुलिसकर्मी ही थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
योगी जी की सरकार ने बीते 5 साल में ही बेटियों की लगभग 20 हज़ार नई भर्तियां पुलिस में की हैं: PM @narendramodi
2017 से पहले के डेढ़ दशकों में आपने देखा है कि इन लोगों ने बारी-बारी से सत्ताभोग किया, लेकिन विकास को भी जाति और पंथ के दायरों में समेट दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
हर सुविधा में ये लोग भेदभाव करते थे, पक्षपात करते थे: PM @narendramodi
डबल इंजन सरकार आपको बड़े सपने देखने का और उन्हें पूरा करने का प्रोत्साहन दे रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
पूर्वांचल एक्सप्रेस ऐसा ही एक प्रयास है।
ये एक्स्प्रेसवे इस पूरे क्षेत्र में रोज़गार, व्यापार, कारोबार को गति देने वाला है: PM @narendramodi
हमारी सरकार, छोटे किसानों की जरूरतों, उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भी काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
हमारे ये किसान साथी, फल-सब्ज़ी उगाते हैं, पशुपालन का काम करते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि से ऐसे करोड़ों छोटे किसानों की मदद हो रही है: PM @narendramodi
लेकिन भाजपा की सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान पर काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
हमने चीनी मिलों की सेहत तो सुधारी ही, गन्ने से इथेनॉल पर भी जोर दिया।
यानि जब गन्ना ज्यादा हो जाए, तो वो बेकार ना हो, उससे इथेनॉल बनाया जाए: PM @narendramodi
चीनी की पैदावार अधिक हो गई, अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमतें गिर गईं तो गन्ना किसानों को बहुत समस्याएं आती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
लेकिन सपा-बसपा वालों ने इसका आसान रास्ता निकाला और चीनी मिलों को ही बंद कर दिया।
ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी: PM @narendramodi
आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
यूपी की जनता, भाजपा की जीत का चौका मारने के लिए, एनडीए की जीत का चौका मारने के लिए आगे बढ़ रही है: PM @narendramodi
कौशांबी महाभारत, रामायण, पुराणों तक में प्रसिद्ध नगरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
लेकिन घोर परिवारवादियों के राज में कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया गया।
ये हमारी डबल इंजन की सरकार है, जो पूरी ईमानदारी से कौशांबी के विकास में जुटी है: PM @narendramodi
जब मैं यहां आ रहा था तो मुझे अपने मित्र स्वर्गीय सोनेलाल पटेल जी की भी याद आ रही थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब, शोषित, पिछड़े, दलित वर्ग के कल्याण में लगा दिया: PM @narendramodi
पहले की सरकारों में राशन की दुकानों से गरीब के लिए भेजा गया अनाज, राशन माफिया के पास पहुंच जाता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
दुकान के सामने कब राशन बांटने की तारीख लिखी गई, कब राशन खत्म हो गया, ये गरीब को पता ही नहीं चलता था: PM @narendramodi
घोर परिवारवादियों के ये दलाल, गरीब का राशन भी लूट लेते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
यहां तक की उनके मंत्री, सांसद, विधायक तक इस खेल में शामिल रहते थे।
भाजपा सरकार ने घोर परिवारवादियों के इन सारे खेलों का भी the end कर दिया है: PM @narendramodi
पहले एक जगह का राशन कार्ड होल्डर दूसरी जगह राशन नहीं ले सकता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
इसलिए भाजपा सरकार ने राशन कार्ड को पोर्टेबल बनाया, ये सुविधा गरीब को दी कि वो किसी भी राशन की दुकान से अनाज ले सके।
और अब तो हम वन नेशन-वन राशन कार्ड की सुविधा ले आए हैं: PM @narendramodi
जब लोग महामारी में परेशान थे तो वो गायब थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
चुनाव आया तो घर से बाहर निकल आए।
ये लोग यूपी की जनता को वैक्सीन लगवाने के खिलाफ भड़काते रहे।
और जब अपनी बारी आई, तो चुपचाप वैक्सीन लगवा ली।
ऐसे मौसमी नेताओं को यूपी की जनता पूरी तरह पहचान चुकी है: PM @narendramodi
कोरोना के इस काल में आपने कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
कोरोना आया तो गायब हो गये, कोरोना कंट्रोल हुआ तो फिर आ गए।
चुनाव आया तो आ गये, चुनाव खत्म तो विदेश चले गए: PM @narendramodi
वो जाति, पंथ, इलाका देखकर नौकरी के नाम पर लूट मचाते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
योगी जी की सरकार ने प्रदेश के 5 लाख युवाओं को बिना पक्षपात रोजगार दिया: PM @narendramodi
भाजपा सरकार की अनेकों योजनाओं से बेटियों का भविष्य संवर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
वो शासन नहीं शोषण करते थे, हमने सेवा की है।
वो अपने महल बनाते थे, हमने गरीबों के घर बनाए।
वो अपने खानदानी महोत्सव मनाते थे, हमने दीपोत्सव, रंगोत्सव मनाए: PM @narendramodi
इनके राज में घोटालों का ही राज था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
खनन घोटाला, खाद्यान्न घोटाला, एम्बुलेंस घोटाला, रिवर फ्रंट घोटाला।
आज राज्य की एक-एक पाई जनता की भलाई में लग रही है।
उनके राज में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया था।
आज हुनर का सम्मान हो रहा है और जिले-जिले उद्योग लग रहे हैं: PM
घोर परिवारवादियों का इतिहास गवाह है कि इन लोगों के हाथ में कभी यूपी की सुरक्षा नहीं दी जा सकती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
इनके शासन के दौरान यूपी में एक एक बाद एक आतंकी हमले हुए।
दुर्भाग्य ये कि इन धमाकों के आतंकियों को कड़ी सजा के बजाय, समाजवादी सरकार ने उनकी रिहाई के लिए जमीन आसमान एक कर दिया था: PM
इन लोगों को राष्ट्र के सम्मान से जुड़ी हर बात से दिक्कत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
आजादी के बाद राष्ट्र को मजबूती देने का सबसे बड़ा काम किसी ने किया तो वो सरदार पटेल ने किया।
सरदार पटेल जी के सम्मान में हमने उनकी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाई है: PM @narendramodi
मुझे ये देखकर बहुत अफसोस होता है कि इन घोर परिवारवादियों के पास सरदार साहब को नमन करने का समय नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
इन लोगों के पास विदेश घूमने के लिए खूब समय है, लेकिन इन्हें सरदार पटेल से परेशानी है: PM @narendramodi
इन लोगों को भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा तक स्वीकार करना गंवारा नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 23, 2022
लेकिन कोई चांदी का मुकुट देखा, तो ये उसे तुरंत लपक लिया।
ये लोग गौतम बुद्ध की इस धरती पर, गरीबों का कभी कल्याण नहीं कर सकते।
इन लोगों से आप सभी को बहुत सतर्क रहना है: PM @narendramodi