गोवा हमारे सैचुरेशन अप्रोच का बेहतरीन मॉडल है: पीएम मोदी
हमारी अप्रोच तुष्टिकरण की नहीं, संतुष्टिकरण की है: पीएम मोदी
कांग्रेस ने EVM की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करके लोकतंत्र के खिलाफ लोगों को भड़काने की कोशिश की: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गोवा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव, दो धाराओं के बीच में हो रहा है। एक ओर NDA देश के नागरिकों की Aspiration के लिए Saturation अप्रोच पर काम करती है। वहीं, दूसरी ओर इंडी अलायंस अपने स्वार्थ और परिवारहित के लिए काम करती है। सैचुरेशन अप्रोच यानि बिना किसी भेदभाव, सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और सबका साथ-सबका विकास। गोवा तो इस सैचुरेशन अप्रोच का बेहतरीन मॉडल है। यहां पर टॉयलेट, बिजली, नल कनेक्शन और एलपीजी कवरेज 100 परसेंट है। यही तो सेकुलरिज्म और सच्चा सामाजिक न्याय है। उन्होंने कहा कि हमारी अप्रोच तुष्टिकरण की नहीं संतुष्टिकरण की है। कांग्रेस अपने खास वोट बैंक के तुष्टिकरण के खतरनाक खेल में जुटी है। यह SC/ST/OBC के हक में से एक हिस्सा अपने वोट-बैंक को धर्म के आधार पर देना चाहती है।

बीते 10 वर्षों में हुए कामों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ये तो सिर्फ ट्रेलर हैं, अभी तो हमें बहुत कुछ करना है। गोवा को और देश को बहुत आगे लेकर जाना है। क्योंकि मोदी दिन-रात देशवासियों के सपनों को जीता है और उनके सपने ही मोदी का संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने गारंटी दी है कि आने वाले सालों में गरीबों के 3 करोड़ नए पक्के घर बनेंगे। गोवा में जिन गरीब परिवारों को अभी तक घर नहीं मिले हैं, उनको भी मिलेंगे। इसके अलावा शहरों में जो मिडिल क्लास परिवार किराए पर रहते हैं, उनको भी घर बनाने के लिए मदद दी जाएगी। अभी तक हमने घर-घर सस्ते सिलेंडर का उज्ज्वला कनेक्शन पहुंचाया है। अब हम घर-घर पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने के लिए तेज गति से काम करेंगे। अभी तक हमने करोड़ों गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया है। अब हम गोवा समेत देशभर के हर परिवार में जो 70 साल के ऊपर के सीनियर सिटीजन हैं, उनको फ्री इलाज की सुविधा देंगे, ये मोदी की गारंटी है।

गोवा में फिशरमैन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये भाजपा सरकार ही है, जिसने फिशरीज सेक्टर के लिए अलग मंत्रालय बनाकर बजट दिया। हमने मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया। उनकी नावों को आधुनिक बनाने के लिए मदद दी। अब भाजपा ने घोषणा की है कि फिशरमेन साथियों के लिए बीमा कवरेज को बढ़ाया जाएगा। बीजेपी सरकार फिशरमेन भाई-बहनों के लिए प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग क्लस्टर भी बनाएगी। मछुआरों की आय बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक सी-वीड की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

पर्यटन विकास का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को देखना और समझना चाहती है। इसलिए इंडी गठबंधन के 10 साल में जितने विदेशी टूरिस्ट भारत आए थे, उससे करीब दो करोड़ ज्यादा विदेशी टूरिस्ट पिछले 10 साल में भारत आए हैं। इंडी अलायंस के 10 साल की तुलना में विदेशी टूरिस्ट्स से मिलने वाला फॉरेन एक्सचेंज भी दोगुने से अधिक हो गया है। इसमें बीजेपी सरकार की ई- टूरिस्ट वीजा की बड़ी भूमिका रही है। इन सबका फायदा गोवा के लोगों को भी हुआ है। ये भाजपा की ही सरकार है, जिसने कोरोना के समय में गोवा के लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी। उन्होंने कहा कि हम गोवा को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का भी एक बड़ा केंद्र बनाने में जुटे हैं। गोवा में G-20 की शानदार मीटिंग्स हुईं। हमारी सरकार गोवा के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत काम कर रही है। गोवा के दोनों एयरपोर्ट्स से यहां टूरिज्म को और ‘वेड्स इन इंडिया’ अभियान को बहुत बल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि गोवा तो फुटबॉल की धरती है। इसलिए गोवा के हर नौजवान की चाहत है कि भारत में ओलंपिक हो। मैं गोवा के खेल प्रेमियों को गारंटी देता हूं कि भारत में ओलंपिक होने का सपना एक दिन जरूर पूरा होगा। उन्होंने कहा कि गोवा को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने के प्रयासों के बीच कांग्रेस हर तरफ Negativity फैलाने में जुटी है। कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना और हमारे संविधान का अपमान कर रही है। इससे जुड़ा एक बड़ा खुलासा गोवा में कांग्रेस के ही कैंडिडेट ने भी किया है। ये वोट बैंक के लिए कांग्रेस की सोची-समझी साजिश है। ये अकेली घटना नहीं है। देश को बांटने वाली बात कर्नाटक के कांग्रेस सांसद ने भी कही है। कांग्रेस की यही सोच है, जिसके कारण 70 साल तक जम्मू कश्मीर में आर्टिकल-370 बना रहा। आपके एक वोट की ताकत ने आर्टिकल-370 को इतिहास बना दिया है। आज मनोहर पर्रिकर हमारे बीच होते तो वो कितने खुश होते।

कांग्रेस की पोल खोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे की विदेशी यात्राओं का राज खुल गया है। वहां से कांग्रेस के शहजादे एक एक्स-रे मशीन लाए हैं। इस एक्स-रे मशीन से कांग्रेस आपकी संपत्ति की जांच करके उसे अपने वोटबैंक को बांटना चाहती है। आज पूरी दुनिया भारत के टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, एविएशन और मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर में इन्वेस्ट करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस का प्लान आपकी संपत्ति पर 55 परसेंट टैक्स लगाने का है। मान लीजिए, यहां किसी फिशरमेन के पास दो बोट होगी, तो कांग्रेस उससे एक बोट छीनकर अपने वोटबैंक को दे देगी। इसलिए पूरे देश में आजकल एक नारा गूंज रहा है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि भाजपा ऐसे काम करती है, जिससे देशवासियों को खुशी मिले। लेकिन कांग्रेस ऐसे काम करती है, जिससे देशविरोधी ताकतों को खुशी होती है। आप देखिए, इन्होंने EVM को लेकर कितना झूठ बोला। इन्होंने भारत के लोकतंत्र के खिलाफ अविश्वास पैदा करने की कोशिश की। लोगों को भड़काने की कोशिश की। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि EVM सही है, भारत का लोकतंत्र सशक्त है। अपने झूठ के लिए कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi