प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को महाराष्ट्र के सोलापुर, सातारा और पुणे में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में अपनी पहली जनसभा में कहा कि इस चुनाव में देशवासी अगले 5 वर्ष के लिए विकास की गारंटी देने वालों को ही चुनेंगे, क्योंकि दूसरी ओर वे लोग हैं, जिन्होंने 2014 से पहले देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कुशासन के गर्त में धकेल दिया था। अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है। लेकिन उन्हें अंदाजा ही नहीं कि पहले दो चरणों के मतदान में ही इंडी अघाड़ी का डिब्बा गोल हो चुका है।
इंडी गठबंधन के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इंडी गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है। क्या आप इतना बड़ा देश किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं जिसका नाम तय ना हो, जिसका चेहरा ना मालूम हो? क्या इतना बड़ा देश आप उन्हें दे सकते हैं? ये नकली शिवसेना वाले कह रहे हैं कि उनकी पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए कई लोग हैं। उनके एक नेता का कहना है कि यदि हम एक साल में एक पीएम बनाएं तो क्या जाता है? अब ये लोग 5 साल, 5 पीएम का फॉर्मूला लेकर आए हैं।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन वाले बहुत बौखलाए हुए हैं इसलिए वे लगातार झूठ फैला रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे। मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर खुद बाबासाहब चाहें तो भी संविधान और आरक्षण खत्म को नहीं कर सकते। तो मोदी का तो सवाल ही नहीं उठता।”
महाराष्ट्र को सामाजिक न्याय की भूमि बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस धरती ने ज्योतिबा फुले, सावित्रि बाई फुले, बाबासाहब आंबेडकर के रूप में ऐसी महान संतानें दी हैं, जिन्होंने समाज के सबसे कमज़ोर वर्गों को ताकत दी, उन्हें प्रेरणा दी। देश ने कांग्रेस के 60 साल का शासन भी देखा है और मोदी के 10 साल का सेवाकाल भी। पिछले 10 वर्षों में सामाजिक न्याय के लिए जितना काम हुआ, उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 वर्षों के शासन में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के हक को रोकने का निरंतर प्रयास किया। उसके पीछे उनकी फिलॉसफी थी कि इन्हें ऐसे ही रहने दो और जब चाहो वोट लेते रहो। लेकिन मोदी का आपसे नाता दिल का है। इसलिए, 10 वर्षों में हमने सच्चे सामाजिक न्याय पर अभूतपूर्व बल दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस इतने वर्षों के राज में एससी, एसटी और ओबीसी परिवार ही सबसे खराब स्थिति में जीने के लिए मजबूर थे। जबकि बीजेपी सरकार ने इन परिवारों को ही अपनी प्राथमिकता बनाया। 10 वर्षों में गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं बनाई गईं, उनके सबसे बड़े लाभार्थी दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग ही हैं। मुफ्त राशन हो, मुफ्त इलाज हो, पक्के घर हो, शौचालय हो, बिजली, गैस, पानी, ये सबकुछ सबसे ज्यादा वंचित समाज को ही मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय का एक और तरीका आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण है। कांग्रेस ने बरसों तक गांवों और शहरों के बीच खाई बनाकर रखी थी, कुछ ही शहरों के विकास पर फोकस किया। एनडीए सरकार देश के हर कोने के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सातारा की अपनी दूसरी जनसभा में कहा कि आज भी विश्व में जब भी नौसेना की चर्चा होती है तो छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लिया जाता है लेकिन इतने सालों तक आजाद भारत के नौसेना के झंडे में अंग्रेजों का निशान था। एनडीए सरकार ने उस निशान को हटाया और उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतीक को स्थान दिया। मोदी ने तय किया कि इस झंडे की ताकत तब बढ़ेगी, जब हमारे नौसेना के झंडे में छत्रपति शिवाजी के प्रतीक को स्थान दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने पुणे में आयोजित तीसरी जनसभा के अपने संबोधन में युवाओं के लिए किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा, “आज का भारत अपने युवाओं के इनोवेशन, युवा टैलेंट और टेक्नोलॉजी पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है। स्टार्ट अप इंडिया का कमाल देखिए, सिर्फ 10 सालों में ही भारत के युवाओं ने सवा लाख से ज्यादा स्टार्ट अप्स बना दिए हैं। इसमें से अनेक यहां हमारे पुणे में हैं। हमने मैपिंग, स्पेस, डिफेंस जैसे हर सेक्टर को युवा इनोवेशन, आंत्रप्रन्योरशिप के लिए खोल दिया। देश में पहली बार ऐसी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू हुई है, जो इनोवेशन को बढ़ावा देती है। आज हमारा एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर है, FDI रिकॉर्ड स्तर पर है, रिकॉर्ड पेटेंट फाइल हो रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “बीजेपी का संकल्प-पत्र नई स्पीड और नई स्केल देने का रास्ता दिखाता है। 10 साल में भारत मोबाइल फोन इंपोर्टर से, दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बन गया। अब मेड इन इंडिया चिप से ही दुनिया की गाड़ी भी चलते देखेंगे। पुणे ऑटोमोबाइल हब है। अब हम भारत को इलेक्ट्रिक वेहिक्ल हब बनते देखेंगे। आज NDA सरकार, हर सेक्टर में भारत के युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अवसर दे रही है।”
सोलापुर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
सातारा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
पुणे का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
अपने कलंकित इतिहास के बाद भी काँग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है। pic.twitter.com/km5pNrVobt
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
कांग्रेस के 60 वर्षों के राज में देश में सबसे ज्यादा SC/ST/OBC परिवार ही सबसे खराब स्थिति में जीने के लिए मजबूर थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
मोदी ने इन परिवारों को ही अपनी प्राथमिकता बनाया: PM @narendramodi pic.twitter.com/lMolvFd5Cf
जब नीयत सही होती है, तो नतीजे भी सही मिलते हैं। pic.twitter.com/ijAhFs2aEq
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
कांग्रेस ने बरसों तक गांवों और शहरों में खाई बनाकर रखी, कुछ ही शहरों के विकास पर फोकस किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
NDA सरकार, देश के हर कोने के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/25CVLgI0YU
NDA सरकार ने अंग्रेज़ी निशान हटाकर, हमारी नौसेना के झंडे में अब छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतीक को स्थान दिया है। pic.twitter.com/6bPidHqqcR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
हमने OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया: PM @narendramodi pic.twitter.com/q8u9r6Bq4p
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी परेशानियों को भाग्य के नाम पर नहीं छोड़ा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
मोदी ने हर देशवासी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने का संकल्प लिया: PM @narendramodi pic.twitter.com/dtuvHG2IX0
बीजेपी का संकल्प... pic.twitter.com/qyjmMux7Y8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
2014 में सरकार बनाने के बाद हमने महंगाई पर भी नियंत्रण लगाया और भ्रष्टाचार पर भी कार्रवाई की: PM @narendramodi pic.twitter.com/wAy655Uz1z
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
बीजेपी-एनडीए सरकार, महाराष्ट्र को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस और अघाड़ी वालों का मॉडल क्या है? pic.twitter.com/OGUiH0GuE2
दुनिया आज कह रही है कि इंडस्ट्री 4.0 को भारत लीड करेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
लेकिन कांग्रेस भारत को लाइसेंस-कोटा राज की तरफ धकेलने में जुटी है। pic.twitter.com/xOxeVTpjOz
मोदी आज जो कुछ भी है, बाबा साहब आंबेडकर के बनाए संविधान की वजह से है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया, वहीं मोदी के लिए बाबा साहेब और उनका संविधान किसी ईश्वर से कम नहीं है: PM @narendramodi pic.twitter.com/Zm0ZmxFjeW
कांग्रेस शासन की एक और पहचान रही है- आतंकवादियों को खुली छूट। pic.twitter.com/3GL1ZwjCWj
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024
जब कांग्रेस और इंडी अघाड़ी के तुष्टिकरण के कारण आतंकवाद से देश में हाहाकार मचने लगा तो कांग्रेस ने एक गहरी साजिश रची थी: PM @narendramodi pic.twitter.com/hNR5AalCkS
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2024