कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों पर जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत और परिणामों पर टिकी: पलवल, हरियाणा में पीएम मोदी
हरियाणा में दलित, पिछड़ा और वंचित समाज कांग्रेस से सबसे ज्यादा नाराज: पलवल में पीएम मोदी
राम मंदिर से लेकर जम्मू-कश्मीर के विषय तक, कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा: पलवल, हरियाणा में पीएम मोदी
कांग्रेस, देशभक्तों की एकता तोड़ने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है: पलवल, हरियाणा में पीएम मोदी
370 की वापसी का रटंत लगाने वाले कांग्रेसी, कभी भी यह नहीं कहते कि पीओके वापस लाएंगे: पलवल, हरियाणा में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के पलवल में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में आए लोगों के जोश और उत्साह के बीच उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में चारों तरफ भाजपा की लहर है। हर जगह एक ही आवाज गूंज रही है- भरोसा दिल से...भाजपा फिर से!

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा का तो ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि दिल्ली में जिसकी सरकार रहती है, हरियाणा वहीं रहता है। आपने दिल्ली में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाई, अब हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाना यहां के लोगों ने तय कर लिया है।

पीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए गीता के संदेश का जिक्र किया और कहा कि हरियाणा ने हमें सिखाया है कि मेहनत से काम करो। लेकिन कांग्रेस का फॉर्मूला है- ना काम करो औऱ ना दूसरों को काम करने दो। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक सीमित रहती है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत और परिणामों पर टिकी है’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि हरियाणा वाले उन्हें थाली में परोसकर सत्ता दे देंगे। लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह वो हरियाणा में भी धड़ाम से गिरने वाली है। उन्होंने कहा, ‘हरियाणा के लोग, कांग्रेस को यहां सरकार से 100 कदम दूर रखेंगे’।

हरियाणा कांग्रेस की कलह की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि इसे यहां के लोग देख रहे हैं और कांग्रेस से सबसे ज्यादा नाराजगी दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है। राज्य में दलित समाज ने भी ठान लिया है कि बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने का मोहरा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा। देशवासियों की समस्याओं का समाधान करने के बदले उन्होंने अपने परिवार को स्थापित करने में पूरी शक्ति लगा दी।

कांग्रेस को देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसने दो-दो बार डॉ. अम्बेडकर को चुनाव हरवाया। इन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल की उनकी तस्वीर तक नहीं लगने दी। दलित हिंसा की सबसे ज्यादा घटनाएं कांग्रेस के राज में ही हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने आरक्षण खत्म करने का प्लान बना लिया है और उनके लिए हरियाणा इसका टेस्ट स्टेट होने वाला है, लेकिन जब तक बीजेपी है, जब तक मोदी है...एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को संविधान से मिले आरक्षण का हक कोई नहीं छीन सकता’।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,‘ आज मैं पूरे देश और हरियाणा के सामने एक सवाल रख रहा हूं। आखिर ऐसा क्या है कि कांग्रेस इतना कुछ गलत करने पर भी सरकार बनाने के सपने देखती है? दरअसल, कांग्रेस को लगता है कि भाजपा के समर्थकों, देशभक्त लोगों को भ्रमित करना, उनको तोड़ना बहुत आसान है। कांग्रेस को लगता है कि देश के लोगों में एकता की भावना जितनी प्रबल होगी, कांग्रेस का जीतना उतना ही असंभव होगा। लेकिन हमें कांग्रेस की इस सोच और साजिश को सफल नहीं होने देना है’।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ और सिर्फ एक ही एजेंडा है, वोट के लिए तुष्टिकरण, ज्यादा से ज्यादा तुष्टिकरण। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वो दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे। कर्नाटक में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी इन्होंने दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छीन लिया। दलितों-पिछड़ों का आरक्षण धर्म के आधार पर अपने वोटबैंक में बांट दिया। कांग्रेस ऐसे ही काम हरियाणा में भी करना चाहती है।

370 का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग जोर-जोर से कहते हैं कि 370 वापस लाएंगे। लेकिन कांग्रेस ने एक बार भी कभी ये नहीं कहा कि PoK वापस लाएंगे। कांग्रेस ने देश का मुकुट तोड़ दिया, इतना बड़ा हिस्सा गंवा दिया, ये उस PoK को वापस लाने की बात नहीं करते। लेकिन ये लोग 370 वापस लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘370 की वापसी के मुद्दे पर कांग्रेस को पाकिस्तान की सरकार ने भरपूर समर्थन दिया है। अब आप ही बताइए...जो एजेंडा पाकिस्तान को पसंद है, वो कट्टर देशभक्त हरियाणा को पसंद आ सकता है क्या? जो कांग्रेस पाकिस्तान को खुश करती है, वो हरियाणा को खुश रख सकती है क्या’?

कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए पीएम ने इसे दलालों और दामादों की पार्टी बताया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के राज में यहां जमीन की दलाली करने वाले और दामाद जी, ये दो ही लोग फले-फूले। जबकि किसान के नसीब में क्या आया? किसान को सिर्फ 2 रुपए का मुआवाजा मिला। हुड्डा जी की सरकार, 2 रुपए के मुआवजे वाली सरकार थी। जबकि भाजपा सरकार कई फसलों पर एमएसपी के साथ ही हजारों रुपए का मुआवजा किसानों को दे रही है। इससे हरियाणा के किसानों की बड़ी मदद हुई है’।

प्रधानमंत्री ने हरियाणा के देशभक्त मतदाताओं से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह करते हुए कहा कि यह चुनाव नया इतिहास बनाने का है। ये चुनाव हरियाणा को विकास की नई बुलंदी देने का है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में आपका ये बेटा बैठा है। आप यहां तीसरी बार रिकॉर्ड वोटों से फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाइए। हरियाणा के तेज विकास की गारंटी, ये मोदी की गारंटी है’।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi