प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के पलामू और लोहरदगा में दो जनसभाओं को संबोधित किया। पलामू की रैली में उन्होंने लोगों को एक-एक वोट का महत्व समझाते हुए कहा कि 2014 में आपके वोट ने कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था। इसके बाद बीजेपी एनडीए की सरकार बनी थी। और आज हर सेक्टर में नतीजे सामने हैं। भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। उन्होंने अपनी सरकार की बड़ी सफलताओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘अयोध्या में 500 साल बाद भव्य राम मंदिर बना है, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 की दीवार हमेशा के लिए हट गई है। देश में नक्सलवाद हो या आतंकवाद, अब अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है’।
पीएम मोदी ने भारत की जमीन पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर उसे जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हम पाकिस्तान को लव लेटर भेजते थे, अमन की आस लगाते थे, लेकिन पाकिस्तान जवाब में फिर आतंकी भेजता था। बम-गोले लेकर वो देश में फिर दहशत फैलाते थे। लेकिन सरकार बदली तो कड़े फैसले लिए गए, आज नया भारत डोजियर नहीं देता, घर में घुसकर मारता है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के तमाचे ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने कहा, ‘एक वो स्थिति थी, जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की बुजदिल सरकार दुनियाभर में जाकर रोती थी। एक ये स्थिति है, कि पाकिस्तान अब दुनिया भर में रो रहा है। लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है, मोदी की सरकार ही चाहता है’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे सीएम और पीएम के रूप में देशसेवा करते हुए, लगभग 25 साल हो चुके हैं। लेकिन वे आज भी पद-प्रतिष्ठा, सुख-सुविधा इन सब से दूर हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी, मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है। JMM-कांग्रेस के नेताओ ने भ्रष्ट्राचार से अपार धन-संपदा खड़ी की है। संपत्ति हो, राजनीति हो, सब कुछ ये अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं। ये उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर जायेंगे। मेरे वारिस तो आप सभी हैं और मैं विरासत में आपको विकसित भारत दूंगा’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे गरीबी का जीवन जीकर आए हैं, इसलिए, 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, उनके जीवन के अनुभव ही हैं। उन्होंने कहा कि वे जब लाभार्थियों से मिलता हूं, तो खुशी के मारे आंसू आ ही जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो’।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे, मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं। कहते हैं मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं। ये निराश-हताश लोग अब इतने कुंठित हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘वो तो गर्व से कहते हैं कि उनके घर में कई प्रधानमंत्री थे। खुद चांदी के चमम्च से खाते रहे, गरीब की, दलित-आदिवासी की झोपड़ी में फोटो खिंचवाते रहे, लेकिन गरीब के लिए कुछ नहीं किया। मोदी के 10 साल के सेवाकाल में 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं। इसलिए वो आज भाजपा को आशीर्वाद दे रहे हैं’।
पलामू के विकास का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने पलामू को भी तो अपने हाल पर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बैठे इनके नेताओं को नक्शा दिखाकर पूछ लीजिए की पलामू कहां है...तो पता ही नहीं होगा। ऐसे ही जिलों में देश के सबसे ज्यादा दलित पिछड़े-आदिवासी रहते हैं। लेकिन इसकी उन्हें परवाह ही नहीं थी। ऊपर से पिछड़ा जिला कहकर पलामू को अपमानित किया जाता था’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पलामू में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के शुरु होने से पहले और अब में जमीन-आसमान का फर्क आ गया है। उन्होंने कहा, ‘आज मैं पलामू को बधाई देने के साथ ही आपको सतर्क करने भी आया हूं। मोदी यहां रोजगार बढ़ाना चाहता है, मोदी आपके जीवन में खुशहाली लाना चाहता है, लेकिन कांग्रेस वालों की नजर आपकी जमीन-जायदाद पर पड़ गई है। कांग्रेस आपकी जमीन-जायदाद की जांच करना चाहती है। आपकी संपत्ति का एक हिस्सा ये अपने खास वोटबैंक को देना चाहते हैं। ये आपकी कमाई का, आपकी फसल का, आपके वन-धन का हिस्सा भी हड़प लेना चाहते हैं’।
लोहरदगा में पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जीवन ने उन्हें हर चुनौती से जीतना सिखाया है। उन्होंने कहा, ‘आप देखते हैं, मैं गरीबों के लिए, आदिवासियों के लिए काम करता हूं तो मुझे कितनी ही गालियां पड़ती हैं, लेकिन मैं सिर्फ आपकी सेवा में जुटा रहता हूं’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में गरीब की चिंता, आपका ये गरीब का बेटा मोदी ही कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के राज में राशन सड़ता रहता था, आदिवासी क्षेत्रों में बच्चे भूख से मरते रहते थे और कांग्रेस अनाज गोदामों पर ताला लगाकर बैठ जाती थी। आप मोदी को लेकर आए। मोदी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए, आज देश में मुफ्त राशन की योजना चल रही है। धरती इधर की उधर हो जाए..आपको मुफ्त राशन मिलने से कोई रोक नहीं सकता। क्योंकि ये मोदी की गारंटी है’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां सरकारें भ्रष्ट हों, वहां बजट कितना भी हो, विकास संभव नहीं है। झारखंड इसी स्थिति से गुज़र रहा है। यहां ऐसा कोई पेपर नहीं, जो लीक नहीं होता है। मोदी ने इसके विरुद्ध भी हाल में एक कड़ा कानून बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों के ढेर गिनते-गिनते मशीनें थक गईं। ये सबने देखा है। एक मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में जेल में बंद है। जिसने झारखंड को लूटा, उस पर कानून के तहत कार्रवाई हो रही है’। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी कहता है कि भ्रष्टाचार हटाओ, जबकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको गारंटी देता हूं- आने वाले 5 साल में ऐसे सभी भ्रष्टाचारियों पर और तेजी से एक्शन होगा’।
पलामू का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
लोहरदगा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आज पाकिस्तान के नेता, कांग्रेस के शहज़ादे को पीएम बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2024
लेकिन मज़बूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है... पूरा हिन्दुस्तान कह रहा है मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार... मजबूत सरकार के लिए मोदी सरकार: PM @narendramodi
JMM-कांग्रेस के नेताओ ने भ्रष्ट्राचार से अपार धन संपदा खड़ी की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2024
संपत्ति हो, राजनीति हो, सब कुछ ये अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं।
ये उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर जायेंगे: PM @narendramodi
मैं तो गरीबी का जीवन जीकर आया हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2024
इसलिए, 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, मेरे जीवन के अनुभव ही हैं।
जब आज लाभार्थियों से मिलता हूं, तो ख़ुशी के मारे आंसू आ ही जाते हैं।
ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो: PM…
JMM-कांग्रेस के नेताओ ने भ्रष्टाचार से अपार धन संपदा खड़ी की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2024
संपत्ति हो, राजनीति हो, सब कुछ ये अपने-अपने बच्चों के लिए अर्जित कर रहे हैं।
ये उनके लिए विरासत में ढेर सारी काली कमाई छोड़ कर जायेंगे: PM @narendramodi
मोदी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए... आज देश में मुफ्त राशन की योजना चल रही है: PM @narendramodi pic.twitter.com/ugFEdbKnoL
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2024
जहां सरकारें भ्रष्ट हों, वहां बजट कितना भी हो, विकास संभव नहीं है। pic.twitter.com/Q9Y9vNpPXs
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2024
मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ, इंडी गठबंधन वाले कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। pic.twitter.com/zO2XCofAwV
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2024