वंचितों और आदिवासियों की सेवा, मेरे लिए परिवार के सदस्य की सेवा के समान है: नंदुरबार में पीएम मोदी
प्रभु श्रीराम भारत के अस्तित्व के आधार और भविष्य के प्रेरणा पुंज हैं: नंदुरबार में पीएम मोदी
कांग्रेस पार्टी देश से हिंदू आस्था को मिटाने का षड्यंत्र कर रही है: नंदुरबार में पीएम मोदी

लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित करने की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में चुनावी सभा को संवोधित किया। अपने संबोधन में अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देने के साथ उन्होंने कहा कि आज जो आशीर्वाद मिलता है, वो भी अक्षय हो जाता है। इसलिए आज इतनी विशाल संख्या में सभी का मिल रहा आशीर्वाद यह पक्का कर रहा है कि फिर एक बार, मोदी सरकार! अपने कार्यकाल के दौरान देश के गरीबों और वंचितों के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘वंचितों, आदिवासियों की सेवा, मेरे लिए परिवार के सदस्य की सेवा जैसा ही है। नंदुरबार से अपने लगाव के बारे में कहा कि चौधरी चायवाले की कड़क चाय आज भी मुझे याद है। उन्होंने कहा कि चाय का रिश्ता और आपके प्यार का कर्ज मोदी कभी भूल नहीं सकता है। देश में एससी, एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीनने को लेकर चल रही राजनीतिक साजिश पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक मोदी जिंदा है उनके आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता, क्योंकि वंचितों का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है।

नंदुरबार में गरीबों की पहले की कठिनाइयों और मोदी सरकार की योजनाओं से मिले लाभ की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि पहले की सरकार में यहां के लोगों की तकलीफों के बारे में तो पता है, लेकिन उनका समाधान करने का कोई प्रयास नहीं किया। यहां के आदिवासी भाई-बहन काफी ऊंचाई पर रहते हैं और उन्हें पानी लाने के लिए उतरकर नीचे आना पड़ता था! इनके जीवन में मुश्किलों का पहाड़ था। आदिवासी परिवारों के पास पक्का घर नहीं था। आजादी के 60 साल बाद भी इनके गांवों में बिजली तक नहीं पहुंच पाई थी। लेकिन जबसे केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है हर गरीब को घर, हर घर में पानी, हर गांव में बिजली पहुंची है! क्योंकि यही तो मोदी ने संकल्प ले रखा है। पीएम ने कहा कि नंदुरबार के करीब सवा लाख गरीबों को पीएम-आवास मिला है। NDA सरकार ने महाराष्ट्र के 20 हजार से अधिक गांवों में हर घर जल पहुंचाया है। इसमें नंदुरबार के 111 गांव भी शामिल हैं। लेकिन इतना होने के बाद भी अभी तो यह ट्रेलर है, क्योंकि मोदी को अभी तो बहुत कुछ करना है।

पूरे देश के आदिवासियों से साथ कांग्रेस की उपेक्षा पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की। सालों से आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है। लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया। ये तो बीजेपी है जिसने सिकल सेल एनीमिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया है। आज नंदुरबार के 12 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भलीभांति जानती है कि वो विकास में मोदी का मुक़ाबला नहीं कर सकती, इसलिए झूठ फैलाकर वोट लेना चाहती है। वह कभी आरक्षण को लेकर झूठ बोलती है तो कभी संविधान को लेकर। कांग्रेस ने अपने पूरे इकोसिस्टम को अफवाह फैलाने में लगा रखा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर कांग्रेस का हाल ‘चोर मचाए शोर’ वाला है। धर्म के आधार पर आरक्षण बाबासाहेब के संविधान की भावना के खिलाफ है। लेकिन कांग्रेस ने दलित, पिछड़े और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को देना ही अपना एजेंडा बना लिया है। उसने कर्नाटक में तो धर्म के आधार पर मुसलमानों को OBC कोटे का आरक्षण दे भी दिया। अब उसकी मंशा इसे पूरे देश में लागू करने की है। SC, ST और OBC का आरक्षण खत्म करने के लिए महाअघाढ़ी, महाभक्षण का महाअभियान चला रही है। वहीं मोदी SC, ST, OBC के आरक्षण को बचाने के लिए महाआरक्षण का महायज्ञ कर रहा है।

आदिवासियों के सम्मान देने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हम तो माता शबरी की पूजा करने वाले लोग हैं। कांग्रेस ने तो कभी भी आदिवासियों को समाज मे सम्मान तक नहीं मिलने दिया। आजादी की लड़ाई से लेकर देश के विकास में आदिवासियों के योगदान को कभी श्रेय नहीं दिया। आजादी की लड़ाई का पूरा श्रेय कांग्रेस केवल एक परिवार को ही देती रही है। ये तो भाजपा ही है, जो देशभर में आदिवासी समाज के शहीदों और क्रांतिकारियों की याद में म्यूजियम बनवा रही है। बीजेपी ने एक आदिवासी की बेटी द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाया, जबकि उन्हें चुनाव में हराने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। कांग्रेस के शहजादे ने अभी 2-3 दिन पहले ही अमेरिका में रह रहे अपने गुरू के सानिध्य में देश के लोगों के खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी की है। अपने देश के जिन लोगों का रंग भगवान कृष्ण जैसा होता है, कांग्रेस उन्हें अफ्रीकन मानती है। इसलिए तो द्रौपदी मुर्मु जी का राष्ट्रपति बनना उने रास नहीं आया। इतना ही नहीं कांग्रेस का एजेंडा कितना खतरनाक है इसका खुलासा भी शहजादे के गुरु ने ही कर दिया है। सैम पित्रोदा का कहना है कि राममंदिर का निर्माण और रामनवमी उत्सव, ये Idea of India के खिलाफ है...भारत के विचार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मेरे मंदिर जाने को भी कांग्रेस भारत-विरोधी बता रही है। ये लोग राम के देश में ही राममंदिर को देशविरोधी बता रहे हैं।

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों का अहंकार इतना सिर चढ़कर बोल रहा है कि गरीब इनके लिए कोई मायने ही नहीं रखते। गरीब को दुत्कार और तरसा कर रखना ही इनकी फितरत रही है। इतना ही नहीं ये लोग गरीबों के बारे में सोचने और कुछ करने वालों को भी देखना पसंद नहीं करते हैं। नकली शिवसेना वालों ने फिर जता दिया है कि गरीबों से उन्हे कितनी नफरत है। ये मुझे इसलिए जिंदा गाड़ने की धमकी देते हैं, क्योंकि मैं उनका समर्थन करता हूं। कांग्रेस कहती है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। ये लोग मुझे गाली देने में भी तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं। तभी तो कहते हैं मोदी की कब्र खुदेगी...मोदी को जिंदा गाड़ देंगे। पीएम ने कहा कि ये लोग जनता का साथ और विश्वास खो चुके हैं। इनकी अपनी सियासी जमीन पूरी तरह खिसक चुकी है। लेकिन ये भूल रहे हैं कि भारत की 140 करोड़ जनता मेरी रक्षक है, ये लोग कितनी ही कोशिशें कर लें मुझे जिंदा नहीं गाड़ पाएंगे।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi