प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र के इस पर्व का अलग ही उत्साह दिखता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है, पहले चरण में TMC-कॉंग्रेस जैसे जो दल पस्त हो गए थे, अब आज दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे। इसलिए मालदा में भी हर तरफ यही गूंज है- फिर एक बार, मोदी सरकार’!
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था, जब बंगाल, पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था। लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC के शासन ने बंगाल का विकास रोक दिया। TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती है- हजारों करोड़ के स्कैम। घोटाले TMC करती है, भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता है। ऐसा कोई काम नहीं, जो बंगाल में बिना कट कमीशन के होता हो। यहाँ तक कि इन्होंने किसानों तक को नहीं छोड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा कि TMC ने यहां युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ किया है। इन्होंने इतना बड़ा शिक्षा घोटाला किया। 26 हजार परिवारों की रोजी-रोटी ठप्प हो गई। जबकि बीजेपी सरकार है जो केंद्र सरकार में पूरी पारदर्शिता से युवाओं को नौकरी दे रही है। हमने मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया अभियान, कौशल विकास अभियान से युवाओं का सामर्थ्य और बढ़ाने के लिए काम किया है। बीजेपी सरकार की नीतियों से देश में नए-नए सेक्टर्स बन रहे हैं, जहां युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल रहे हैं। लेकिन बंगाल में TMC ने युवाओं के विकास के सारे दरवाजे बंद कर रखे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं अपने बंगाल को ऐसे ही पिछड़ते हुए नहीं देख सकता। TMC जैसी भ्रष्ट पार्टी के बावजूद, केंद्र की बीजेपी सरकार, बंगाल के विकास के लिए पूरी शक्ति से काम कर रही है’।
विकास और भ्रष्टाचार को लेकर TMC को घेरते हुए उन्होंने कहा कि TMC लोगों को लूटने का कोई मौका छोड़ती नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूँ, वो TMC के नेता, मंत्री, तोलाबाज़ मिलकर खा जाते हैं। जो योजनाएँ मैं सीधे लागू करने की कोशिश करता हूँ, उसे भी TMC सरकार रोक देती है। TMC को आपकी चिंता से, आपकी परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है। मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है। जब बीजेपी सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो TMC ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अमानवीय अत्याचार हुये, और TMC सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचाती रही’।
पीएम ने कहा कि उनकी सरकार बहनों-बेटियों के लिए हर स्तर पर नए अवसर बना रही है, उन्हें सशक्त कर रही है। TMC और काँग्रेस यहां आपस में झगड़े का दिखावा जरूर करती हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि दोनों के विचार और आचार-व्यवहार एक ही जैसा है। TMC और कांग्रेस को जोड़े रखने का सबसे बड़ा चुंबक है- तुष्टिकरण। तुष्टिकरण के लिए ये दोनों पार्टियां कुछ भी कर सकती हैं।
उन्होंने इंडी गठबंधन के इरादे से लोगों को आगाह करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन वाले महिलाओं, आदिवासियों और गरीबों के खिलाफ एक खतरनाक कानून लेकर आना चाहते हैं। इस कानून में महिलाओं का मंगलसूत्र, आदिवासी महिलाओं के गहने, हर किसी की प्रॉपर्टी की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘इसके लिए कांग्रेस के शहजादे, विदेश से कोई एक्स-रे मशीन लाए हैं। वो पूरे देश में सबका एक्स-रे कर देंगे। कांग्रेस का इरादा है कि जिसके पास जितना पैसा, सोना-चांदी होगा, जमीन होगी, सब पर कब्जा कर लिया जाएगा। और फिर उसका एक हिस्सा ये लोग अपने वोट बैंक को दे देंगे। ये कांग्रेस ने घोषणा की है लेकिन टीएमसी वाले उसके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलते हैं। कांग्रेस के इस फॉर्मूले को जानने के बाद पूरा देश कह रहा है-कांग्रेस की लूट- जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी’।
SC, ST और OBC आरक्षण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसपर बड़ा डाका डालने जा रही है। उन्होंने कहा, ‘संविधान में जो हक SC, ST, OBC के लिए सुरक्षित है, उसे ये लोग धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस अब कर्नाटक का मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहती है’।
पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
पहले लेफ्ट और फिर TMC के शासन ने बंगाल का विकास रोक दिया। pic.twitter.com/nGFWsWcgUc
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2024
मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूँ, वो TMC के नेता, मंत्री, तोलाबाज़ मिलकर खा जाते हैं: PM @narendramodi pic.twitter.com/lzYYFNMe8j
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2024
मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है। pic.twitter.com/pCD9D1l4EP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2024
TMC और कांग्रेस को जोड़े रखने का सबसे बड़ा चुंबक है- तुष्टिकरण। pic.twitter.com/MUOdof42O5
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2024
TMC और काँग्रेस में तुष्टिकरण का कॉम्पटिशन चल रहा है। pic.twitter.com/SCFCKOU3xR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 26, 2024