प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तेलंगाना के हैदराबाद और महबूबनगर में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस और उसकी जैसी सोच रखने वाली पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती हैं। वोट बैंक ना नाराज हो जाए, इस डर से कांग्रेस हो या BRS कोई भी हैदराबाद मुक्ति दिवस नही मनाना चाहती है। लेकिन अब बीजेपी ने हैदराबाद और तेलंगाना को इन पार्टियों के खौफ से मुक्ति दिलाने की ठान ली है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 चरण के मतदान से ही 4 जून के नतीजे बिल्कुल स्पष्ट हो चुके हैं। 4 जून को देश और 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा। इसके साथ ही CAA कानून, यूनिफॉर्म सिविल कोड और भारत का विरोध करने वाले हारेंगे। भारत डिजिटल पावर, फिनटेक पावर, स्टार्ट-अप पावर, स्पेस पावर के साथ ही दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। ये मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड है। दूसरी ओर कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड लूट, Appeasement, Dynasty First और आतंकवादियों पर नरमी का रहा है।
कांग्रेस के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इस बार भी कांग्रेस के घोषणा-पत्र में मिडिल क्लास के लिए जरा-सा भी विचार नहीं किया गया है। लेकिन ये लोग मिडिल क्लास की कमाई का एक्स-रे करके, उसे अपने वोटबैंक में बांटने की घोषणा डंके की चोट पर जरूर कर रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस हमेशा से एंटी मिडिल क्लास पार्टी रही है। जब ये सरकार में थे, तो इनके एक नेता कहते थे कि मिडिल क्लास केयरलेस है। वो कहते थे कि जो आइसक्रीम पर पैसा खर्च करते हैं, वो महंगाई की शिकायत क्यों करते हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नस-नस में रेसिज्म का जहर भरा है। शहजादे के उस्ताद अपने ही देश के लोगों को चीन और अफ्रीका के बता रहे हैं। कांग्रेस देश को टुकड़ों में तोड़ने वाली मानसिकता के साथ बोल रही है। इसलिए आपको कांग्रेस और इंडी अलायंस से बहुत ही सतर्क रहना है।
भारत की हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति का महत्ता बताते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को ट्यूशन पढ़ाने वाले इसको नहीं मानते। वो कहते हैं कि राम मंदिर और राम नवमी मनाना गलत है। वो कहते हैं कि भगवान राम की पूजा Idea of India के खिलाफ है। भारत को हमेशा विदेशी चश्मे से देखने वाली कांग्रेस को Idea of India का अंदाजा ही नहीं है। दरअसल, Idea of India तो सत्यमेव जयते, अहिंसा परमो धर्मः, वसुधैव कुटुम्बकम्, सर्वपंथ समभाव, बुद्धम् शरणम् गच्छामि, जन सेवा ही प्रभु सेवा, नारी तू नारायणी, मिच्छामी दुक्कड़म का प्रतिबिंब है। ये केवल मान्यताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि ये भारत की पहचान और बुलंद आवाज है।
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसकी तो केवल एक ही रणनीति रही है- हिंदुओं को बांटो और अपने वोट बैंक को खुश करो। शहजादे के करीबी और चारा घोटाले के दोषी नेता ने साफ कहा है कि मुसलमानों को रिजर्वेशन देना चाहिए। ये लोग BC कोटा के रिजर्वेशन पर डाका डालना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जब से कांग्रेस सरकार बनी है, तबसे RR टैक्स की भी बहुत चर्चा है। एक R तेलंगाना और एक R दिल्ली का, इन्होंने मिलकर तेलंगाना को ATM बना दिया है। मैंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन RR टैक्स पर यहां के मुख्यमंत्री खुद सफाई दे रहे हैं। यहां हैदराबाद में तो आपको ट्रिपल R टैक्स का बोझ उठाना पड़ता है। यहां एक R, रजाकार का भी है। ये ओल्ड हैदराबाद में नजर आता है।
तेलंगाना के तेज विकास की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि तेलंगाना को पहला एम्स, 4 वंदेभारत ट्रेन, सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, NTPC का बड़ा बिजली कारखाना बीजेपी की ही देन है। टर्मरिक बोर्ड बनाना हो या तेलंगाना में बंद पड़ी फर्टिलाइजर की फैक्ट्री को चालू करना, ये सारे काम बीजेपी की सरकार ने किए हैं। हमारी सरकार तेलंगाना को Global Capabilities के बड़े सेंटर के रूप में भी विकसित कर रही है। यहां Aviation Hub भी बन रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान का लाभ भी तेलंगाना को मिलने जा रहा है। डिफेंस से लेकर बायो-टेक्नोलॉजी, ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और AI तक, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में तेलंगाना के लिए आने वाले 5 साल तेज विकास के होंगे।
बीजेपी सरकार के सबका साथ-सबका विकास के मंत्र का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ये हमारी सरकार है जिसने ट्रिपल तलाक के बहाने मुस्लिम बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रोका है। इससे मुस्लिम समाज की बेटियों को बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि 10 साल में बहनों को पहली बार टॉयलेट, गैस, पानी जैसी सुविधाएं मिली हैं। ये बीजेपी की सरकार है जिसने स्कूलों में बेटियों के लिए अलग से लाखों शौचालय बनवाए। पहली बार उनको भी पक्का घर, मुफ्त राशन मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है। इसलिए वो भी आज कह रही हैं- फिर एक बार...मोदी सरकार!
इससे पहले महबूबनगर की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने दशकों तक जनता से सिर्फ झूठे वादे किए। लेकिन अब देश मोदी की गारंटी देख रहा है। मोदी की गारंटी मतलब- विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा, विश्व में भारत का सम्मान, नारी सशक्तिकरण, 3 करोड़ नए घर और 70 वर्ष से अधिक आयु के हर बुजुर्ग को मुफ्त इलाज की गारंटी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने तेलंगाना के लिए लाखों करोड़ रुपये भेजे हैं। इस पैसे पर करप्शन का ATM लगाकर पहले BRS ने अपनी जेब भरी और अब कांग्रेस तेलंगाना को लूट रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि कांग्रेस के शहजादे चुनाव से पहले ‘मोहब्बत की दुकान’ लेकर निकले थे। लेकिन, चुनाव आते ही ‘मोहब्बत की दुकान’ का बोर्ड उतर गया है। अब ये समाज में जहर घोलने में जुट गए हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग को कंधा देने वाले देश के टुकड़े करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में जुटी है। कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण देने से पीछे नहीं हट रही है। क्योंकि, यही कांग्रेस का असली एजेंडा है। कांग्रेस को न हिंदुओं की परवाह है, न हमारे देश की परवाह है। कांग्रेस पार्टी मानसिकता से ही हिन्दू विरोधी है। जब BC कम्युनिटी के आरक्षण की बात आई तो कांग्रेस ने उसका पूरा विरोध किया था और अब कांग्रेस SC, ST, BC के रिजर्वेशन को रिलीजन के आधार पर मुस्लिमों को देने में जुटी है। इसलिए आपको मेरी एक बात याद रखनी है कि वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है।
महबूबनगरपूरा का भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
हैदराबाद का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
मोदी की गारंटी मतलब... pic.twitter.com/GCsuwmw0T6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2024
Congress aims to commit as much corruption in a few months as BRS looted in years. pic.twitter.com/YwrT8G7kbj
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2024
If Congress has given anything, it is betrayal, and more betrayal! pic.twitter.com/dU9sWHrBY8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2024
This is the real agenda of the Congress: PM @narendramodi pic.twitter.com/grMUsSrfS6
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2024
The country will win on 4th June.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2024
The resolve of 140 crore Indians will win on 4th June. pic.twitter.com/hw9pBAZh9l
Today, India is a digital power.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2024
Today, India is a fintech power.
Today, India is a startup power.
Today, India is the 5th largest economy.
Today, India is a space power. pic.twitter.com/JOfsEqtOe3
Congress' track record is of loot, appeasement, dynasty first... Congress' track record is of leniency on terrorists. pic.twitter.com/kaMKr5LFk8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2024
Congress is anti-middle class. pic.twitter.com/pTySGHWoaA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2024
Racism runs deep in the Congress. pic.twitter.com/ju3Ek4U9ai
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2024
The central government has decided that Hyderabad Liberation Day will be celebrated every year on September 17th. pic.twitter.com/EWNEz0hQgp
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 10, 2024