Quoteढेर सारे वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस; बीआरएस की फोटोकॉपी बन गई है: महबूबनगर में पीएम मोदी
Quoteकांग्रेस और उसके जैसे दलों ने दशकों तक जनता को सिर्फ झूठे वादे किए: महबूबनगर में पीएम मोदी
Quoteयहां की सिंचाई परियोजनाओं को राज्य सरकार आगे नहीं बढ़ने दे रही: महबूबनगर में पीएम मोदी
Quote4 जून को देश और 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा: हैदराबाद में पीएम मोदी
Quoteकेंद्र सरकार ने तय किया है कि हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा: हैदराबाद में पीएम मोदी
Quoteतुष्टिकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। यहां हैदराबाद में भी AIMIM को इसीलिए छूट दी गई है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तेलंगाना के हैदराबाद और महबूबनगर में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस और उसकी जैसी सोच रखने वाली पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती हैं। वोट बैंक ना नाराज हो जाए, इस डर से कांग्रेस हो या BRS कोई भी हैदराबाद मुक्ति दिवस नही मनाना चाहती है। लेकिन अब बीजेपी ने हैदराबाद और तेलंगाना को इन पार्टियों के खौफ से मुक्ति दिलाने की ठान ली है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 चरण के मतदान से ही 4 जून के नतीजे बिल्कुल स्पष्ट हो चुके हैं। 4 जून को देश और 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा। इसके साथ ही CAA कानून, यूनिफॉर्म सिविल कोड और भारत का विरोध करने वाले हारेंगे। भारत डिजिटल पावर, फिनटेक पावर, स्टार्ट-अप पावर, स्पेस पावर के साथ ही दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। ये मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड है। दूसरी ओर कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड लूट, Appeasement, Dynasty First और आतंकवादियों पर नरमी का रहा है।

|

कांग्रेस के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इस बार भी कांग्रेस के घोषणा-पत्र में मिडिल क्लास के लिए जरा-सा भी विचार नहीं किया गया है। लेकिन ये लोग मिडिल क्लास की कमाई का एक्स-रे करके, उसे अपने वोटबैंक में बांटने की घोषणा डंके की चोट पर जरूर कर रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस हमेशा से एंटी मिडिल क्लास पार्टी रही है। जब ये सरकार में थे, तो इनके एक नेता कहते थे कि मिडिल क्लास केयरलेस है। वो कहते थे कि जो आइसक्रीम पर पैसा खर्च करते हैं, वो महंगाई की शिकायत क्यों करते हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नस-नस में रेसिज्म का जहर भरा है। शहजादे के उस्ताद अपने ही देश के लोगों को चीन और अफ्रीका के बता रहे हैं। कांग्रेस देश को टुकड़ों में तोड़ने वाली मानसिकता के साथ बोल रही है। इसलिए आपको कांग्रेस और इंडी अलायंस से बहुत ही सतर्क रहना है।

|

भारत की हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति का महत्ता बताते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को ट्यूशन पढ़ाने वाले इसको नहीं मानते। वो कहते हैं कि राम मंदिर और राम नवमी मनाना गलत है। वो कहते हैं कि भगवान राम की पूजा Idea of India के खिलाफ है। भारत को हमेशा विदेशी चश्मे से देखने वाली कांग्रेस को Idea of India का अंदाजा ही नहीं है। दरअसल, Idea of India तो सत्यमेव जयते, अहिंसा परमो धर्मः, वसुधैव कुटुम्बकम्, सर्वपंथ समभाव, बुद्धम् शरणम् गच्छामि, जन सेवा ही प्रभु सेवा, नारी तू नारायणी, मिच्छामी दुक्कड़म का प्रतिबिंब है। ये केवल मान्यताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि ये भारत की पहचान और बुलंद आवाज है।

|

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसकी तो केवल एक ही रणनीति रही है- हिंदुओं को बांटो और अपने वोट बैंक को खुश करो। शहजादे के करीबी और चारा घोटाले के दोषी नेता ने साफ कहा है कि मुसलमानों को रिजर्वेशन देना चाहिए। ये लोग BC कोटा के रिजर्वेशन पर डाका डालना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जब से कांग्रेस सरकार बनी है, तबसे RR टैक्स की भी बहुत चर्चा है। एक R तेलंगाना और एक R दिल्ली का, इन्होंने मिलकर तेलंगाना को ATM बना दिया है। मैंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन RR टैक्स पर यहां के मुख्यमंत्री खुद सफाई दे रहे हैं। यहां हैदराबाद में तो आपको ट्रिपल R टैक्स का बोझ उठाना पड़ता है। यहां एक R, रजाकार का भी है। ये ओल्ड हैदराबाद में नजर आता है।

|

तेलंगाना के तेज विकास की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि तेलंगाना को पहला एम्स, 4 वंदेभारत ट्रेन, सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, NTPC का बड़ा बिजली कारखाना बीजेपी की ही देन है। टर्मरिक बोर्ड बनाना हो या तेलंगाना में बंद पड़ी फर्टिलाइजर की फैक्ट्री को चालू करना, ये सारे काम बीजेपी की सरकार ने किए हैं। हमारी सरकार तेलंगाना को Global Capabilities के बड़े सेंटर के रूप में भी विकसित कर रही है। यहां Aviation Hub भी बन रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान का लाभ भी तेलंगाना को मिलने जा रहा है। डिफेंस से लेकर बायो-टेक्नोलॉजी, ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और AI तक, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में तेलंगाना के लिए आने वाले 5 साल तेज विकास के होंगे।

|

बीजेपी सरकार के सबका साथ-सबका विकास के मंत्र का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ये हमारी सरकार है जिसने ट्रिपल तलाक के बहाने मुस्लिम बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रोका है। इससे मुस्लिम समाज की बेटियों को बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि 10 साल में बहनों को पहली बार टॉयलेट, गैस, पानी जैसी सुविधाएं मिली हैं। ये बीजेपी की सरकार है जिसने स्कूलों में बेटियों के लिए अलग से लाखों शौचालय बनवाए। पहली बार उनको भी पक्का घर, मुफ्त राशन मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है। इसलिए वो भी आज कह रही हैं- फिर एक बार...मोदी सरकार!

|

इससे पहले महबूबनगर की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने दशकों तक जनता से सिर्फ झूठे वादे किए। लेकिन अब देश मोदी की गारंटी देख रहा है। मोदी की गारंटी मतलब- विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा, विश्व में भारत का सम्मान, नारी सशक्तिकरण, 3 करोड़ नए घर और 70 वर्ष से अधिक आयु के हर बुजुर्ग को मुफ्त इलाज की गारंटी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने तेलंगाना के लिए लाखों करोड़ रुपये भेजे हैं। इस पैसे पर करप्शन का ATM लगाकर पहले BRS ने अपनी जेब भरी और अब कांग्रेस तेलंगाना को लूट रही है।

|

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि कांग्रेस के शहजादे चुनाव से पहले ‘मोहब्बत की दुकान’ लेकर निकले थे। लेकिन, चुनाव आते ही ‘मोहब्बत की दुकान’ का बोर्ड उतर गया है। अब ये समाज में जहर घोलने में जुट गए हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग को कंधा देने वाले देश के टुकड़े करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में जुटी है। कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण देने से पीछे नहीं हट रही है। क्योंकि, यही कांग्रेस का असली एजेंडा है। कांग्रेस को न हिंदुओं की परवाह है, न हमारे देश की परवाह है। कांग्रेस पार्टी मानसिकता से ही हिन्दू विरोधी है। जब BC कम्युनिटी के आरक्षण की बात आई तो कांग्रेस ने उसका पूरा विरोध किया था और अब कांग्रेस SC, ST, BC के रिजर्वेशन को रिलीजन के आधार पर मुस्लिमों को देने में जुटी है। इसलिए आपको मेरी एक बात याद रखनी है कि वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है।

महबूबनगरपूरा का भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

हैदराबाद का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 28 lakh companies registered in India: Govt data

Media Coverage

Over 28 lakh companies registered in India: Govt data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 19 फ़रवरी 2025
February 19, 2025

Appreciation for PM Modi's Efforts in Strengthening Economic Ties with Qatar and Beyond