प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लालगंज, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभाओं को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के शहजादों के लिए देश का विकास गिल्ली-डंडा खेलने जैसा है। महलों में पैदा होने वाले इन शहजादों को ना तो मेहनत करने की आदत है और ना ही नतीजे लाने की। इसीलिए ये कहते हैं कि देश का विकास और भारत आत्मनिर्भर अपनेआप होगा - खटाखट...खटाखट। ये सोचते हैं कि नए हाइवेज अपनेआप बनेंगे और भारत से गरीबी भी अपनेआप दूर हो जाएगी- खटाखट...खटाखट। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद सिर्फ मोदी सरकार ही नहीं बनेगी, बल्कि और भी बहुत कुछ होगा। इंडी गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा- खटाखट...खटाखट। अमेठी के बाद इस बार रायबरेली की जनता भी शहजादे को भगाएगी- खटाखट...खटाखट! पराजय और बलि के बकरे को खोजने के बाद लखनऊ और दिल्ली के शहजादे विदेश भाग जाएंगे खटाखट...खटाखट।
भदोही जनसभा में पीएम ने TMC का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के चुनाव की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है। लोग कह रहे हैं कि भदोही में यह TMC कहां से आ गई। कांग्रेस तो पहले से ही यूपी में अपना वजूद खो चुकी है। सपा भी मान चुकी है कि इस चुनाव में उसका सूपड़ा-साफ होने वाला है। इसीलिए, भदोही में सपा-कांग्रेस वाले मैदान छोड़कर भाग गए हैं! ये भदोही से यूपी में बंगाल की TMC की राजनीति का ट्रायल करना चाहते हैं। TMC की राजनीति यानि- तुष्टिकरण का जहरीला तीर, राम मंदिर को अपवित्र बताना, बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देना और वोट जिहाद वालों की संख्या बढ़ाना! इतना ही नहीं TMC के राज में हिंदुओं की हत्याएं, दलितों-आदिवासियों का उत्पीड़न और महिलाओं पर अत्याचार होता है।
समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि सपा सरकार में आतंकियों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था। आतंकी संगठन सिमी पर सरकार मेहरबान थी। इन्होंने सिमी के सरगना को जेल से छोड़ दिया था। ये नई बुआ-बबुआ का गठबंधन यूपी को तबाह कर देगा। वो पहले वाली बुआ ने तो सपा को पहचान कर उसे छोड़ दिया, अब ये बंगाल से बुआ लाए हैं। मैं बबुआ से एक सवाल करना चाहता हूं कि उन्होंने कभी नई बुआ से पूछा है कि वो बंगाल में यूपी-बिहार वालों को बाहरी क्यों कहती हैं? बंगाल में जाने वाले यूपी के लोगों को TMC गाली क्यों देती है? TMC-सपा को जो एक चीज जोड़ती है, वो है तुष्टिकरण। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस, टीएमसी वाले क्या कभी राम मंदिर बनने देते। ये बीजेपी ही है, जिसने अयोध्या में भव्य-दिव्य राम मंदिर बनवाया है। जिसने बनारस में बाबा विश्वनाथ का धाम संवारा है। और ये बीजेपी ही है, जो मां विंध्यवासिनी का धाम भी बनवा रही है।
भदोही के विकास का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र ने पहली बार इतना विकास देखा है। हमने नया संसद भवन बनवाया, तो वहां भदोही की कालीन लगवाई। भदोही की कालीन को ODOP, यानि वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट की लिस्ट में रखा। दूसरी ओर सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया योजना चलती थी। हर जिले में अलग माफिया का साम्राज्य था। यहां ना तो व्यापारी ना ही बहन-बेटियां सुरक्षित थीं। युवाओं का कोई भविष्य ही नहीं था। लेकिन, जबसे योगी सरकार आई है, माहौल बदल गया है। अब जनता नहीं डरती है, बल्कि माफिया डरता है।
इससे पहले लालगंज और जौनपुर की सभाओं में उमड़े जनसैलाब पर पीएम मोदी ने कहा कि यह जनसागर साफ-साफ संदेश दे रहा है कि 4 जून को बीजेपी-एनडीए की जीत के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे! उन्होंने कहा कि जौनपुर तो देश को IAS और IPS देने वाला जिला है। NDA सरकार परीक्षा से लेकर भर्ती तक नई और पारदर्शी व्यवस्थाएं बनाने में जुटी है। पहले केंद्र सरकार के ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की भर्तियों में इंटरव्यू होते थे। मोदी ने इसे खत्म कर दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी हमने बड़ा फैसला लिया। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पहले सिर्फ अंग्रेजी में होती थी। हमने गरीब, दलित और पिछड़े परिवारों के बच्चों की परेशानी दूर करने के लिए हिंदी में भी पढ़ाई और परीक्षा का विकल्प दिया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदी के संतुष्टिकरण के सामने सपा-कांग्रेस के तुष्टिकरण मॉडल को नकार दिया है। इन्होंने सामाजिक न्याय के नाम पर गरीब, दलित, पिछड़ों से छल किया। मोदी के संतुष्टिकरण मॉडल ने स्थिति बदल दी है। यूपी में भाजपा ने, जमीन माफिया की कमर तोड़ दी है। अब नागरिकों का हित सर्वोपरि है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत में जन-जन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए के साथ है और उन्हें मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। मोदी की गारंटी पर CAA कानून के तहत कल से नागरिकता देने का जो काम शुरू हुआ है, उसे अब कोई नहीं रोक सकता। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाने पर मोदी की गारंटी पूरी होने के बाद श्रीनगर में लोगों ने जिस उमंग और उत्साह के साथ मतदान किया है, उससे साफ है कि यहां अब वोट बैंक की राजनीति नहीं चलने वाली। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस भले ही दो पार्टियां है, लेकिन दोनों की दुकान एक ही है, जिसमें ये तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं।
प्रतापगढ़ में अपनी चौथी सभा में पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग देश को बदहाल छोड़कर सत्ता से गए थे। 2014 से हमने इनके किए गड्ढों को भरा है। हमने भारत को विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। अब मोदी ने भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी दी है। लेकिन, कांग्रेस पार्टी देश के विकास का मजाक बनाती है। हमने गरीब माताओं-बहनों के लिए शौचालय बनवाए। 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के घर दिए। लेकिन सपा-कांग्रेस कहती है- इससे क्या होगा? कांग्रेस ने 60 साल देश पर राज किया। बरसों तक समाजवादी पार्टी सरकार में रही। तब हालत ये थी कि देश में 85 प्रतिशत घरों में नल से जल नहीं आता था। हमने 14 करोड़ परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाया और करोड़ों बहनों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए। इस पर भी सपा-कांग्रेस कहती हैं- इससे क्या होगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि कांग्रेस और सपा के शहजादों को लगता है कि देश का विकास अपनेआप होगा- खटाखट...खटाखट। कोई इनके दिमाग को भी खट-खटाकर बता दो कि देश चलाना बच्चों का खेल नहीं होता है। ये आपसे ना हो पाएगा। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद सिर्फ एनडीए की सरकार ही नहीं बनेगी, बल्कि ये दोनों शहजादे भी गर्मी की छुट्टियों पर निकल जाएंगे। आपकी सेवा के लिए मैं दिन-रात काम करूंगा। हम विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मिलकर मेहनत करेंगे। आप 10 घंटे काम करेंगे, तो मैं 18 घंटे काम करूंगा। ये मेरा अपने 140 करोड़ देशवासियों से वादा है।
लालगंज का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
जौनपुर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
भदोही का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
प्रतापगढ़ का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है... इसका ताज़ा उदाहरण है CAA कानून। pic.twitter.com/622gqAoTlI
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
मोदी ने 370 की दीवार गिराई... pic.twitter.com/IQUndCydDF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
सपा-कांग्रेस...दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है। pic.twitter.com/zfG7Qef3js
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है। pic.twitter.com/T9BIiHQgUm
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
ये देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है: PM @narendramodi pic.twitter.com/5JAquxl3hZ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
पहले लोग विकास की बातें करते थे, तो दिल्ली-मुंबई की चर्चा करते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
अब देश-दुनिया काशी और अयोध्या की चर्चा करने लगी है। pic.twitter.com/If2qRDQqIr
इस चुनाव में देश के सामने दो मॉडल हैं: PM @narendramodi pic.twitter.com/DIU5qrtgWS
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
देश को राम मंदिर मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
देश खुश है, लेकिन परिवारवादी गालियां दे रहे हैं। pic.twitter.com/SoBKvG9B2M
भदोही के चुनाव की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
लोग पूछ रहे हैं... भदोही में ये TMC कहाँ से आ गई? pic.twitter.com/KVWnoNjmfX
बंगाल में जाने वाले यूपी के लोगों को TMC गाली क्यों देती है? pic.twitter.com/OXQOOScL3X
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
TMC की राजनीति यानी... pic.twitter.com/f3ss54VIwa
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
हमने नया संसद भवन बनवाया, तो वहाँ भदोही की कालीन लगवाई: PM @narendramodi pic.twitter.com/7D3SNiPkOZ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
बीजेपी सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रॉडक्ट योजना चलती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफ़िया योजना चलती थी। pic.twitter.com/hULgkju8f3
इंडी गठबंधन वाले देश से भाजपा-एनडीए की स्थिर सरकार हटाना चाहते हैं। pic.twitter.com/KP7ec3O1Ru
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
इंडी गठबंधन में वही लोग हैं, जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। pic.twitter.com/plMrt2fuMX
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
सपा-कांग्रेस कहती हैं कि देश का विकास तो अपने आप हो जाएगा...उसके लिए मेहनत करने की क्या जरूरत है। pic.twitter.com/J7guPhJvn0
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
सपा-कांग्रेस के शहजादों के लिए देश का विकास, गिल्ली-डंडे के खेल की तरह है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
महलों में पैदा होने वाले इन शहजादों को ना मेहनत की आदत है और ना ही नतीजे लाने की... pic.twitter.com/Tk06aM47Dq
आप 10 घंटे काम करेंगे, तो मैं 18 घंटे काम करूंगा...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 16, 2024
ये मेरी 140 करोड़ देशवासियों को गारंटी है: PM @narendramodi pic.twitter.com/ISd19imInB