आपके एक वोट की ताकत ने 500 साल की प्रतीक्षा खत्म कर प्रभु राम का भव्य मंदिर बना दिया: पीएम मोदी
आपको ये तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या रामराज्य चलेगा: खरगोन में पीएम मोदी
संविधान बदलने की अफवाह फैला रहे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोटबैंक का ताला पड़ गया है: धार में पीएम मोदी
विपक्ष पहले चरण में पस्त हुआ, दूसरे में ध्वस्त और अब तीसरे में अस्त हो जाएगा: धार में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के खरगौन और धार में दो रैलियों को संबोधित किया। खरगौन की रैली में उन्होंने जनता-जनार्दन को एक-एक वोट का महत्व समझाते हुए कहा, ‘आपके एक वोट ने...भारत को 5वीं बड़ी आर्थिक ताकत बनाया। आपके एक वोट ने...दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाया। आपके एक वोट ने...70 साल बाद आर्टिकल 370 हटाया। आपके एक वोट ने...एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया। आपके एक वोट ने...महिलाओं को आरक्षण का उनका हक दिलवाया। आपके एक वोट ने... भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया। आपके एक वोट ने...मुफ्त राशन-मुफ्त इलाज की गारंटी दी। आपके एक वोट ने...युवाओं के भविष्य को संवार दिया... आपके एक वोट ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया...आपके एक वोट ने 500 साल की प्रतीक्षा खत्म करके...भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया’।

पीएम ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि उन्हें देश के लिए अभी बहुत कुछ करना है। अब इस चुनाव में आपका एक वोट भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा...आपका एक वोट आपकी कमाई बढ़ाएगा...युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगा। आपका एक वोट मजबूत भारत बनाएगा। भाजपा इसलिए ही आपसे वोट मांग रही है। और ये इंडी गठबंधन वाले अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत, इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़ा है और देशवासियों को ये तय करना है...कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य चलेगा। पाकिस्तान में आतंकी..भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं। और यहां कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है...मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। यानि मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को एकजुट होकर वोट करने को कहा जा रहा है। सोचिए...कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इरादे कितने भयानक हैं, उसका खुलासा लंबे समय तक कांग्रेस में रहे लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे का इरादा राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है। जैसे शहजादे के पिताजी ने शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा था...वैसे ही कांग्रेस राम मंदिर के लिए करने वाली है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ना हमारी आस्था की परवाह है और ना ही देशहित की। राष्ट्रविरोधी बातें करने में तो कांग्रेस के लोगों में होड़ लगी है। वोट के हर चरण के बाद...कांग्रेस का पाकिस्तान प्यार चरम पर पहुंच रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा आदिवासी समाज, हमारी संस्कृति और हमारी आजादी का सबसे बड़ा रक्षक रहा है। आदिवासी समाज ने ही राजकुमार राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बनाया है। लेकिन इस समृद्ध आदिवासी योगदान को कांग्रेस ने 60 सालों में आगे नहीं आने दिया। आपने अपने इस सेवक को दिल्ली भेजा। हमने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया। हम देशभर में आदिवासी सेनानियों से जुड़े म्यूजियम बना रहे हैं।

धार की जनसभा में पीएम ने कहा कि पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था। दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त हो गया था। आज तीसरे चरण के बाद विपक्ष का सूरज अस्त होना तय हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘बाबासाहेब का संविधान न होता तो मैं आज यहां न होता। आज भी एक ही परिवार का राज देश में चल रहा होता। यही वजह है कि कांग्रेस बाबा साहेब से नफरत करती है’?

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर ताला पड़ गया है। उन्होंने कहा, ‘अरे जड़-बुद्धियों...मोदी के पास करीब-करीब 400 सीटों का समर्थन तो 2019 के बाद भी था। 19 के चुनाव के बाद करीब-करीब 360 सीटें तो NDA के ही पास थीं। इसके अलावा तीन-चार क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीयों को मिला दें तो 400 के आसपास पहुंच ही जाते थे। मोदी 400 सीटें क्यों मांग रहा है...ये भी देश को जानना जरूरी है। मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की साजिशों को रोक सकूं’।

पीएम ने कहा कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में ऐसा धंस चुकी है कि उसे और कुछ नजर नहीं आ रहा। कांग्रेस की चली तो कांग्रेस कहेगी कि भारत में जीने का पहला हक भी उसके वोट बैंक का है। अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने लिखा है...कांग्रेस सरकारी टेंडर में भी अल्पसंख्यकों को हिस्सेदारी देंगे। यानि कांग्रेस ठेकेदारी में भी धर्म के आधार पर कोटा देगी। कांग्रेस का इरादा खेलों में भी अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता का है। उन्होंने कहा, ‘मैं आज कांग्रेस से पूछता हूं। अगर ऐसा करना ही था तो 1947 में कांग्रेस ने देश का बंटवारा किया ही क्यों? 47 में ही पूरा देश पाकिस्तान बना देते....उसी समय भारत का नामोनिशान मिटा देते। लेकिन जब तक मोदी है, भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में गरीब अगर कुछ भी करना चाहता था...तो सबसे बड़ा सवाल होता था...गरीब की गारंटी कौन लेगा? उस गरीब के मन में कुछ करने की, कुछ बनने की इच्छा होती थी... लेकिन कांग्रेस की सरकार...कांग्रेस की बनाई व्यवस्था...उस गरीब पर भरोसा नहीं करती थी। कांग्रेस सोचती थी...गरीब पैसा लेकर भाग जाएगा ! महलों में रहने वाले कांग्रेस के नेताओं को पता नहीं...गरीब भागता नहीं है...गरीब मेहनत करता है।लेकिन मोदी गरीब का बेटा है, जिसने देश के हर गरीब की गारंटी ली है।

खरगोन का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

धार का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को नई दिल्ली के सीबीसीआई सेंटर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे
December 22, 2024
प्रधानमंत्री कार्डिनल और बिशप सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे
यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना 1944 में हुई थी और ये संस्था पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करती है।