टीएमसी से बंगाल के लोगों को भी खतरा है और बंगाल की पहचान को भी: झाड़ग्राम, प. बंगाल में पीएम मोदी
बंगाल में टीएमसी और पूरे देश में इंडी गठबंधन पहले पस्त थे, पांचवे चरण में यह परास्त हो चुके हैं: झाड़ग्राम, प. बंगाल में पीएम मोदी
एक ओर केंद्र में मोदी की रिपोर्ट कार्ड सरकार है, दूसरी ओर बंगाल में टीएमसी की रेट कार्ड सरकार है: झाड़ग्राम, प. बंगाल में पीएम मोदी
अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए टीएमसी सरकार हद पार कर रही है: झाड़ग्राम, प. बंगाल में पीएम मोदी
इंडी अलायंस वाले पूरी तरह कम्युनल तथा घोर जातिवादी और परिवारवादी हैं: झाड़ग्राम, प. बंगाल में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के बिल्कुल खिलाफ थे और यही हमारे संविधान की भूल भावना भी रही है। लेकिन शहजादे के एक वीडियो से यह पूरी तरह साफ हो गया है कि धर्म के आधार पर अपने वोट बैंक को आरक्षण देने की कांग्रेस की साजिश कितनी गहरी है। 11-12 साल पुराने इस वीडियो में वो खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी। एक तरफ तब के पीएम मनमोहन सिंह का बार-बार ये कहना कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, और दूसरी तरफ उस समय रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रहे शहजादे का ताल ठोककर यह कहना कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देगी। यही कांग्रेस की सच्चाई है, जिसे उसने बरसों तक देशवासियों के सामने नहीं आने दिया। पीएम ने कहा कि मैंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को चैलेंज दिया था कि वो लिखकर दें कि SC-ST और OBC का आरक्षण नहीं छीनेगी और ये आरक्षण मुसलमानों को नहीं देगी। लेकिन इसके बाद से कांग्रेस और इंडी गंठबंधन वालों को सांप सूंघ गया है, उनकी बोलती बंद हो गई है।

लोकसभा चुनाव के अंतर्गत मतदान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि बंगाल में TMC और देश में इंडी गठबंधन पहले पस्त थे, अब पांचवें चरण में ये परास्त हो चुके हैं और 4 जून को ये समाप्त होते दिखाई देंगे। इंडी गठबंधन के बिखरने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हार सामने देख पूरी TMC का आक्रोश चरम पर है। इसलिए इनके नेता कभी बीजेपी को गाली तो कभी बंगाल के लोगों को धमकी दे रहे हैं। कल तक TMC कांग्रेस को गाली दे रही थी। अब वो कह रही है कि हम इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं। लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है। ये दोनों भले ही एक-दूसरे की सवारी कर लें, फिर भी इनका डूबना तय है।

लोकसभा चुनाव को भारत के भविष्य का चुनाव बताते हुए पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने भारत को दशकों पीछे धकेला, देश उन्हें नकार चुका है। देश भूला नहीं है कि जब दुनिया तेजी से विकास कर रही थी, तब कांग्रेस सरकार घोटालों के कीर्तिमान बना रही थी। 60 साल तक ये लोग गरीबी हटाओ के सिर्फ नारे ही लगाते रहे। देश जानता है कि ये मोदी है, जिसने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। जिसने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। इतना ही नहीं दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान भी किया। गरीब के इस बेटे ने, गरीब के हर सुख-दुख की चिंता की है। पहली बार 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान मिले हैं। 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक में खाते खुले हैं। गरीबों को बिना कट-कमीशन के पैसा मिलना शुरू हुआ है।

बीते 10 सालों के काम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ओर केंद्र में मोदी की रिपोर्ट कार्ड वाली सरकार है, तो दूसरी ओर बंगाल में TMC की रेट कार्ड वाली सरकार है। TMC ने बंगाल में हर नौकरी का रेट कार्ड लगा रखा है। इनका एक ही मंत्र है- पैसा दो, नौकरी लो! इन लोगों ने शिक्षा के मंदिरों तक को नहीं छोड़ा। TMC के मंत्रियों ने खुलेआम नौकरियां बेचीं हैं। जनता सब जानती है कि ये घोटाले किसके संरक्षण में हो रहे हैं। कौन भ्रष्टाचार के आरोपियों को बचाने में लगा है और कौन CBI को काम नहीं करने दे रहा? उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर TMC सरकार बंगाल की आध्यात्मिक पहचान को मिटाने में जुटी हुई है। बंगाल में आस्था पर आक्रमण करने की जिम्मेदारी TMC सरकार ने ले रखी है। TMC के नेता कहते हैं कि राममंदिर तो अपवित्र है। TMC सरकार खुद रामनवमी पर रोक लगाने का फरमान जारी करती है। यहां की सीएम खुद मंच से महान आध्यात्मिक संस्थाओं को धमका रही हैं। पता चला है कि जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन के आश्रम में कल तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में आए दिन दंगा और हिंसा अब आम बात हो गई है। आदिवासी भाई-बहनों की पहचान खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं। ये लोग घुसपैठियों को बुला-बुलाकर बसा रहे हैं। ये हमारे दलित, पिछड़े, आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा करते हैं। इसीलिए सीमावर्ती इलाकों में बंगाल के स्थानीय लोगों की आबादी घट रही है।

कांग्रेस और TMC पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि इन दोनों दलों के लोगों ने हमेशा आदिवासियों को आगे बढ़ने से रोका है। देश में पहली बार एक आदिवासी बेटी को बीजेपी ने राष्ट्रपति बनाया। लेकिन आदिवासी महिला को चुनाव हराने के लिए TMC और कांग्रेस वाले इकट्ठा हुए थे। जो लोग आदिवासी महिला को राष्ट्रपति नहीं बनने देना चाहते थे, उन्हें आपसे वोट मांगने का अधिकार है क्या? उन्होंने कहा कि मोदी बंगाल के विकास के लिए काम कर रहा है। 2019 में आपने बीजेपी को केंद्र में मौका दिया। हमने विकास के लिए पूरी ताकत लगा दी। झारग्राम में नया मेडिकल कॉलेज खोला। बंगाल की रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए काम किया। रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। हमारा झारग्राम स्टेशन भी अमृत स्टेशन बन रहा है। अगले 5 वर्षों में मोदी को आपके लिए और भी बहुत काम करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि जहां कानून-व्यवस्था तबाह होती है, वहां निवेश पर भी असर पड़ता है और उद्योगों का विकास भी नहीं होता। हमारा मेदिनीपुर और तामलुक उद्योग की संभावनाओं से भरा हुआ है। वहां पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री की अपनी पहचान रही है। पश्चिम बंगाल सरकार ने तामलुक और झारग्राम सहित पूरे पश्चिम बंगाल में उद्योगों को आगे नहीं बढ़ने दिया। ये पूरे बंगाल का दुर्भाग्य है और अब आपका एक वोट TMC के सिंडीकेट पर भारी पड़ेगा। आपका दिया हुआ एक-एक वोट बंगाल को अंधेरे से रोशनी की ओर ले जाएगा। मोदी आपके सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करेगा, ये मोदी की गारंटी है!

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 नवंबर 2024
November 21, 2024

PM Modi's International Accolades: A Reflection of India's Growing Influence on the World Stage