देश अयोध्या में मंदिर की उम्मीद छोड़ चुका था, भाजपा ने उसे पूरा करके दिखाया।
कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि दलित, पिछड़े और आदिवासियों की भागीदारी बढ़े।
कांग्रेस के पास न देश के लिए कोई विजन है, न गरीब कल्याण से उसका कोई वास्ता है।
भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों पर काबू पाया।
शक्तिशाली और विकसित भारत बनाने के लिए जनता को भरोसा सिर्फ बीजेपी पर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और महासमुंद में आयोजित दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन गरीबों, वंचितों और आदिवासियों से सिर्फ विश्वासघात करना जानते हैं। कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है, उसने विकास को पटरी से उतारने का काम किया है। कांग्रेस जहां-जहां सरकार में रही, वहां हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया। छत्तीसगढ़ में जब तक कांग्रेस पावर में रही, नक्सली हिंसा बढ़ती ही रही। लोग जान गंवाते रहे, इसके नेता अपनी तिजोरी भरने में लगे रहे। कांग्रेस अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए हिंसा को बढ़ावा देती है। भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू में किया है। मैं गारंटी देता हूं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा।

छत्तीसगढ़ के सामर्थ्य की बात करते हुए पीएम ने कहा कि इसके पास जहां स्टील की ताकत है, वहीं कोयले की शक्ति और वन संपदा का भंडार भी है। छत्तीसगढ़ में विकसित भारत की यात्रा को तेज गति देने का भी सामर्थ्य है। उन्होंने कहा कि हमने 10 साल में महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ में 5 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए। हर घर तक बिजली पहुंचाई। सस्ते सिलेंडर वाला गैस कनेक्शन दिया। और अब घर-घर पानी पहुंचाने के लिए भी तेजी से काम हो रहा है। बेलसोंडा-महासमुंद-अरंड के बीच रेल का दोहरीकरण हो रहा है, रायपुर, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरापुट और सब्बावरम से होते हुए इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है। तीसरी बार केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में रोड, रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का और तेजी से विस्तार किया जाएगा।

कांग्रेस राज का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कहती थी कि दिल्ली से 1 रुपया चलता है तो लाभार्थी तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं। क्योंकि एक रुपये में 85 पैसे की लूट उन्हीं के लोग कर लेते थे। जब आपने मोदी को सेवा का अवसर दिया तो सबसे पहले हमने लूट की दुकान पर ताला लगाया। देश में 50 करोड़ से ज्यादा जन-धन खाते खोले। बीते 10 साल में बीजेपी सरकार ने 34 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे देश की जनता के बैंक खातों में भेजे हैं। अगर कांग्रेस सरकार होती तो, इसमें से 29 लाख करोड़ रुपये, उसकी सरकार के बिचौलिए ही खा जाते। हमने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को तीन लाख करोड़ रुपये बैंक में ट्रांसफर किए हैं। अगर कांग्रेस सरकार होती तो इसमें से करीब ढाई लाख करोड़ रुपये कोई पंजा मार ले जाता। जब तक देश में भाजपा की सरकार है, आपके हक का पैसा सीधे आपके अकाउंट में पहुंचता रहेगा, ये मोदी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया, लेकिन कभी मुफ्त राशन की योजना लागू नहीं कर पाई। कांग्रेस को कभी ये चिंता रही ही नहीं कि गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़ों के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। हमारी सरकार आने के बाद मोदी ने 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज का गारंटी कार्ड दिया है। अब मोदी की ये भी गारंटी है कि हर परिवार में जो भी 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग हैं, उनके मुफ्त इलाज की चिंता आपका ये बेटा करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ के धान किसानों को 3100 रुपये MSP और 2 साल का बकाया बोनस देने की गारंटी दी थी। यहां राज्य सरकार ने इतने कम समय में ही यह गारंटी पूरी कर दी है। तेंदुपत्ता संग्राहकों को दी गारंटी हो या महतारी वंदन योजना, भाजपा सरकार ने हर गारंटी ईमानदारी से पूरी की है।

देश में SC/ST/OBC के कल्याण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये कांग्रेस के शाही परिवार की करनी का फल है कि जो गरीब था...वो गरीब ही रहा। कांग्रेस की वजह से ही इतनी बड़ी आबादी पिछड़ी, वंचित और शोषित रह गई। कांग्रेस ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा और मेडिकल की परीक्षाओं में ओबीसी आरक्षण तक नहीं दिया। आज जब एक आदिवासी बेटी राष्ट्रपति हैं। प्रदेश में एक आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, ओबीसी उप-मुख्यमंत्री है। मध्य प्रदेश में हमारे भाजपा के मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं। जब SC/ST/OBC ऐसे शीर्ष पदों पर पहुंच रहे हैं, तो कांग्रेस को लोकतंत्र और संविधान खतरे में नजर आने लगा है। ये भाजपा ही है, जिसने पिछड़ी जातियों के लिए भी पीएम जनमन जैसी 24 हजार करोड़ रुपये की योजना बनाई है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आपको सिर्फ सांसद नहीं बनाना है, बल्कि देश का उज्ज्वल भविष्य चुनना है। यह चुनाव मेरे लिए नहीं, आपके सपनों को पूरा करने के लिए है। आपके सपने ही मेरा संकल्प है। मेरा पल-पल देश और आपके लिए है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण का ये मौका बिल्कुल ना गवाएं । भाजपा को दिया आपका हर वोट विकसित भारत बनाएगा और ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ समेत देशभर के मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि आपका हर वोट मोदी को मजबूत करेगा।

इससे पहले जांजगीर-चांपा की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मंच पर मुझे पूज्य आचार्य मेहत्तर राम रामनामी और माता सेत बाई रामनामी भी आशीर्वाद देने आए हैं। रामनामी समाज, अपनी भक्ति, भजन, श्रीराम के प्रति समर्पण और प्रकृति प्रेम के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले तंज कसते हुए नारा देते थे - मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। हमने उन्हें तारीख भी बताई, समय भी बताया, निमंत्रण भी भेजा। लेकिन कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है। वो अपनेआप को प्रभु राम से भी बड़ा मानती है। उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया। छत्तीसगढ़ तो प्रभु श्री राम का ननिहाल है। मैं आपसे पूछता हूं क्या ये छत्तीसगढ़ का अपमान नहीं है? क्या ये माता शबरी का अपमान नहीं है?

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है। यहां जांजगीर-चांपा में करीब पचास हजार परिवारों को पक्के घर मिले हैं। यहीं करीब 2 लाख नल कनेक्शन दिए हैं। करीब 3 लाख बहनों को यहां सस्ते सिलेंडर वाला उज्ज्वला कनेक्शन मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतने विकास कार्य देखकर बौखला गई है। ये बौखलाहट मोदी से नहीं, बल्कि आपके एक वोट की ताकत से है। ये महादेव घोटाले, शराब घोटाले, भर्ती घोटाले में चल रही तेज जांच की बौखलाहट भी है। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये कितनी भी गालियां और धमकियां दे लें। सर फोड़ने की कितनी ही बातें करें, लेकिन जब तक आपका सुरक्षा कवच है, छत्तीसगढ़ की महतारी का आशीर्वाद है, ये मोदी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

जांजगीर-चांपा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

महासमुंद का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi