आज पंजाब में विकास ठप्प है और किसान परेशान हैं: गुरदासपुर में पीएम मोदी
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब के भविष्य को दांव पर लगा रही हैं: गुरदासपुर में पीएम मोदी
कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह तय हो चुका है कि 'फिर एक बार मोदी सरकार': जालंधर में पीएम मोदी
हमने साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बालदिवस मनाने की शुरुआत की: जालंधर में पीएम मोदी
झाड़ू पार्टी ने कांग्रेस से आपातकाल का पाठ भी अच्छे से सीख लिया है: जालंधर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन से देश की सुरक्षा को बहुत खतरा है। कांग्रेस का एजेंडा है जम्मू-कश्मीर में 370 को दोबारा लागू करना, क्योंकि इन्हें फिर से कश्मीर को अलगाववादियों को सौंपना है। ये एक बार फिर पाकिस्तान को दोस्ती के पैगाम में गुलाब के फूल भेजेंगे और पाकिस्तान बम धमाके करता रहेगा। इसके लिए कांग्रेस ने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इनके नेता ये बयान दे रहे हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। उससे डरकर रहना होगा। भारत में रह रहे ये इंडी गठबंधन वाले पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। लेकिन ये भूल रहे हैं कि ये नया भारत है, जो अब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब को जमीन के एक टुकड़े से ज्यादा कभी अहमियत नहीं दी है। दिल्ली में शराब का सबसे बड़ा घोटाला करने वाली झाड़ू पार्टी ने पंजाब को ड्रग्स के दलदल में फंसा दिया है। इससे हमारे युवा साथियों को बहुत सावधान रहना है।

एनडीए और इंडी अलायंस की तुलना करते हुए पीएम ने कहा कि 2024 का चुनाव देश को नेतृत्व देने का चुनाव है। आज एक ओर बीजेपी और NDA है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और इंडी गठबंधन है। एक ओर राष्ट्र प्रथम के संकल्प के साथ विकसित भारत का स्पष्ट विजन है तो दूसरी ओर घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी कांग्रेस और झाड़ू पार्टी है। ये देश की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। ये दिल्ली में दोस्त होने का दिखावा करते हैं, यहां पंजाब में एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं। अब जनता भी जान चुकी है कि इन दोनों दुकानों का शटर एक ही है। जब यह बिल्कुल तय हो गया है कि केंद्र में सरकार मोदी की ही बनने जा रही है तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन को वोट देने का मतलब है- अपना वोट खराब करना!

इंडी गठबंधन के चेहरे को बेनकाब करते हुए पीएम ने कहा कि इनको पंजाब से ज्यादा कौन जानता है। पंजाब को सबसे ज्यादा घाव इसी इंडी गठबंधन ने दिए हैं। आजादी के बाद विभाजन का घाव, पंजाब में भाईचारे पर हमले के बीच अशांति का लंबा दौर और हमारी आस्था पर चोट इसी गठबंधन की देन है। इन्होंने दिल्ली में सिखों का नरसंहार करवाया। ये मोदी है जिसने सिख दंगे की फाइलें खुलवाईं और आरोपियों को सजा दिलवाई। लेकिन कांग्रेस और झाड़ू पार्टी को इससे भी तकलीफ है। इसलिए ये लोग मोदी को दिन-रात गालियां देते फिरते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झाड़ू पार्टी पंजाब के भविष्य को दांव पर लगा रही हैं। किसान परेशान हैं और पंजाब में विकास पूरी तरह ठप है। लेकिन ये इंडी गठबंधन वाले अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।

रिमोट कंट्रोल की सरकार का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस जब पंजाब में सत्ता में थी तो दिल्ली से ऑर्डर्स आते थे। वो पंजाब में रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाना चाहती थी। लेकिन अमरिंदर सिंह जी ने ऑर्डर मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी और दिल्ली के देशविरोधी ऑर्डर लेने बंद किए, तो कांग्रेस के शाही परिवार और शहजादे ने उन्हें हटा दिया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि आज भी पंजाब सरकार दिल्ली के रिमोट से ही चल रही है। राज्य के सीएम, अपनेआप एक फैसला भी नहीं ले सकते! इनके मालिक जेल गए तो यहां के सीएम को नए ऑर्डर लेने के लिए तिहाड़ जेल जाना पड़ गया। एक जून के बाद कट्टर भ्रष्टाचारी फिर जेल जाएंगे। क्या फिर पंजाब की सरकार जेल से चलेगी!

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि इस पार्टी की भारत में कोई आस्था ही नहीं है। इसके शहजादे विदेशों में जाकर देश को बदनाम करते हैं। वो कहते हैं, भारत कोई राष्ट्र ही नहीं है। इसीलिए, ये राष्ट्र की पहचान को बदलना चाहते हैं। शहजादे के उस्ताद ने कहा है राम मंदिर के निर्माण से, रामनवमी मनाने से भारत की पहचान को खतरा है! इंडी गठबंधन के नेता राम मंदिर को अपवित्र और बेकार बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब का विकास, मोदी की प्राथमिकता है। हमारी सरकार यहां दिल्ली-कटरा हाइवे, अमृतसर-पठानकोट हाइवे बनाकर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है। हमारी निरंतर कोशिश रही है कि पंजाब में नए अवसर पैदा हों, किसानों का भला हो। बीते 10 वर्षों में हमने पूरे पंजाब में धान और गेहूं की रिकॉर्ड खरीदी की है। जिस भाव पर कांग्रेस सरकार में फसल खरीदी जाती थी, अब उस एमएसपी को ढाई गुना तक बढ़ा दिया गया है। हमारी कोशिश लीची उत्पादक किसानों को फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री से फायदा पहुंचाने की भी है। अगले 5 साल में हम इन सभी प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे।

वहीं जालंधर में दूसरी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में पहली बार देश ने एक नया दौर देखा है। पंजाब सहित पूरा देश अब समझ चुका है कि कांग्रेस समस्या है और भाजपा समाधान। कांग्रेस के समय में गरीबी और इकोनॉमी का संकट गहराता जा रहा था। मोदी के समय में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। पहले पाकिस्तान की हिम्मत बढ़ती जा रही थी। मोदी ने जब से घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा है, तब से पाकिस्तान भी कुछ करने से पहले सौ बार सोचता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1947 में अपने परिवार को सत्ता दिलाने के लिए पंजाब को बांट दिया। देश की सीमा के ठीक बगल में हमारा करतारपुर साहिब पाकिस्तान को सौंप दिया गया। 71 की जंग में भारत ने पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा जवान बंधक बनाए थे। उनकी रिहाई के बदले करतारपुर साहिब मांगना चाहिए था, लेकिन एक परिवार की वाहवाही और वोट बैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस वो भी नही कर पाई।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि तुष्टिकरण के खेल में कांग्रेस शुरू से ही डूबी हुई है। कांग्रेस ने अपने चहेते इतिहासकारों से जो इतिहास की किताबें लिखवाईं, उसमें दो परिवारों का जिक्र रहा। एक अपने परिवार का और दूसरा मुगल परिवारों का। नतीजा ये हुआ कि देश की कितनी ही पीढ़ियां हमारे साहिबजादों के बलिदान से परिचित ही नहीं हो पाईं। कांग्रेस को लगता था कि साहिबजादों की बात करेंगे तो वोट बैंक नाराज हो सकता है। इतिहास के हर अहम पड़ाव पर कांग्रेस ने अपने वोट बैंक की करतूतों को छिपाया है। लेकिन ये बीजेपी है, जो सीना ठोककर विरासत पर गर्व करने की बात कहती है। हमने जहां एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया वहीं दूसरी तरफ साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस और 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने की भी शुरुआत की।

जालंधर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

गुरदासपुर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi