प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के डिंडोरी और कल्याण में दो जनसभाओं को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने बताया कि कांग्रेस के इरादे कितने खतरनाक हैं। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर पहले देश को बांटा, अब इसी आधार पर बजट का भी बंटवारा करना चाहती है। कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण का कर्नाटक मॉडल भी देशभर में लागू करना चाहती है। कांग्रेस की प्रायोरिरिटी सिर्फ माइनॉरिटी है, यानि उसका अपना प्रिय वोट बैंक। लेकिन, कांग्रेस और इंडी अघाड़ी वाले कान खोलकर सुन लें, वंचितों का जो अधिकार है..मोदी उसका चौकीदार है। मोदी धर्म के आधार पर ना तो 15 प्रतिशत बजट बांटने देगा और ना ही धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण देने देगा। बाबासाहेब अम्बेडकर खुद धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, तो कांग्रेस SC/ST/OBC और गरीबों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को कैसे दे सकती है।
इंडी गठबंधन के कमजोर हालातों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए को कितनी बड़ी जीत मिलने जा रही है, यह इंडी गठबंधन के एक बड़े नेता के बयान से पता चलता है। वे जानते हैं कि कांग्रेस इतनी सीटें नहीं जीत पाएगी, जिससे नेता प्रतिपक्ष के पद पर अपना दावा कर सके। इसलिए उन्होंने गठबंधन के बाकी दलों को बोला है कि अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिरा दो। अपनी पार्टियों का कांग्रेस में विलय कर दो। वो दिन दूर नहीं...जब नकली शिवसेना और नकली एनसीपी का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। अब मुझे बालासाहेब ठाकरे की बात सच होती नजर आ रही है। वो कहते थे कि जिस दिन लगा कि शिवसेना, कांग्रेस बन गई है, उस दिन शिवसेना को समाप्त कर दूंगा। मतलब अब नकली शिवसेना का भी अता-पता नहीं रहने वाला है।
बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए पीएम ने कहा कि नकली शिवसेना ने उनके हर सपने को चकनाचूर कर दिया है। बालासाहेब का सपना अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के खत्म करने का था। ये सपने पूरे हुए, लेकिन इससे सबसे ज्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है। कांग्रेस ने प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठोकर मारी। नकली शिवसेना ने वही रास्ता चुना। कांग्रेस के लोग, मंदिर के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं। नकली शिवसेना की चुप्पी से इनके पाप की पार्टनरशिप पूरे महाराष्ट्र के सामने एक्सपोज हो रही है। नकली शिवसेना में इतना अहंकार आ गया है कि उसको महाराष्ट्र की जनता की भावना से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा। कांग्रेस के आगे घुटने टेकने वाली नकली शिवसेना को जनता ही सजा देगी।
पीएम ने कहा कि हम तो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से काम करने वाले हैं। कोरोना के इतने बड़े संकटकाल का भारत ने डटकर मुकाबला किया, कोरोना को हराया। आज कोरोना के विरुद्ध भारत की लड़ाई की प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है। यहां नासिक जिले के गांवों में करीब 600 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं। यहां दर्जनों जनऔषधि केंद्र खुले हैं। इन केंद्रों पर 80 परसेंट डिस्काउंट पर दवाएं दी जा रही हैं। इतना ही नहीं नासिक की 2 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं के खाते में 6-6 हजार रुपये भेजे गए हैं। सिकल सेल अनीमिया से मुक्ति हो या फिर बच्चों का टीकाकरण, सरकार ने गरीब कल्याण के लिए हर प्रयास किया है। अब महाराष्ट्र समेत देशभर के सभी परिवारों के 70 साल से अधिक के बुजुर्गों का 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में होगा।
कांग्रेस और इंडी अघाड़ी की कार्यशैली पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि शेतकारी समाज ने मोदी के 10 साल के काम देखे हैं। इससे पहले कांग्रेस-एनसीपी का भी दशकों का राज देखा है। इसमें कृषि मंत्री तो यहीं महाराष्ट्र के थे। लेकिन तब कांग्रेस और इंडी अघाड़ी ने आपकी कोई चिंता नहीं की। कांग्रेस के राज में तो किसानों के लिए झूठे पैकेज घोषित होते थे। मोदी का पूरा फोकस, किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब के सशक्तिकरण पर है। आज पीएम किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपये हर साल यहां हर किसान परिवार को मिलते हैं। यानि आने वाले 5 साल में कम से कम 60 हजार रुपये हर किसान को मिलना तय है।
कल्याण की दूसरी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि यहां लोगों का जोश और उत्साह बता रहा है कि पूरा महाराष्ट्र गरीबों के कल्याण में जुटे भाजपा-एनडीए के साथ है। गरीब के बेटे की इस सरकार में गरीबों को प्राथमिकता मिली है। पहली बार भारत में हम एक नया आत्मविश्वास देख रहे हैं। सरकार बनने के बाद पहले 100 दिन में क्या फैसले होंगे, इसका रोडमैप बनाया है। अब मुझे देशभर से युवाओं ने इस रोडमैप के लिए अनेकों संदेश, आइडिया और विचार भेजे हैं। इसलिए युवाओं के इस उत्साह को ध्यान में रखते हुए 100 दिन के साथ ही 25 दिन और जोड़ दिए हैं। 125 में से 25 दिन, सिर्फ युवाओं से जुड़े निर्णयों के होंगे। आज मैं जितनी मेहनत करता हूं, मेरी उतनी ही मेहनत 4 जून के बाद भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी विकास की बात नहीं कर सकती। वह केवल हिन्दू-मुसलमान करना जानती है। इनके लिए विकास का मतलब है- सिर्फ उन लोगों का विकास, जो इन्हें वोट देते हैं। मोदी हिंदू-मुसलमान के नाम पर देश को तोड़ने वालों का कच्चा चिट्ठा खोल रहा है। कांग्रेस अपनी सरकार के समय खुलेआम कहती थी कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि कांग्रेस की मानसिकता तो हमेशा से तुष्टिकरण वाली रही है। लेकिन, बालासाहेब की बात करने वाले भी कांग्रेस के पीछे खड़े हैं। कांग्रेस अलगाववादियों, आतंकवादियों का समर्थन करती है। नकली शिवसेना उसके साथ खड़ी होती है। कांग्रेस के लोग छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करते हैं। लेकिन नकली शिवसेना ने मुंह पर ताला लगा लिया। कांग्रेस के शहजादे महाराष्ट्र की धरती पर वीर सावरकर का अपमान करते हैं। मेरी नकली शिवसेना और नकली एनसीपी को चुनौती है कि उनमें हिम्मत है तो वो कांग्रेस के शहजादे से वीर सावरकर के पक्ष में पांच वाक्य बुलवाकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि इंडी अघाड़ी की सरकार में याकूब मेमन की कब्र संवारी जाती थी। अब राम मंदिर का बहिष्कार किया जाता है। क्या यहां की जनता-जनार्दन ऐसे कांग्रेस और इंडी अघाड़ी गठबंधन वालों को महाराष्ट्र में एक भी सीट जीतने देगी?
डिंडोरी का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
कल्याण का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
नकली शिवसेना ने बाला साहेब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है: PM @narendramodi pic.twitter.com/kKZCAmH2WR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2024
NDA गठबंधन को कितनी बड़ी जीत मिलने जा रही है... इसका पता, यहां इंडी गठबंधन के एक बड़े नेता की बातों से भी चलता है। pic.twitter.com/r7UUYoLabU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2024
Sabka Saath, Sabka Vikaas pic.twitter.com/bJSxOHBGMi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2024
कांग्रेस का प्रिय वोटबैंक... pic.twitter.com/DHYWcX3DYy
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2024