इंडी अलायंस के लोग फिर से देश को गड्ढे में धकेलना चाहते हैं: महेंद्रगढ़, हरियाणा में पीएम मोदी
कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए राम मंदिर नहीं बनने दिया: महेंद्रगढ़, हरियाणा में पीएम मोदी
हमारे हरियाणा को लूटने में भी कांग्रेस ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी: महेंद्रगढ़, में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं। देश की जनता इंडी जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है। तभी तो इस जमात का यह हाल हुआ है कि पांच चरणों के हुए चुनाव में ही इसका ढोल फट गया है। आपको याद होगा कि तीसरे चरण के बाद ही इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया था। इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों से लेकर ईवीएम तक पर सवाल उठाकर उन्होंने ग्राउंड बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि जिस भूमि में कोई पैदावार ना हो तो कोई किसान उसमें एक भी बीज डालेगा क्या? जब देश की जनता को पता है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई उधर वोट डालेगा क्या? आज देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि किसकी सरकार बनेगी।

नेतृत्व विहीन इंडी अलायंस पर पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है। दूसरी ओर कौन है? कोई अता-पता ही नहीं है। इंडी अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन घी खाने के लिए इंडी वालों में झगड़ा शुरू हो चुका है। अब ये लोग कह रहे हैं हर साल एक आदमी भारत का प्रधानमंत्री होगा। यानि पांच साल 5 पीएम। ऐसे देश चलेगा क्या?

कांग्रेस और इंडी अलायंस के वोट बैंक पोलिटिक्स पर प्रधानमंत्री ने कहा, “2024 के इस चुनाव में पूरा देश कांग्रेस की सच्चाई जान गया है। कांग्रेस औऱ इंडी वालों के लिए देश से भी बड़ा उसका अपना वोट बैंक है। इन लोगों ने वोट बैंक के लिए देश का विभाजन करवाया। एक भारत और दो-दो मुस्लिम राष्ट्र बनाए। अब इंडी वाले कह रहे हैं कि बचे हुए भारत पर भी पहला अधिकार मुसलमानों का है। ये SC, ST, OBC के आरक्षण को छीनकर वोट जिहाद करने वाले लोगों को देना चाहते हैं। बंगाल में हाईकोर्ट का जजमेंट आया है। बंगाल में भी इंडी जमात का SC, ST, OBC के आरक्षण के खिलाफ जो षड्यंत्र है, आरक्षण विरोधी उनकी जो मानसिकता है उसका भांडा फूट गया है। बंगाल में इन लोगों ने मुसलमानों को रातों-रात ओबीसी का सर्टिफिकेट दे दिया। जो आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए वह सारा का सारा मुसलमानों खासकर घुसपैठियों में बांटा जा रहा था। हाईकोर्ट ने बंगाल में पिछले 10-12 साल में मुसलमानों को दिए सारे ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द कर दिए।”

इंडी गठबंधन वालों की राम मंदिर विरोधी मानसिकता पर प्रधानमंत्री ने कहा, “अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए इंडी गठबंधन वाले कुछ भी कर सकते हैं। कांग्रेस पूरे देश से ही राम को हटाना चाहती है। कांग्रेस जब तक सत्ता में रही, उसने राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने राम मंदिर में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा तक का बहिष्कार कर दिया और अब तो शहजादे के सलाहकार ने तो एक और बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस अब अगर सत्ता में आई तो राम-मंदिर पर ताला लगाने की फिराक में है। कांग्रेस चाहती है कि हरियाणा के लोग रामलला के दर्शन तक नहीं कर पाएं। वो राम लला को फिर से टेंट में भेजना चाहती है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमारी आस्था का ही नहीं, हमारे तिरंगे का भी अपमान करती रही है। 370 के नाम पर कश्मीर को देश से अलग किसने रखा? 70 सालों तक कश्मीर में तिरंगा किसने नहीं फहरने दिया? आज ये लोग कह रहे हैं, ये सत्ता में आए तो फिर से 370 वापस लाएंगे। क्या हम कश्मीर में हुए बलिदानों को बेकार जाने देंगे?

कांग्रेस ने देश के पूर्व फौजियों को किस तरह धोखा दिया, इसकी चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए पूर्व सैनिकों के साथ धोखा किया। उसने दशकों तक पूर्व फौजियों को वन रैंक, वन पेंशन नहीं मिलने दी। कांग्रेस झूठ बोलती थी कि OROP के 500 करोड़ रुपए पूर्व फौजियों को देंगे। कांग्रेस के जेहन में सेना के प्रति, सैनिकों के प्रति नफरत का भाव भरा पड़ा है और 1962 में पंडित नेहरू की औरा का गुब्बारा फूट गया। कांग्रेस चीन से मिली हार के लिए देश की सेना को गुनहगार मानती है। आज भी वो परिवार उसी मिजाज में सेना का अपमान करने के मौके ढूंढती रहती है। बदले के भाव से उसने 500 करोड़ रुपये ऐसे ही फेंक दिए और कह दिया कि OROP हो जाएगा। OROP होने का मतलब क्या होता है वह मोदी ने आकर के बताया। मोदी ने आकर के OROP वन रैंक वन पेंशन लागू किया। उन्होंने 500 करोड़ रुपये का खेल खेला था। आपकी आंखों में धूल झोंकने का पाप किया था। मोदी ने जब एक्चुअली OROP लगाया, सवा लाख करोड़ रुपया लगा। अब कोई मुझे बताए कहां 500 करोड़ और कहां सवा लाख करोड़। ये सवा लाख करोड़ रुपये पूर्व सैनिकों के परिवारों के बैंक खातों में जमा हो चुके हैं।”

किसानों के साथ कांग्रेस के विश्वासघात और भाजपा सरकार के किसानों के लिए कामों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए पानी तक का इंतजाम नहीं किया। जबकि हम नहरों को जोड़कर यहां तक पानी पहुंचा रहे हैं। हमारी सरकार हरियाणा में 14 फसलों को MSP पर खरीद रही है। अब आपके बाजरे यानि श्री अन्न के प्रचार की जिम्मेदारी खुद मोदी ने ले रखी है। मैंने जितने मिलेट हैं, जितने मोटे अनाज है उसके लिए एक नाम दे दिया श्री अन्न। इतना ही नहीं मैं दुनियाभर में उसका एंबेसडर बन गया हूं, उसका सेल्समैन बन गया हूं। आपने देखा होगा हमारे देश में जी-20 समिट हुई। दुनियाभर के बड़े-बड़े नेता यहां आए थे। दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत जी-20 सम्मेलन में शामिल थी और मोदी ने उनको क्या खिलाया। मोदी ने उनको बाजरा खिलाया। बड़े-बड़े नेताओं को मैंने कहा ये सुपर फूड है। उसका एक परिणाम ये आया कि मुझे अभी अमेरिका बुलाया गया था, वहां अमेरिका के राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस में भोजन था। उस दिन व्हाइट हाउस में काफी लोगों को खाने पर बुलाया गया था। अमेरिका के व्हाइट हाउस में उस दिन सभी लोगों को बाजरा खिलाया गया। इससे क्या मोदी का प्रचार हुआ? नहीं बिल्कुल नहीं, इससे हरियाणा का प्रचार हुआ, हरियाणा के किसानों का प्रचार हुआ और सबसे अधिक हरियाणा के बाजरे का प्रचार हुआ।”

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024

Media Coverage

Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 26 दिसंबर को नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
December 25, 2024
प्रधानमंत्री 'सुपोषित पंचायत अभियान' का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 26 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 12 बजे को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में बच्चों को देश के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित करने वाले एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम, ‘वीर बाल दिवस’ में शामिल होंगे। इस मौके पर, वो उपस्थित लोगो को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री 'सुपोषित पंचायत अभियान' का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को सुदृढ़ करके और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण संबंधी परिणामों और कल्याण में सुधार करना है।

युवा लोगो को जोड़ने, इस दिन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कई पहलें भी शुरू की जाएंगी। माईगव और माई भारत पोर्टल के जरीये इंटरैक्टिव क्विज़ सहित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी। विद्यालयों, बाल देखभाल संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में कहानी सुनाना, रचनात्मक लेखन, पोस्टर बनाना जैसी दिलचस्प गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के पुरस्कार विजेता भी मौजूद रहेंगे।