भारत की हर सफलता पर कांग्रेस को शर्म आती है: पीएम मोदी
कांग्रेस के नेताओं को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते और हमारे राजा-महाराजाओं को वे गाली देते हैं: पीएम मोदी
जब से कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आई है तब से राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब है: पीएम मोदी
हमने देश के विकास के साथ, स्थानीय आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भी पूरी ईमानदारी से काम किया: उत्तर कन्नड़ा में पीएम मोदी
जिन्होंने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया, ऐसे लोगों को देश ठुकराएगा: उत्तर कन्नड़ा में पीएम मोदी
कांग्रेस पार्टी के भीतर, अलग-अलग गुटों में जारी आंतरिक कलह जल्द ही सड़कों पर नजर आएगा: दावणगेरे में पीएम मोदी
कांग्रेस देश की एकता को तोड़ने और विकास के कामों को रोकने में जुटी हुई है: दावणगेरे में पीएम मोदी
बीजेपी की लगाई विकास की फसल को तबाह कर रही कर्नाटक की कांग्रेस सरकार: बेल्लारी में पीएम मोदी
2014 से पहले दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में दलालों का बोलबाला था: पीएम मोदी

पीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि भारत जब आगे बढ़ता है, मजबूत होता है, तो हर भारतीय खुश होता है। लेकिन कांग्रेस देशहित से इतना दूर हो चुकी है, कि उसे देश की कोई उपलब्धि अच्छी नहीं लगती। उन्होंने कहा, ‘जबसे कर्नाटका में कांग्रेस सरकार आई है, तबसे पूरे स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब है। यहां बेलगावी में एक आदिवासी बहन के साथ जो कुछ हुआ, चिक्कोडी में जैन मुनि के साथ जो हुआ, वो शर्मसार करने वाला है। हुबली में हमारी एक बेटी के साथ जो कॉलेज कैंपस में हुआ उसने तो पूरे देश में भूचाल ला दिया। उस बेटी का परिवार एक्शन की मांग करता रहा, लेकिन कांग्रेस की सरकार पर तुष्टिकरण का दबाव हावी हो गया। बैंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ, तब भी कांग्रेस सरकार ने इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। ये वही कांग्रेस है जिसने वोट के लिए PFI जैसे आतंकी संगठन का चुनाव में इस्तेमाल किया और उनके कारनामों का बचाव किया।

पीएम मोदी की दूसरी रैली उत्तर कन्नड़ में हुई। यहां प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने देश के विकास के साथ ही Local Aspirations को पूरा करने के लिए भी पूरी ईमानदारी से काम किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी ही सरकार ने फिशरमेन के लिए अलग मंत्रालय बनाया। पहली बार फिशेऱमेन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा बीजेपी ने दी। पहली बार 20 हज़ार करोड़ की मत्सय संपदा योजना बीजेपी ने बनाई। अब, बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में फिशरमेन के लिए प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग क्लस्टर बनाने की घोषणा की है। इसका भी बड़ा लाभ फिशरमेन कम्यूनिटी को होगा’।

पीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे के एक बयान से पूरे देश में हंगामा हो रहा है। शहजादे का कहना है कि हजारों वर्षों से जो राजा-महाराजा हमारे देश में हुए, वे सब अत्याचारी थे, वे लुटरे थे। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि उसने भारतीय संस्कृति को नष्ट किया, भारत के सही इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा।

लोगों की संपत्ति को लेकर कांग्रेस की मंशा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो आपके घर, आपकी लैंड, आपके बैंक अकाउंट, बहनों की सेविंग्स, हर चीज का X-Ray करेंगे। यानि कांग्रेस देश के हर घर पर छापा मारेगी और फिर आपकी संपत्ति जब्त करके उसे अपने वोट बैंक में बांट देगी। प्रधानमंत्री ने लोगों को कांग्रेस के एक और खतरनाक इरादे से सावधान करते हुए कहा कि आप जो बचत अपने बच्चों के लिए कर रहे हैं, उस पर भी कांग्रेस, इनहेरिटेंस टैक्स लगाने जा रही है।

उत्तर कन्नड़ के बाद पीएम मोदी की तीसरी रैली दावणगेरे में हुई। यहां प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि कर्नाटक ने 26 अप्रैल की वोटिंग से कांग्रेस में कोहराम मचा दिया है। अब पूरी कांग्रेस इस कोशिश में लगी है कि 7 मई को किसी तरह खाता खुल जाए। लेकिन, दावणगेरे का ये विशाल जनसमर्थन बता रहा है कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस को उसके पापों की सजा देकर रहेगी। उन्होंने कहा, ‘आज एक ओर बीजेपी सरकार देश को आगे लेकर जा रही है। दूसरी ओर, कांग्रेस कर्नाटक को पीछे धकेल रही है। एक ओर, मोदी का मंत्र है- विकसित भारत के चौबीसों घंटे काम... Twenty Four By Seven, For, Twenty Forty Seven, दूसरी ओर काँग्रेस का वर्क कल्चर है- ब्रेक करो और ब्रेक लगाओ। कांग्रेस देश की एकता को ब्रेक कर रही है और डवलपमेंट के कामों पर ब्रेक लगा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब गरीबों, SC-ST-OBC पिछड़ों के हक की योजनाएं कांग्रेस के करप्शन का मुख्य स्रोत हुआ करती थीं। यही नहीं, वंचित वर्ग के नाम पर कांग्रेस ने अपने फेक लाभार्थी भी बना रखे थे। हमारी सरकार ने देश से ऐसे दस करोड़ से ज्यादा फेक लाभार्थी को गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट्स से हटाया है। कांग्रेस अब तो कर्नाटक में OBC समाज का आरक्षण भी तुष्टीकरण के लिए अपने वोट बैंक में बांट रही है। विकास की केवल एक ही गारंटी है- मोदी की गारंटी! इन 10 वर्षों में कर्नाटक ने मोदी के विकास की स्पीड भी देखी है, और स्केल भी देखा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर्नाटक में चौथी जनसभा बेल्लारी में हुई। यहां उन्होंने कहा कि आज जब भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो कुछ देशों को, कुछ संस्थाओं को ये पसंद नहीं आता। एक कमजोर भारत, एक कमजोर सरकार उनके लिए फायदेमंद होती है। ऐसी कमजोर सरकार में ये लोग अपने हिसाब से काम निकलवा लेते थे। कांग्रेस को भी इससे करप्शन की खुली छूट रहती थी। लेकिन भाजपा की मजबूत सरकार झुकती नहीं है, इसलिए ऐसी ताकतों को दिक्कत हो रही है। मैं कांग्रेस और उसके साथियों को कहना चाहता हूं, आप लोग चाहे जितना जोर लगा लीजिए...भारत विकसित होकर रहेगा, कर्नाटका विकसित होकर रहेगा।

पीएम मोदी ने बेल्लारी के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि बेल्लारी की जींस ‘मेड इन इंडिया’ की पहचान बनें। यहां रोजगार के अनेक नए मौके बन रहे हैं। बीजेपी के Vocal for Local के मंत्र से यहां के खिलौनों के लिए नए मार्केट बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने कर्नाटक में विकास की फसल लगाई, कांग्रेस उसे तबाह करने के लिए काम कर रही है। झूठ बोलना, अफवाह फैलाना और धोखा देना, ये कांग्रेस का ट्रैक रेकॉर्ड रहा है’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 7 मई को आपका एक-एक वोट कांग्रेस के गलत मंसूबों को कामयाब होने से रोकेगा। आपका वोट भारत के विकास अभियान को ताकत देगा। उन्होंने कहा, ‘मेरा अनुरोध है, आप भाजपा को बड़ी जीत दिलाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट सुरक्षित और विकसित भारत की गारंटी बनेगा’।

बेलगावी का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

उत्तर कन्नड़ा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

दावणगेरे का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

बेल्लारी का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 नवंबर 2024
November 21, 2024

PM Modi's International Accolades: A Reflection of India's Growing Influence on the World Stage