प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में रविवार को बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि TMC सरकार के कुशासन में राज्य की जनता त्रस्त हो चुकी है। TMC ने अपने गुंडों को लूट की खुली छूट दे रखी है। राज्य में भ्रष्टाचार के चलते कोर्ट तक को कहना पड़ा है कि घोटाले के पीछे सरकारी मशीनरी है। राज्य की जनता-जनार्दन TMC को उसकी करतूतों का करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं। पहली, जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। दूसरी, SC-ST-OBC का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। तीसरी, रामनवमी मनाने से, भगवान राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा। चौथी, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा। और पांचवी गारंटी है- CAA कानून को भी कोई रद्द नहीं कर पाएगा।
पीएम मोदी ने बैरकपुर की पहली जनसभा में कहा कि कांग्रेस और इंडी अलायंस ने पूर्वी भारत को पिछड़ा छोड़ दिया। लेकिन हमने ठाना है कि पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएंगे। इसीलिए आज रेल, रोड, एयरपोर्ट और वाटरवे का आधुनिक नेटवर्क यहां बन रहा है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से इस इलाके में इंडस्ट्री का अभूतपूर्व विस्तार होने वाला है। गैस पाइपलाइन का नेटवर्क भी इंडस्ट्री को बहुत मदद करने वाला है। यहां के बंद पड़े खाद कारखानों को भाजपा सरकार ने फिर से शुरू करवाया है। पीएम ने कहा कि बैरकपुर तो जूट इंडस्ट्री का हब रहा है, लेकिन TMC झूठ बोलने में जुटी है। आज जूट इंडस्ट्री बेहाल है, पश्चिम बंगाल में मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। हमने अनाजों और चीनी को जूट के बैग में ही पैक करने का नियम बनाया, ताकि जूट किसानों को मदद मिले।
पीएम ने TMC के झूठ की पोल खोलते हुए कहा कि वोटबैंक की इसी राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बनाकर पेश किया है। CAA कानून तो पीड़ितों को नागरिकता देने का कानून है। लेकिन कांग्रेस-TMC जैसे दलों ने इसे भी अपने झूठ के रंग से रंग दिया। ये लोग विभाजन के पीड़ितों को उनका हक देने का विरोध कर रहे हैं। ये लोग मतुआ और नामशूद्र साथियों को नागरिकता देने के खिलाफ हैं। इतना ही नहीं ये तो CAA कानून को खत्म करने तक की बातें कर रहे हैं। लेकिन मोदी ऐसा नहीं होने देगा।
प्रधानमंत्री ने दूसरी जनसभा में कहा कि हुगली ही नहीं, बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल ने भाजपा-एनडीए को भारी जीत दिलाने का संकल्प ले लिया है। TMC ने बंगाल के युवाओं के साथ रोजगार और नौकरियों के नाम पर जो विश्वासघात किया है, इस पाप की सजा यहां की जनता-जनार्दन उन्हें देकर रहेगी। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने 500 साल तक राम मंदिर के लिए संघर्ष किया है। इतनी सदियों के बाद जब ये स्वप्न साकार हुआ तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने का पाप किया। विरासत की संपत्ति पर टैक्स लगाने की कांग्रेस की साजिश पर पीएम ने कहा कि जैसे परिवार का मुखिया अपने बच्चों के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहता है। वैसे ही मैं भी देशभर के बेटे-बेटियों के लिए विरासत के रूप में विकसित भारत बनाकर देना चाहता हूं।
इसके बाद पश्चिम बंगाल के आरामबाग की जनसभा में पीएम ने कहा कि मां दुर्गा और मां काली की पावन भूमि पर TMC सरकार आस्था पर पहरा लगाने का पाप कर रही है। यहां तो राम मंदिर का जिक्र ही अपराध बना दिया है। TMC की चले तो वो बाबा तारकेश्वर धाम पर भी रोक लगा दे। ये गुरुदेव टैगोर, काजी नजरूल इस्लाम और सत्यजीत रे की धरती है। लेकिन यहां टीएमसी के राज में अभिव्यक्ति की आजादी खत्म कर दी गई है। ये स्वामी विवेकानंद और सुभाष बाबू की भूमि है। लेकिन TMC सरकार देश के प्रति उनके विचारों की धज्जियां उड़ा रही है। बंगाल की पहचान राजा राम मोहन रॉय से होती है। लेकिन टीएमसी की चले तो ये उनके नाम से भी राम को निकाल दे।
कांग्रेस-TMC और इंडी अलायंस की तुष्टिकरण की राजनीति पर पीएम ने कहा कि अब ये लोग एक और साजिश रच रहे हैं। अब ये SC/ST/OBC का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं। इनकी सारी पोल-पट्टी चारा घोटाले के दोषी नेता ने खोल दी है। वो कहते हैं, पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ठेकेदारी से लेकर खेल तक में माइनॉरिटी कोटा देने की बात कही है। लेकिन आप आश्वस्त रहिए, वंचितों का जो अधिकार है...मोदी उसका चौकीदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार SC समाज के हितों को प्राथमिकता देती है। जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तो SC समाज के कल्याण के लिए सालाना सिर्फ 40 हजार करोड़ का बजट देती थी। भाजपा सरकार आज एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बजट देती है। पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने SC समाज के 5 करोड़ से ज्यादा बच्चों को 32 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की स्कॉलरशिप दी है। SC समाज के बच्चे अपना कारोबार और स्टार्टअप शुरू कर सकें, इसके लिए सैकड़ों करोड़ रुपये का स्पेशल फंड भी बनाया है।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में चौथी जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार-परिवारवाद-तुष्टिकरण और लेफ्ट के अत्याचार-अराजकता, इन सब बुराइयों को मिला दें तो एक अकेली TMC बनती है। कांग्रेस, लेफ्ट और TMC ने बंगाल को कैसे तबाह किया, हावड़ा इसका साक्षी है। एक समय था, जब हावड़ा औद्योगिक हब होता था। लेकिन पहले CPM वालों ने और फिर TMC ने सारी इंडस्ट्री को ठप्प करवा दिया। TMC में आज लूट के दो डिपार्टमेंट चल रहे हैं।
पीएम ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि कांग्रेस, लेफ्ट हो या इंडी अलायंस की कोई और पार्टी हो, भ्रष्टाचार इनका कॉमन कैरक्टर है। वहीं TMC घोटालों की ओपन इंडस्ट्री चला रही है। इसका नुकसान बंगाल का युवा उठा रहा है। उन्होंने कहा कि TMC सरकार केंद्र की योजनाओं में भी लूट-खसोट की पूरी कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देती है। लेकिन यहां TMC सरकार केवल उन्हीं लोगों को पैसा रिलीज करती है, जो TMC से जुड़े हों। हमने हर घर जल पहुंचाने के लिए जलजीवन मिशन शुरू किया। बंगाल सरकार उसमें भी भ्रष्टाचार कर रही है। ये राजनैतिक फायदे के लिए बंगाल की जनता को पानी के लिए तड़पा रहे हैं। गरीब का हक मारने वाली TMC को यहां की जनता-जनार्दन 20 मई को सजा देगी।
बैरकपुर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
हुगली का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आरामबाग का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
हाबड़ा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा: PM @narendramodi pic.twitter.com/KFzlUoLSnb
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
TMC ruined West Bengal. pic.twitter.com/IwGkzFkLjw
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
TMC-Congress' INDI Alliance has surrendered to appeasement and vote bank politics. pic.twitter.com/CvSB4bEgt1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
Due to vote-bank politics, CAA presented as a 'villain.' pic.twitter.com/7LdLg1nfiE
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
PM @narendramodi's five guarantees to West Bengal. pic.twitter.com/NQ91VGYwvF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
जूट की इस धरती पर TMC केवल झूठ बोल रही है: PM @narendramodi in Barrackpore, West Bengal pic.twitter.com/f2CTVXMdOg
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
Teacher recruitment scam is an example of TMC's corruption and loot. pic.twitter.com/YMXpWNDUg1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
TMC safeguarded the perpetrators of Sandeshkhali violence. pic.twitter.com/x7t8pJEYYJ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
मैं आपके बच्चों के लिए विकसित भारत बनाना चाहता हूं: PM @narendramodi pic.twitter.com/07K3NPUokk
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
मोदी कहता है- हर घर जल...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
TMC कहती है- हर घर बम... pic.twitter.com/QbHTAVqz2S
TMC has betrayed the youth of West Bengal. pic.twitter.com/bj8HrRMTuF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
TMC के लोग समझते हैं कि बंगाली संस्कृति पर उनका एकाधिकार है। pic.twitter.com/CqrO7QUnIa
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
TMC सरकार ने Aspirational District प्रोग्राम का boycott कर दिया। pic.twitter.com/rbYUzDN1qX
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
TMC जिस तरह बंगाल को लूट रही है...वो एक महापाप है। pic.twitter.com/YYioJZvnmW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
Today the BJP government at the Centre is reaching the doorsteps of countrymen. pic.twitter.com/gAxgKWm1Ca
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
Combine the corruption, nepotism, appeasement of Congress, and the tyranny, as well as anarchy of the Left, and you get - TMC. pic.twitter.com/7p2IKGSphD
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024
TMC has made scams its full time business. pic.twitter.com/hwgTc24x0N
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 12, 2024