Quoteकेंद्र सरकार की हर योजना में लूटपाट मचा रहे हैं टीएमसी के लोग: बर्धमान में पीएम मोदी
Quoteइंडी अलायंस के लोग आपकी कमाई का एक हिस्सा जब्त करके, जिहाद वाली खास वोट बैंक को देना चाहते हैं: बर्धमान में पीएम मोदी
QuoteTMC जाने ले कि वो CAA को लागू होने से नहीं रोक सकती: कृष्णानगर में पीएम मोदी
Quoteहमारी लड़ाई 400 पार के लिए है और इंडी वालों की, विपक्ष में सबसे बड़ा दल बनने की: कृष्णानगर में पीएम मोदी
Quoteगुरुदेव की धरती पर टीएमसी सरकार ने असामाजिक तत्वों को, लोगों का शोषण करने की खुली छूट दी: बोलपुर में पीएम मोदी
Quoteसौ साल पुरानी सोच पर चलने वाला इंडी गठबंधन, कभी भविष्य की सोच पर नहीं चल सकता: बोलपुर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां की, उनकी पहली रैली बर्धमान, दूसरी कृष्णानगर और तीसरी रैली बोलपुर में हुई। बर्धमान की रेली में उन्होंने कहा कि देश ने उन्हें इतना आशीर्वाद दिया है, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते। पीएम मोदी ने कहा कि वे जनता जनार्दन के सपनों को पूरा करने के लिए ही जी रहे हैं और उन्हें पूरी शक्ति से हर देशवासी की सेवा करनी है।

|

पीएम ने कहा कि वे विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए है। उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। जब उनकी गरीबी दूर हो सकती है...तो तय है कि भारत से हम हर किसी की गरीबी हटा सकते हैं। इसलिए मैं इतनी जी-तोड़ मेहनत कर रहा हूं’।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत विकसित होगा, तो हर भारतीय की आय बढ़ेगी। और जब हर भारतीय की आय बढ़ेगी तो बंगाल के लोगों की भी आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ’मैं चाहता हूं...धान के कटोरे के रूप में बर्धमान की फिर जय-जयकार हो। मैं चाहता हूं...इंडस्ट्रियल सिटी के रूप में दुर्गापुर की पहचान फिर सशक्त हो’।

|

पीएम मोदी ने TMC-लेफ्ट और कांग्रेस की राज्य में गुंडागर्दी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये कहते हैं मोदी का सिर लाठी मारकर फोड़ दो...ये कहते हैं मोदी को गोली मार दो...लेकिन मैं भी अपनी जिद का पक्का हूं। ये जितनी नफरत मुझसे करेंगे, मैं भी उतनी ज्यादा अपने देशवासियों की सेवा करूंगा’।

पीएम ने कहा कि लेफ्ट-कांग्रेस और TMC के पास विकास का विजन नहीं है। लेफ्ट-कांग्रेस और TMC, किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं...ये आप लोग अच्छी तरह जानते हैं। देश का विकास करना इनके बस की बात नहीं है। इन्हें बस एक ही काम आता है...वोट के लिए समाज को बांटो...देश को बांटो।

|

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के हालात पर चर्चा करते हुए कहा, ‘मैंने कल टीवी पर देखा...यहां बंगाल में TMC के एक MLA ने सरेआम धमकी दी...। वो कह रहे थे कि हिंदुओं को 2 घंटे में भागीरथी में बहा देंगे। वाकई, क्या हालत हो गई है हिंदुओं की बंगाल में? यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है’।

|

संदेशखाली की घटना को लेकर TMC को घेरते हुए पीएम ने कहा कि हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ...पूरा देश कार्रवाई कि मांग करता रहा...TMC उसके गुनहगार को बचाती रही..क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि उस गुनहगार का नाम शाहजहां शेख था? तुष्टिकरण क्या आप लोगों के लिए इंसान से भी बड़ा हो गया है’?

|

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल साक्षी है कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया था। पड़ोसी देशों में जो हिंदु, बौध, जैन, ईसाई, ये सारे अल्पसंख्यक बन गए थे, तब उनको संरक्षण देने का वादा किया गया था। उस वादे को निभाने के लिए ही मोदी CAA कानून लाया। लेकिन TMC-लेफ्ट और कांग्रेस का इंडी-मोर्चा, CAA को खत्म करने की घोषणा कर रहे हैं। आप सावधान रहिए, ये अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

|

पीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं- डरो मत ! मैं भी इन्हें यही कहूंगा- डरो मत ! भागो मत! और आज मैं एक और बात कहूंगा। कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। अब देश भी समझ रहा है कि ये लोग जीतने के लिए नहीं, सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं’।

|

प्रधानमंत्री ने बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के पीड़ितों का जिक्र करते हुए कहा कि घोटाले के कारण कई निर्दोषों का जीवन मुश्किलों से घिर गया है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ऐसे अभ्यर्थियों को कानूनी सहायता देगी और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत से काम करेगी’।

|

पीएम ने कृष्णानगर की सभा में कहा कि ये देश की सरकार चुनने का चुनाव हैं। देश में सरकार कौन बना सकता है? TMC तो पूरे देश में 15 सीट भी नहीं जीत सकती...वो कैसे सरकार बनाएगी? कांग्रेस भी पूरे देश में 50 सीट जीतने के लिए मारा-मारी कर रही है। वो कैसे सरकार बनाएगी? वाम मोर्चा भी पस्त पड़ा हुआ है...क्या वो सरकार बना सकता है? इस चुनाव में सिर्फ और BJP-NDA की सरकार बनेगी। अभी तो बहस बस इतनी है कि NDA 400 पार होगा या नहीं !

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं कृष्णानगर, राणाघाट, बहरामपुर को गारंटी देता हूं। जिन-जिन को TMC ने लूटा है, उनका हिसाब किया जाएगा। इतना ही नहीं...जहां कानून के हिसाब से संभव हुआ, वहां पीड़ितों को उनका पैसा लौटाया जाएगा। ये मोदी की गारंटी है’।

|

पीएम मोदी ने कहा कि वे गरीब, दलित, आदिवासी और महिलाओं को सशक्त करने में जुटे हैं। मोदी ने लोगों को पक्का घर दिया है, मुफ्त राशन दिया है, नल से जल की सुविधा दी है। ऐसी हर योजना से हमारी बहनों को बहुत सुविधा हुई है। मोदी सरकार के 10 साल में पूरे देश में 10 करोड़ महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हैं। ये देश में बहुत बड़ी क्रांति हुई है। आज सेल्फ हेल्प ग्रुप की एक करोड़ से अधिक बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। अब मोदी की गारंटी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा।

अपनी बोलपुर की सभा में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने समय का पल-पल देश की सेवा में समर्पित किया है। इसलिए आज देश ने वो उपलब्धियां भी हासिल की हैं, जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई थी। उन्होंने कहा कि मोदी ने ठाना है, नए भारत की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाना है, नए भारत की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता हो, देश में ज्यादा से ज्यादा शिक्षा संस्थान खुलें। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें अभी बहुत सारे काम करने हैं, देश को नई ऊंचाई पर ले जाना है इसलिए वे आपने तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं।

बर्धमान का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

कृष्णानगर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

बोलपुर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s fruit exports expand into western markets with GI tags driving growth

Media Coverage

India’s fruit exports expand into western markets with GI tags driving growth
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 22 फ़रवरी 2025
February 22, 2025

Citizens Appreciate PM Modi's Efforts to Support Global South Development