अपने जीते जी कांग्रेस को धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल नहीं खेलने दूंगा: पीएम मोदी
वादों से लेकर वीडियो तक, कांग्रेस का सब फेक है: बनासकांठा में पीएम मोदी
देश में अराजकता और अस्थिरता फैलाना ही इंडी अलायंस का एकमात्र मकसद: साबरकांठा में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा और साबरकांठा में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि गुजरात सहित पूरे देश में मोदी गारंटी की गूंज है। राज्य की रैलियों में उमड़ रहा जनसैलाब भाजपा की अभूतपूर्व विजय के विश्वास को और दृढ़ बना रहा है। लेकिन सिर्फ गुजरात की सारी सीटें जीतकर ही संतुष्ट नहीं होना है, बल्कि हमें यहां के सारे पोलिंग बूथ जीतने हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे और इंडी गठबंधन को मोदी के नाम से बुखार आ जाता है। शहजादे का कहना है कि मोदी तीसरी बार आया, तो देश में आग लग जाएगी। पहले कहा कि राम मंदिर बना तो देश में आग लग जाएगी। आर्टिकल 370 पर भी कहा कि इसके हटते ही कश्मीर में आग लग जाएगी। पता नहीं इनके दिमाग में इतनी आग कहां से भरी है। दरअसल, हकीकत यह है कि कांग्रेस के सपने आग में राख हो चुके हैं। निराशा के गर्त में डूबी कांग्रेस आज खुद की पार्टी को नहीं बचा पा रही है। दरअसल, आग कांग्रेस वालों के दिल में लगी है जो बुझने वाली नहीं है।

गुजरात के लोगों का आभार जताते हुए पीएम ने कहा कि आपने मुझे 2014 में यहां से दिल्ली भेजकर देश की सेवा का अवसर दिया। 2014 से पहले चारों तरफ घोटाले, आतंकवादी हमले और ठप पड़े विकास की खबरें ही आती थीं। देश का नौजवान सोच रहा था कि मेरे भविष्य का क्या होगा। ऐसे विकट काल में आपने जिस विश्वास से मुझे केंद्र में बैठाया, मां अंबा की कृपा से उसको पूरा करके आज देश एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं अपने गौरवशाली देश के सामर्थ्य के आधार पर आपके बीच मोदी की गारंटी लेकर आया हूं। मेरी गारंटी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। इसका लाभ वर्तमान पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ी को भी होगा। हम तीसरे कार्यकाल में गरीब और किसान कल्याण के लिए नए निर्णय, नई गति और नया संकल्प लेकर चलने वाले हैं। हमारी सरकार के तीसरे टर्म में पहले 100 दिन में क्या करना है, वो प्लान हमने अभी से तैयार करके रखा है।

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास आज भी ना मुद्दे हैं और ना ही जनता के लिए काम करने का जज्बा। 2014 में कांग्रेस के मुद्दे का अभाव था। तब कांग्रेस ने मेरे चायवाला होने के नाम पर पूरा चुनाव लड़ा। हारने के बावजूद इन्होंने 2019 में भी कोई सबक नहीं लिया। पूरे चुनाव में ये लोग चौकीदार चोर है, चिल्लाते रहे। मुझे खून की दलाली करने वाला बताते रहे। जनता ने फिर इनको 50 सीटों के आसपास ही समेट दिया। अब 2024 में कांग्रेस ने मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का बाजार खोल दिया है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन संविधान और आरक्षण की मनगढ़ंत बातें फैलाने में जुटे हैं। मोदी को जेल में डाल देंगे, उसका सिर फोड़ देंगे। ऐसी-ऐसी बातों पर ये चुनाव लड़ रहे हैं। और देखिएगा, इस बार भी जनता-जनार्दन इनको पहले से कम सीटों में समेट देगी।

कांग्रेस के कर्नाटक मॉडल का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस इसे देशभर में लागू करना चाहती है। लेकिन जब तक मोदी जिंदा है, कोई ST-SC-OBC का आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं छीन सकता। उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देने का जो खेल कांग्रेस ने कर्नाटक में खेला है, वो देश में लागू नहीं होने देंगे। मैं आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन को भी चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो देशवासियों को लिखित में गारंटी दें कि कांग्रेस मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी। कभी भी SC-ST-OBC के आरक्षण पर डाका नहीं डालेगी। मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि जब तक मोदी है, बाबासाहेब और संविधान ने जो आरक्षण दिया है, उसकी पूरी रक्षा की जाएगी।

साबरकांठा की दूसरी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आपने मुझे चुनौतियों को ही चुनौती देने भेजा था। आपने चुनौतियों को टालने के लिए नहीं, बल्कि उनसे टकराने के लिए दिल्ली भेजा था। आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं, कि मैंने देश के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। मोदी ने असंभव लगने वाले उन कार्यों को भी पूरा करके दिखाया है, जिनके बारे में कांग्रेस और इंडी अलायंस वाले कहते थे कि ऐसा हुआ तो आग लग जाएगी। उन्होंने कहा कि दरअसल, जमीनी हकीकतों से कटे कांग्रेस के लोग पहले राम मंदिर के निर्माण के नाम पर देश को डराते थे। लेकिन अयोध्या में भव्य-दिव्य राम मंदिर पूरी शान से बना।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर का बनना तो आजादी के दूसरे दिन ही शुरू हो जाना चाहिए था। लेकिन उसको रोकने के लिए कांग्रेस ने हर कोशिश की। कोर्ट में खिलाफत की और कानून बदले, ताकी राम मंदिर ना बन पाए। आखिरकार कोर्ट के निर्णय से राम मंदिर का निर्माण हो पाया। राम मंदिर के ट्रस्टियों ने मंदिर के विरोधियों को माफ कर श्री राम लला मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने सिर्फ और सिर्फ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए निमंत्रण-पत्र ही ठुकरा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग कहते थे जैसे ही जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटेगा, तो कश्मीर में आग लग जाएगी। पूरे देश में खून की नदियां बहेंगी। आज आर्टिकल-370 इतिहास बन चुका है और लाल चौक पर पूरी आन-बान और शान से तिरंगा लहरा है। दरअसल, ये वोट बैंक की राजनीति में ये इतना डूबे हुए हैं कि अपना संतुलन ही खो बैठे हैं। दरअसल, आग देश में नहीं, कांग्रेस के दिलों में लगी है, जिसे कोई बुझा नहीं सकता।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि 10 साल पहले तक हमारा देश आतंकवाद की आग में जल रहा था। कांग्रेस को पता था कि पड़ोसी देश आतंकवादी एक्सपोर्ट कर रहा है। आतंकवादी एक्सपोर्ट करना उसका बिजनेस है। तब हिंदुस्तान के अलग-अलग हिस्सों में बम धमाकों से लोग मरते थे। और तब कांग्रेस की कमजोर सरकार, डोजियर देती थी। आज का मजबूत भारत आतंक के आका को डोजियर नहीं, डोज देता है और घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में वोट बैंक की राजनीति की सबसे अधिक शिकार हमारी मुस्लिम बहनें हुई हैं। कांग्रेस ने शाहबानो के केस में सुप्रीम कोर्ट का अपमान करके कानून बना दिया, लेकिन मुस्लिम बहनों को संरक्षण नहीं दिया। हमने तीन तलाक खत्म करते मुस्लिम बहनों के साथ-साथ पूरे परिवार को सुरक्षा दी है। मोदी चुनाव में हार-जीत के हिसाब से देश नहीं चलाता है, बल्कि हर किसी के कल्याण और सुरक्षा सुनिश्चित करने को अपना दायित्व मानता है।

साबरकांठा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

बनासकांठा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi