Quoteवोट जिहाद की बात करके इंडी अलायंस ने लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया है: पीएम मोदी
Quoteआतंक को एक्सपोर्ट करने वाला देश, आज आटे के लिए दर-दर भटक रहा है: आणंद में पीएम मोदी
Quoteदस साल में इस चाय वाले ने देश की इकोनॉमी को 11वें से 5वें स्थान पर पहुंचा दिया: आणंद में पीएम मोदी
Quoteदस साल पहले, हमारा देश कांग्रेस के लाखों-करोड़ के घोटालों से शर्मसार था: सुरेंद्रनगर में पीएम मोदी
Quoteकांग्रेस और उसके नेताओं में हिम्मत है तो खुलकर कहें कि वे आर्टिकल-370 को फिर से लागू करेंगे: जूनागढ़ में पीएम मोदी
Quoteगुजरात ने देश के लिए जितना योगदान वर्तमान में दिया है, उतना ही अतीत में भी दिया: जामनगर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में एक के बाद एक चार जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले आणंद, उसके बाद सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और फिर जामनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। आणंद की रैली में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि जितने साल हमारे देश में कांग्रेस सरकार रही, पाकिस्तान के नाम का बहुत बड़ा हौवा था। आज देखिए, पाकिस्तान के आतंक का टायर पंक्चर हो गया है। पाकिस्तान को लेकर कांग्रेस और को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार पहले आतंक के आका को डोजियर देती थी। और मोदी की मजबूत सरकार, डोजियर नहीं आतंकियों को कड़वी डोज देती है।

|

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आजकल पूरे देश में एक बहुत बड़ी चर्चा चल रही है। लोग पूछ रहे हैं कि कांग्रेस आज फेक फैक्ट्री क्यों बन गई है? मोहब्बत की दुकान बोलकर कांग्रेस झूठ का सामान क्यों बेच रही है? कांग्रेस ने मुस्लिम लीगी घोषणापत्र क्यों बनाया? उन्होंने कहा ‘इसके पीछे कांग्रेस का खिसकता जनाधार है। 60 साल तक कांग्रेस ने जिनकी परवाह नहीं की, अब वो कांग्रेस की परवाह नहीं करते’।

कांग्रेस की वोट बैंक पॉलीटिक्स पर तगड़ा प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि दशकों से कांग्रेस का सबसे बड़ा वोट बैंक, माइनॉरिटी का रहा है। बीते दशकों में क्षेत्रीय दलों ने कांग्रेस के इस वोट बैंक में भी सेंधमारी कर दी है। इसलिए अपने माइनॉरिटी वोट बैंक को साथ रखने के लिए बेझिझक तुष्टिकरण कर रही है। कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को अपने साथ करने के लिए OBC और दलितों के आरक्षण का कोटा मुसलमानों को देना तय किया है। इसके लिए कांग्रेस संविधान बदलना चाहती है। मोदी आज पूरे देश को ये गारंटी दे रहा है कि ST-SC-OBC का आरक्षण, कांग्रेस को धर्म के आधार पर किसी और को नहीं देने देगा’।

|

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की तीन चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरी पहली चुनौती है- कांग्रेस देश को लिखित में दे कि वो संविधान बदलकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देगी, देश को बांटने का काम नहीं करेगी। मेरी दूसरी चुनौती है- कांग्रेस देश को लिखित में दे कि वो ST-SC-OBC को मिलने वाले आरक्षण में सेंधमारी नहीं करेगी, उनका अधिकार नहीं छीनेगी। मेरी तीसरी चुनौती है- कांग्रेस देश को लिखित में दे कि जिन-जिन राज्यों में उसकी सरकार है, वहां भी वो वोटबैंक की गंदी राजनीति नहीं करेगी, वहां वो बैकडोर से OBC का कोटा काटकर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देगी’।

|

इंडी गठबंधन के वोट जिहाद के नारे को लेकर भी उन्होंने तगड़ा प्रहार किया। और कहा इंडी गठबंधन ने मुसलमानों से वोट ‘जिहाद’ करने को कहा है। इंडी गठबंधन का साफ कहना है कि सारे मुसलमानों को एकजुट होकर वोट देना चाहिए। इंडी गठबंधन ने लोकतंत्र के इस उत्सव में वोट जिहाद की बात करके लोकतंत्र का भी अपमान किया है, संविधान का भी अपमान किया है। आप समझ सकते हैं कि इंडी गठबंधन के इरादे कितने खतरनाक हैं।

|

सुरेंद्रनगर की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये बेटा अपने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर, अपने काम का हिसाब देने आया है। आप याद करिए, ‘कांग्रेस ने धरती से लेकर आसमान तक, हजारों करोड़ रुपए के घोटाले कर रखे थे। आज दस साल हो गए..ऐसे घोटालों की एक खबर नहीं है। 10 साल पहले देश की सरकार से गरीब का भरोसा उठ गया था। लेकिन गरीब आज खुद आगे बढ़कर आपके इस बेटे पर प्रेम लुटा रहा है’।

|

प्रधानमंत्री ने कहा कि हार की हताशा में कांग्रेस ने देश को, समाज को बांटने का अभियान तेज कर दिया है। अयोध्या में इतना भव्य राम मंदिर बना। कांग्रेस को अब ये राम मंदिर भी नागवार गुजर रहा है। अब कांग्रेस ने हिंदुओं की आस्था में भी भेद करने का दुस्साहस किया है। हजारों-हजार साल से चली आ रही हमारी परंपराओं को अब कांग्रेस तोड़ना चाहती है।

|

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के तुष्टिकरण की कोई सीमा नहीं है। इसलिए मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि इस बार का उसका मेनिफेस्टो, मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो है। कांग्रेस के घोषणापत्र का हर बिंदु, घोर तुष्टिकरण का जीता-जागता प्रमाण है। हर सेक्टर में देश को बांटने का ये मुस्लिम लीगी प्लान, देश को मंज़ूर नहीं है। जब तक मोदी है, तब तक कांग्रेस के ऐसे किसी भी देशविरोधी मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।

|

प्रधानमंत्री की तीसरी जनसभा जूनागढ़ में हुई यहां भी प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी को जम कर घेरा। उन्होंने कहा कि गुजरात को लेकर कांग्रेस के मन में जो खीज और नफरत है, कांग्रेस अगर सत्ता में आई, तो ये गुजरात और देश के लिए खतरनाक हालात पैदा कर सकती है। कांग्रेस की इस खतरनाक सोच से देश को सावधान रहना है।

|

पीएम मोदी की चौथी और अंतिम जनसभा जामनगर में हुई। जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस समय दो रणनीतियों पर चुनाव लड़ रही है। पहला- जाति के नाम पर समाज को बांटना। दूसरा- तुष्टीकरण के जरिए अपने वोट बैंक को एकजुट करना।

|

पीएम मोदी ने कहा कि वे कुछ समय पहले विकास कार्यों के लिए द्वारका आए थे। द्वारकाधीश के दर्शन के बाद वे समुद्र के नीचे उस द्वारका के दर्शन करने गए जिसका वर्णन हमारे धर्मग्रन्थों में आता है। उन्होंने समुद्र के भीतर कुछ देर ध्यान और पूजन भी किया था। लेकिन कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि समुद्र के भीतर पूजा के लिए कुछ नहीं है। आप मुझे बताइये, इनकी हिम्मत है कि ये किसी दूसरे मजहब के बारे में ऐसी बात बोल दें? यही कांग्रेस का चरित्र है और इसलिए कांग्रेस से आपको सावधान रहना है, कांग्रेस पर अपना वोट व्यर्थ नहीं करना है’।

|

 

|

आणंद का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

सुरेंद्रनगर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

जामनगर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

जूनागढ़ का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

  • krishangopal sharma Bjp December 22, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
  • krishangopal sharma Bjp December 22, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
  • krishangopal sharma Bjp December 22, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
  • Kailash Dhyani October 28, 2024

    आप सभी देशवासियों को जय श्री राम🙏🙏🙏
  • रीना चौरसिया September 18, 2024


  • रीना चौरसिया September 18, 2024

    श्री
  • रीना चौरसिया September 18, 2024

    जय
  • रीना चौरसिया September 18, 2024

    jai
  • Parekh Vipul September 14, 2024

    🕉️⚛️☯️🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🕉️⚛️☯️🔱
  • Reena chaurasia August 30, 2024

    बीजेपी
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India's first microbiological nanosat, developed by students, to find ways to keep astronauts healthy

Media Coverage

India's first microbiological nanosat, developed by students, to find ways to keep astronauts healthy
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister Narendra Modi greets the people of Arunachal Pradesh on their Statehood Day
February 20, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has extended his greetings to the people of Arunachal Pradesh on their Statehood Day. Shri Modi also said that Arunachal Pradesh is known for its rich traditions and deep connection to nature. Shri Modi also wished that Arunachal Pradesh may continue to flourish, and may its journey of progress and harmony continue to soar in the years to come.

The Prime Minister posted on X;

“Greetings to the people of Arunachal Pradesh on their Statehood Day! This state is known for its rich traditions and deep connection to nature. The hardworking and dynamic people of Arunachal Pradesh continue to contribute immensely to India’s growth, while their vibrant tribal heritage and breathtaking biodiversity make the state truly special. May Arunachal Pradesh continue to flourish, and may its journey of progress and harmony continue to soar in the years to come.”