प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी तमिलनाडु में भले ही कभी सत्ता में न रही हो, लेकिन यह राज्य हमेशा ही बीजेपी के दिल में रहा है। ये हर तमिल भाई-बहन जानता है और समझ भी रहा है। इसीलिए जिन्होंने दशकों तक तमिलनाडु को लूटा, वो लोग बीजेपी की बढ़ती ताकत देख घबराये हुए हैं। वे झूठ बोलकर जनता को आपस लड़वाकर अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं। लेकिन अब पोल खुल चुकी है और सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है। इसलिए अब यहां की जनता बीजेपी पर भरोसा जता रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार ने तमिलनाडु के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है। 2014 से पहले तमिलनाडु को केंद्र सरकार से Tax Devolution की जितनी राशि मिली थी, बीजेपी सरकार ने एक दशक में उससे तीन गुना अधिक राशि दी है।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु देश में विकास की राजनीति का नया सेंटर बनने जा रहा है, इसलिए आज सबसे अधिक इसकी चर्चा हो रही है। तमिलनाडु 2024 में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। हाल ही में पूरी हुई ऐतिहासिक यात्रा ‘एन् मण् एन् मक्कल’ इसका सबसे बड़ा सबूत है। इस यात्रा को मिला जन समर्थन अभूतपूर्व है। पीएम ने कहा कि हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए इस मिट्टी का कण-कण ईश्वर के समान है। वे Nation-First के संकल्प के साथ समाज की सेवा में जुटे हैं। मैंने भी देखा है, कैसे समाज के हर एक वर्ग ने इस यात्रा के दौरान बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है। विशेष रूप से युवा और ऊर्जावान सहयोगी अन्नामलाई ने इस यात्रा से सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र घर-घर तक पहुंचाया है।
तमिल भाषा और संस्कृति को खास बताते हुए पीएम ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में मैंने जो तमिल कविता पढ़ी थी, उसके बारे में विदेशों तक में पूछा जाता है। जिस प्रकार संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम्’ करवाया और यहां के पवित्र सेंगोल को देश की संसद के सबसे ऊंचे मंच पर स्थापित किया, इस सबसे लोगों में अपनी संस्कृति के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ी है। तमिलनाडु से मेरा रिश्ता राजनीति का नहीं, बल्कि दिल का है। मुझे तमिलनाडु की मिट्टी ने हमेशा असीम प्रेम दिया है। करीब 32 साल पहले, 1991 में मैंने जब एकता यात्रा निकाली थी, उसकी शुरुआत भी तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी। अब एन् मण् एन् मक्कल यात्रा तमिलनाडु को एक नए पथ पर ले जा रही है।
राज्य के विकास कार्यों पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने तमिलनाडु को विकास के लिए पहले के मुकाबले कई गुना अधिक राशि दी है। और आप ये भी याद रखिए कि DMK और कांग्रेस लंबे समय से एक-दूसरे के सहयोगी हैं। 2004 से 2014 तक डीएमके के लोग कांग्रेस की UPA सरकार के बड़े मंत्रालयों में मंत्री थे। तब डीएमके के लोग सरकार में बैठकर मलाई खा रहे थे। लेकिन इसके बाद भी इन्होंने तमिलनाडु के विकास को प्राथमिकता नहीं दी। उन्होंने कहा कि मोदी जब काम करता है तो सबके लिए करता है और इसमें भी सबसे गरीब ही सबसे ऊपर रहते हैं। इसीलिए आज भारत के हर गरीब के पास है- मोदी की गारंटी। तमिलनाडु में गारंटी का अर्थ है- साढ़े तीन करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज। राज्य की 40 लाख से अधिक महिलाओं को धुएं से आजादी और एलपीजी सिलेंडर! मोदी की गारंटी का मतलब है- राज्य के 6 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों के लिए पीएम आवास। आज पूरा देश जानता है कि ये गारंटी अब अगले कई सालों तक और चलने वाली है।
पीएम ने MGR को याद करते हुए कहा कि श्रीलंका की यात्रा के दौरान मुझे MGR की जन्मभूमि कैंडी जाने का अवसर मिला था। मैंने वहां के लोगों से उनकी बात की थी। आज मैं उनकी कर्मभूमि पर आया हूं। MGR ने परिवारवाद की परंपरा से हटकर सुशासन की महान परंपरा को स्थापित किया था। उन्होंने क्वालिटी एजुकेशन और हेल्थकेयर के लिए काम किया। और यही कारण था कि समाज के नौजवान और महिलाएं उनका इतना सम्मान करते हैं और गरीब तबके के लोग उन्हें अपना सबसे बड़ा नेता मानते हैं। MGR ने परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि प्रतिभाओं के आधार पर लोगों को आगे बढ़ाया। लेकिन दुर्भाग्य से आज तमिलनाडु में DMK के कारण जो राजनीति हो रही है, वो MGR के लिए अपमान जैसा है। अगर MGR के बाद कोई था, तो वो अम्मा जयललिता जी थीं...जिन्होंने तमिलनाडु के जनहित और जनकल्याण के लिए अपना पूरा जीवन दिया। मेरा सौभाग्य है कि मैंने काफी समय तक जयललिता जी के साथ काम किया। मैं जानता हूं कि वो किस तरह तमिलनाडु के लोगों के साथ दिल से जुड़ीं थी। उन्होंने जीवन भर MGR के सिद्धांतों पर चलकर तमिलनाडु के लोगों के विकास और उनके हित के लिए काम किया। यही कारण है कि आज भी तमिलनाडु के घर-घर में लोग उन्हें याद करते हैं।
मोदी की गारंटी पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम देश के विकास की गारंटी लेते हैं, तो ये भी सुनिश्चित करते हैं कि तमिलनाडु भी उसी रफ्तार से आगे बढ़े। तमिलनाडु के लोगों ने हमेशा देश को सबसे ऊपर रखा है। इसीलिए आज अगर देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बनते हैं, तो उनमें से एक तमिलनाडु में बनाया जाता है। आज देश जब टेक्सटाइल फील्ड में संभावनाओं के लिए काम करता है, तो तमिलनाडु को उसका भरपूर फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के जिन दलों ने आज तमिलनाडु को जकड़ा हुआ है, वो कभी तमिलनाडु का विकास नहीं होने देंगे। जो कांग्रेस डिफेंस के सौदों में हजारों करोड़ रुपये की दलाली खाती थी, वो क्या तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर बनने देती? इसके अलावा यहां विरुधुनगर में एक पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क भी बनाया जा रहा है। इससे आने वाले समय में लाखों नौकरियों के अवसर बनने वाले हैं। कांग्रेस सरकार में क्या ये मुमकिन हो सकता था?
अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने इंडी अलायंस के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज बीजेपी अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल में विकसित भारत के निर्माण की बात कह रही है। लेकिन दूसरी तरफ केवल मोदी से नफरत के नाम पर एकजुट हुए इंडी गठबंधन के लोग अनाप-शनाप बोलते रहते हैं! क्या आपने इनके एक भी दल को विकास, अर्थव्यवस्था, इंडस्ट्री, कृषि, श्रमिक या शिक्षा पर बात करते हुए सुना है? इन्हें बस एक ही चिंता है कि कैसे इनके परिवार की दुकान चलती रहे! अपने परिवार को बढ़ावा देकर ये तमिलनाडु के हर युवा का विकास रोके हुए हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के ये लोग केंद्र में तो अपनी हार मान चुके हैं। लेकिन इनकी कोशिश है कि कैसे तमिलनाडु जैसे राज्यों में लूटने का लाइसेन्स बना रहे। लेकिन, 2024 में जनता ने मन बना लिया है कि इनकी लूट की हर दुकान पर ताला डालना है। राज्य में ‘एन् मण् एन् मक्कल’ यात्रा ने इस ताले का इंतजाम कर दिया है। अब तमिलनाडु में भी भाजपा भ्रष्टाचार की राजनीति का अंत करने के लिए तैयार है।
Tamil Nadu is set to play a crucial role in 2024. The support for the BJP is unprecedented. pic.twitter.com/K6i83rqizF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024
Tamil language and culture is very special for me: PM @narendramodi pic.twitter.com/itQxLgdzaj
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024
People of Tamil Nadu are reposing their faith in BJP's good governance. pic.twitter.com/8aMZp7u0ct
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024
DMK and Congress never prioritized development of Tamil Nadu. It is the BJP which is working for all-round progress of the state. pic.twitter.com/NUinyOWaba
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024
Tributes to Bharat Ratna MGR. He always placed top priority to social justice and empowerment of people. pic.twitter.com/JIqQPh11PD
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024
India will soon become the third largest economy. pic.twitter.com/oDLTsIh345
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024
INDI alliance's big defeat is certain. pic.twitter.com/Dy05II2syW
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024