लोग देख रहे हैं कि कैसे बीजेपी ने देश में संवेदनशीलता और सामाजिक न्याय की सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया है: पीएम मोदी
हमें अपने तीसरे कार्यकाल के विजन को हर घर, हर बूथ तक ले जाना है: पीएम मोदी
हमारे पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और अगले 5 साल का विजन है: पीएम मोदी
आज गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं से जुड़ी हर योजना का लाभ भारत के दक्षिणी कोने तक पहुंच रहा है: पीएम मोदी
हम तमिलनाडु की सेवा में कभी रुकेंगे नहीं, विकास के कामों को अटकने नहीं देंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में बुधवार (28 फरवरी) को आयोजित जनसभा में कहा कि तमिलनाडु के लोग भविष्य से कदम मिलाकर चलने वाले लोग हैं। तमिलनाडु की पहचान टेक्नोलॉजी से होती है, नई सोच से होती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का ट्रैक रेकॉर्ड, ये विश्वास दिलाता है कि ये बीजेपी ही है जो तमिलनाडु को सही भविष्य की ओर लेकर जा सकती है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग बीजेपी को बड़ी आशाओं से देख रहे हैं। बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं, गरीब और मिडिल क्लास, तमिलनाडु का हर वर्ग, हर समाज आज पूरे विश्वास के साथ बीजेपी के साथ डटकर खड़ा है।

दुनिया में भारत के बढ़ते कद पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के लोग एक और बदलाव को महसूस कर रहे हैं और वह है- दुनिया में भारत का बढ़ता कद, भारत का बढ़ता सम्मान। पूरे विश्व में फैले तमिल कम्यूनिटी के लोग जब देखते हैं कि उन्हें भारतीय होने की वजह से सम्मान की नज़र से देखा जाता है, तो उनका विश्वास मजबूत होता है कि केंद्र सरकार सही काम कर रही है। ये बदलाव देश की स्थिर, विकासशील और मजबूत बीजेपी की सरकार से ही आया है।

पीएम मोदी ने कहा, ''5 साल पहले तमिलनाडु के सिर्फ 21 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल आता था। आज जल जीवन मिशन के कारण एक करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचता है।'' उन्होंने कहा कि घर तक पानी पहुंचने से महिलाओं का जीवन आसान हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज तमिलनाडु की 40 लाख से ज्यादा महिलाओं के किचन तक उज्ज्वला योजना का सिलेंडर पहुंच रहा है। इससे उन्हें धुएं से मुक्ति मिल गई है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में 50 लाख से ज्यादा लोगों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की गारंटी मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में देश में अनेक नए एम्स खोले गए हैं वहीं मदुरै में भी एम्स खुलने जा रहा है।

तमिलनाडु के विकास विरोधी राजनीतिक दलों से आगाह करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''तमिलनाडु के विकास की विरोधी राज्य सरकार से, ऐसे विकास विरोधी राजनीतिक दल से आप सबको सतर्क रहने की जरूरत है, उनसे हिसाब मांगने की जरूरत है। इन लोगों ने तमिलनाडु के विकास के नाम पर आपको खूब लूटा है। इतना ही नहीं, आपके बच्चों के भविष्य को उन्होंने गहरे गड्ढे में डाल दिया है। मोदी ऐसा नहीं होने देगा और ये भी मोदी की गारंटी है।''

डीएमके को लोगों की आस्था से कितनी नफरत है इस पर प्रधानमंत्री ने कहा, ''सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर निर्माण से पूरा देश खुश है। इसी विषय पर संसद में एक प्रस्ताव आया था। लेकिन इस दौरान डीएमके के सदस्य, सारे एमपी सदन छोड़कर भाग गए। डीएमके के इस व्यवहार ने फिर साबित किया है कि उन्हें आपकी आस्था से कितनी नफरत है।'' उन्होंने कहा कि डीएमके और कांग्रेस सिर्फ समाज में बंटवारा करती है।

पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं, लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। वे केंद्र सरकार की स्कीम्स पर अपने स्टीकर चिपका देते हैं। इन्होंने तमिलनाडु में इसरो लांच पैड का क्रेडिट लेने के लिए चीन का स्टीकर चिपका दिया। ऐसा करके उन्होंने हमारे साइंटिस्टों का अपमान किया। हमारे स्पेस सेक्टर का अपमान किया। आपके टैक्स के मनी का अपमान किया, आपका अपमान किया। ये लोग भारत की प्रगति देखने को तैयार नहीं हैं। इस डीएमके को अब सजा करने का मौका आ गया है।

विकसित तमिलनाडु के लिए ज्यादा निवेश की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए तमिलनाडु का विकसित होना बहुत जरूरी है। इसीलिए, भारत सरकार यहां ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्री को लाने का प्रयास कर रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ विकास और विज़न की बात करने वाली बीजेपी है, वहीं दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं। ये सरकार में इसलिए आना चाहते हैं ताकि अपने परिवार को आगे बढ़ाएं, अपने परिवार की जेब भरें। इन पार्टियों को देश से भी बड़ा अपना परिवार लगता है। ये परिवारवादी पार्टियां तभी तक सफल हो सकती हैं, जब तक कि ये समाज को बांटते रहें। इसलिए हर दिन, ये लोग ऐसे नए तरीके खोजते हैं कि लोग बंटें और एक दूसरे से नफरत करें। लेकिन तमिलनाडु वो भूमि है, जिसने हमेशा समाज को नई दिशा दिखाई है। उन्होंने कहा, ''इस बार तमिलनाडु उनका साथ देगा जिन्होंने गरीब परिवारों के लिए काम किया है। इस बार तमिलनाडु सिर्फ अपने बच्चों का भविष्य बनाने वालों को नकारेगा। तमिलनाडु इस बार उस बीजेपी को आशीर्वाद देगा, जिन्हें आपके बच्चों के भविष्य की चिंता है।''

प्रधानमंत्री ने भावुक होकर कहा, ''मैं पिछले दो दिन से देख रहा हूं कि लाखों की तादाद में तमिलनाडु के भाई-बहन हम सबको आशीर्वाद दे रहे हैं। मैं आपसे सबसे पहले क्षमा मांगता हूं कि मैं तमिल में भाषण नहीं कर पा रहा हूं। मैं आपके इस प्यार के लिए, इस विश्वास के लिए तमिलनाडु के लोगों को शत-शत नमन करता हूं।‘

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
‘Make in India’ is working, says DP World Chairman

Media Coverage

‘Make in India’ is working, says DP World Chairman
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”