प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें केरल के लोगों का भरपुर स्नेह और आशीर्वाद मिला है और यहां आकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘केरल के लोगों में इस बार एक अलग ही उत्साह है। 2019 में केरल में बीजेपी को लेकर जो आशा जगी थी, वो 2024 में विश्वास में बदलती नजर आ रही है। 2019 में केरल ने बीजेपी-एनडीए को डबल डिजिट में वोट दिया था। वहीं 2024 में डबल डिजिट में सीट देने का मन बना रहा है।‘
केरल को भविष्य को जीने वाला और भविष्य को जानने वाला राज्य बताते हुए पीएम ने कहा, ‘2019 में देश नारा दे रहा था- फिर एक बार, मोदी सरकार! 2024 में हर कोई कह रहा है- अबकी बार, 400 पार’!
जनसभा में उत्साह से भरे बीजेपी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष अपनी हार मान चुका है। इसलिए वो बौखलाया हुआ है, उसके पास देश के विकास का रोडमैप नहीं है, उसके पास बस एक ही एजेंडा है- मोदी को गाली दो।
पीएम मोदी ने कहा कि केरल कभी नकारात्मक सोच रखने वालों के साथ नहीं खड़ा होगा। वो इस बार राष्ट्र निर्माण के लिए बीजेपी-एनडीए को आशीर्वाद देगा। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी यहां जिस तरह पदयात्रा निकाल रही है, जिस तरह सुरेंद्रन जी के साथ लोग सड़कों पर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, वो अपने आप में बहुत बड़ा संदेश है।‘
प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल में बीजेपी को मिल रहा भारी जनसमर्थन 370 सीटों के लक्ष्य को आसान बनाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको ये विश्वास दिलाने आया हूं कि आपकी आकांक्षाओं और सपनों को साकार करने में मोदी कोई कमी नहीं छोड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है।‘
वहीं चुनाव की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने केरल सहित किसी भी राज्य को कभी वोट के चश्मे से नहीं देखा है। देश के विकास का समान लाभ केरल को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केरल के लोग पूरी दुनिया में हैं। ऐसे में विश्व में भारत के बढ़ते हुआ कद ने उनमें एक नया आत्मविश्वास भरा है। पीएम ने कहा, ‘गल्फ के देशों में रहने वाले मेरे भाइयों बहनों ने अभी हाल ही में अनुभव किया है कि तब के भारत और आज के भारत में कितना फर्क है।‘
पीएम ने कहा कि 2024 का चुनाव नए भारत को और आगे लेकर जाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि देशभर में मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। इसमें भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनेगा। हमारे तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचारी गलत काम करने से पहले 100 बार सोचेंगे। कई करोड़ भारतवासी गरीबी से बाहर आने वाले हैं। ये मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केरल सरकार के लगातार असहयोग के बाद भी वंदे भारत से हाइवे प्रोजेक्ट्स तक, केरल में आज न्यू जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर खूब काम किया जा रहा है। वहीं विकास को लेकर पीएम ने कांग्रेस और कम्यूनिस्टों पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि उनके लिए अपने परिवार का हित देश के करोड़ों परिवारों से ऊपर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और कम्यूनिस्ट केरल में तो एक दूसरे के दुश्मन हैं। लेकिन राज्य के बाहर एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड फॉर-एवर हैं। यानी, तिरुवनंतपुरम में कुछ और भाषा, दिल्ली में कुछ और बोली, इस धोखाधड़ी का जवाब केरल के लोगों को आने वाले चुनाव में देना है।
पीएम मोदी ने कहा कि केरल की पहचान टूरिज्म और टैलेंट से है। लेकिन कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने इसे घोटालों और अराजकता की पहचान देने की कोशिश की है। इन दोनों का एक ही एजेंडा रहता है- कैसे लोगों को लड़वाकर वोट बटोरे जाएं। इन दोनों दलों ने राज्य में ऐसी स्थितियां बना दी हैं कि नई इंडस्ट्रीज यहां आने से डरने लगी हैं। इसी का असर है कि युवाओं के लिए नौकरी ढूंढ पाना मुश्किल होता जा रहा है।
कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी पर जोरदार प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केरल में बस सरकार बदलती है, हालात नहीं बदलते! लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों के पास हालात बदलने के साथ ही एक नई राजनीति के उदय का भी मौका है। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने ‘सबकी सरकार’ और ‘सबके लिए सरकार’ के मंत्र पर काम किया है। हम तीसरे कार्यकाल में भी इसी भावना के साथ काम करने वाले हैं।
BJP has always worked for welfare of people of Kerala. pic.twitter.com/eH09w8CF2c
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024
Today, India's growing stature in the world has instilled a new confidence in the people of Kerala who are in the Gulf countries. pic.twitter.com/SQtXWusGH8
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024
Despite continuous non-cooperation from the state government, Kerala has always remained a priority for us. pic.twitter.com/BYueDpsIvb
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024
New generation infrastructure for Kerala. pic.twitter.com/UaG8pNZtej
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024
Track record of Congress and Communists in Kerala... pic.twitter.com/RkNIQGTH1y
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2024