प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के शिवमोगा में BJP की रैली को संबोधित किया। लोगों की भारी भीड़ के बीच उन्होंने कहा कि कर्नाटक के कोने-कोने में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर सीट से मोदी के development ambassador को दिल्ली भेजना है। उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक की 28 की 28 सीटें BJP-NDA को देने के लिए मैं आपसे प्रार्थना करने आया हूं। ‘4 जून को 400 पार के मिशन’ में आपकी बहुत बड़ी भूमिका है’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश ने बीजेपी का काम देखा है। बीजेपी की सबसे बड़ी प्राथमिकताएं हैं- विकास, गरीब कल्याण और सामर्थ्यवान भारत! वहीं कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का केवल एक ही इरादा होता है- लोगों को लूटना और अपनी जेब भरना! पीएम ने कहा कि वे कांग्रेस के प्रति कर्नाटक के लोगों का आक्रोश देख रहे हैं’।
इंडी अलायंस पर तगड़ा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई में शिवाजी मैदान में इंडी अलायंस की तरफ से खुला ऐलान किया गया। वो लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू शक्ति को समाप्त करने का उन्होंने बीड़ा उठाया है। हिंदू समाज जिसे शक्ति मानता है, उस शक्ति के विनाश का उन्होंने एलान कर दिया है। अगर शक्ति के विनाश का उनका एलान है तो शक्ति की उपासना का हमारा भी एलान है। उन्होंने कहा, ‘मैं जब सार्वजनिक जीवन में आया, जब मैंने अपने समय का पल-पल और शरीर का कण-कण लोगों की सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया तो मुझे इसी शक्ति ने ऊर्जा दी। आज भी मैं शक्ति की उपासना करता हूं, देश के कोटि-कोटि लोग हिंदू धर्म की इस शक्ति के उपासक हैं। और मैं तो हैरान हूं... कल शिवाजी पार्क में शक्ति के विनाश का एलान हो रहा है, जब मैंने सुना तो मैं सोच रहा था कि बाला साहेब ठाकरे जी की आत्मा को कितना दुख पहुंचा होगा’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए देश की नारीशक्ति, इसी शक्ति का प्रतिबिंब है। इसलिए सरकार की योजनाओं में सबसे ज्यादा प्राथमिकता नारी शक्ति को दी जाती है। आजादी के बाद किसी सरकार ने नारीशक्ति पर इतना बल नहीं दिया जितना उनकी सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा, ‘कई पॉलिटिकल जानकार कहते रहे हैं कि ये नारीशक्ति मोदी की साइलेंट वोटर है। लेकिन मेरे लिए देश की नारीशक्ति वोटर नहीं बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है। नारीशक्ति का यही आशीर्वाद मेरा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है’। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम मां भारती की पूजा करते हैं। इसी भावना के साथ हम मां भारती की शक्ति बढ़ाना चाहते हैं। इसी भावना के साथ हम मां भारती की शक्ति को बढ़ाना चाहते हैं। इंडी अलायंस के लोग अब इसी शक्ति को कुचलना चाहते हैं, तबाह करना चाहते हैं, समाप्त करना चाहते हैं। इन्हें मां भारती की बढ़ती हुई शक्ति से नफरत हो रही है। इन्हें भारतीय नारी का उत्थान अच्छा नहीं लग रहा है। इन्हें भारतीय नारी का सशक्तिकरण पसंद नहीं आ रहा। शक्ति पर वार का मतलब है- देश की माताओं-बहनों-बेटियों पर वार। शक्ति पर वार का मतलब है- नारी कल्याण की योजनाओं पर वार। शक्ति पर वार का मतलब है- मां भारती की शक्ति पर वार। ये शक्ति ही है, जिसके अवतरण से भारत की भूमि से आतंक और अत्याचार का अंत होता है। इंडी अलायंस और कांग्रेस ने इसी शक्ति को ललकारा है। कांग्रेस को इसका जवाब देश की हर महिला-हर बहन- हर बेटी देगी, शक्ति का हर उपासक देगा। 4 जून को इन्हें पता चल जाएगा कि शक्ति को ललकारने का मतलब क्या होता है’।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि वो सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने पहले देश को बांटा, जाति में बांटा, समुदाय में बांटा, धर्म, क्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों को बांटा और, सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने देश का बंटवारा भी कर दिया। लेकिन फिर भी बांटने की मानसिकता वाली इस कांग्रेस को इतने से संतोष नहीं हो रहा है। अब कांग्रेस फिर से देश को बांटने वाले खतरनाक खेल भी खेलने लगी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक ऐसी राजनीति और षडयंत्रों को कभी सफल नहीं होने देगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने जो व्यवस्था बनाई उसमें गरीब और गरीब होता गया, कंगाल होता गया और गरीब के अधिकार छिनते रहे। बीते 10 वर्षों में उनकी सरकार ने इन हालातों को बदलने के लिए काम किया है। देशभर के लाभार्थियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लाखों, करोड़ों लोगों को हमारी योजनाओं का फायदा मिला है, उनमें से ज्यादातर SC, ST और OBC समुदाय के हैं। इसलिए, जब आप बीजेपी को वोट देंगे, तो ये वोट सामाजिक न्याय के लिए होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पहली बार भारत इस मुकाम पर पहुंचा है कि दुनिया में लोग भारत के आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर की चर्चा कर रहे हैं। बीजेपी की केंद्र सरकार कर्नाटक में भी इस विकास अभियान को बढ़ावा दे रही है। पीएम ने कहा कि अगले 5 वर्षों में विकास के इस अभियान को और गति मिलने वाली है। अगले 5 वर्ष देश उन फैसलों का गवाह बनेगा, जो पहले कभी नहीं हुये! अगले 5 वर्षों में ही भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। अगले 5 वर्षों में गरीब कल्याण की योजनाएं शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचेंगी। अगले 5 वर्षों में युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। और, ये रास्ता 26 अप्रैल और 7 मई को लोगों के वोट से पक्का होगा।
BJP's priorities are - Development, welfare of the poor, building a strong India. pic.twitter.com/zh55jgM2eA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2024
Congress has no vision for development. pic.twitter.com/cAIwPDjkd1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2024
Congress' only agenda is to loot and fill its coffers. pic.twitter.com/PwvX5n1p41
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2024
कल इंडी अलायंस की तरफ से खुला ऐलान किया गया वो लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2024
मैं जब सार्वजनिक जीवन में आया, जब मैंने अपने समय का पल-पल औऱ शरीर का कण-कण लोगों की सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया तो मुझे इसी शक्ति ने ऊर्जा दी।
आज भी मैं शक्ति की… pic.twitter.com/hFjKXRocyp
Nari Shakti is my biggest protective shield: PM @narendramodi pic.twitter.com/tY23iTkp9i
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2024
Congress has again started playing the dangerous game of dividing the country. pic.twitter.com/hKC4T1j7TC
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2024