आज मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि अगले कुछ वर्षों में हम भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे: पीएम मोदी
जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं और कहता हूं कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है, तो विपक्षी पार्टियां कहती हैं कि 'मोदी का कोई परिवार नहीं है': पीएम मोदी
मैं आपको बताता हूं कि वैचारिक लड़ाई क्या होती है - वे कहते हैं कि परिवार पहले है, मैं कहता हूं कि राष्ट्र पहले है; तेलंगाना में पीएम मोदी
BRS और कांग्रेस में गठबंधन नहीं है, लेकिन इनके बीच घोटाला-बंधन बहुत मजबूत है: तेलंगाना में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना के सांगारेड्डी में बीजेपी की रैली को संबोधित किया। यहां लोगों के भारी जनसमर्थन और कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच उन्होंने कहा, ‘आपके इस स्नेह और प्यार को मैं तेलंगाना के विकास के रूप में दोगुना करके लौटाउंगा- ये मोदी की गारंटी है’।

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के वादों को पूरा किए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के अंत की बात कही थी। ये वादा भी बीजेपी ने पूरा किया। हमने कहा था कि हम सब मिलकर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम का स्वागत करेंगे। ये वादा पूरा हुआ। मोदी ने आपसे कहा था कि भारत आर्थिक तरक्की का नया अध्याय लिखेगा। आज दुनिया की सबसे तेजी से विकास होने वाली विश्व की सबसे तेज बढ़ती इकोनॉमी हमारा हिंदुस्तान है कि नहीं है? अब मैं आज आपको ये गारंटी दे रहा हूं, लिख लीजिए… अगले कुछ वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनाएंगे। ये वादा भी पूरा होगा, क्योंकि ये मोदी की गारंटी है’।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। इसका कारण है…मैं इनके सैकड़ों-हजारों करोड़ रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं...जब मैं कहता हूं कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है, तो ये लोग उल्टा कहते हैं मोदी का कोई परिवार ही नहीं है। क्या परिवार वालों को चोरी करने का लाइसेंस मिल गया है क्या? क्या ये विचारधारा की लड़ाई है क्या? और अगर ये विचारधारा की लड़ाई है तो मैं तो बताता हूं विचारधारा की लड़ाई क्या होती है। वो कहते हैं- Family First, मोदी कहता है- Nation First. ये है विचारधारा की लड़ाई। उनके लिए उनका परिवार ही सब कुछ है, मेरे लिए देश का हर परिवार सब कुछ है। इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया।‘पीएम मोदी ने कहा कि वे लगातार देश की राजनीति में ईमानदार युवाओं को आगे ला रहा है। जबकि कांग्रेस जैसी पार्टियां उनकी राह में रोड़े अटकाती हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवारजनों का सर कभी नहीं झुकने देंगे।

परिवारवादी पार्टियों पर जोरदार निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इन्होंने काला धन ठिकाने लगाने के लिए विदेशी बैंकों में अपने खाते खोले। मोदी है जिसने यहां करोड़ों गरीब भाइयों बहनों के जनधन खाते खुलवाए। ये फर्क है। इन परिवारवादियों ने अपने परिवार के लिए कोठियां बनाईं, अपने परिवार के लिए महल बनाए, शीशमहल बनवाए। मोदी ने आज तक अपने लिए भी एक घर तक नहीं बनाया है। उल्टा मोदी तो देश के गरीबों के पक्के घर बनवा रहा है। अब तक चार करोड़ घर बन चुके हैं। उन्होंने परिवारवादियों ने देश की खदानें बेची, महंगी जमीनें बेची, आकाश बेचा, देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये परिवारवादियों के कारनामे हैं और मोदी, देश बनाने के लिए, आपका भविष्य बनाने के लिए, आपके बच्चों का भविष्य बनाने के लिए जमीन-आकाश-पाताल दिन- रात एक कर रहा है। 140 करोड़ देशवासी ये मोदी का परिवार है। इसीलिए, आज करोड़ों परिवार एक सुर में कह रहे हैं- मैं हूं मोदी का परिवार!’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास’ की राह पर चल रहा है। हम हर राज्य का विकास चाहते हैं, ताकि देश का विकास हो। तेलंगाना के लोगों के लिए हजारों करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

पीएम ने कहा कि महिला, दलित और किसानों का हित हमेशा से केंद्र सरकार की प्राथमिकता रही है। स्वच्छ भारत अभियान से लेकर उज्जवला योजना तक, नल से जल से लेकर आय़ुष्मान भारत तक, हमारी हर योजना का सबसे ज्यादा लाभ देश की माताओं-बहनों को हुआ है। मादिगा समुदाय के लोगों का सशक्तिकरण करने के लिए भी बीजेपी अपना वादा निभाने में जुटी है।

बीजेपी सरकार ने तेलंगाना के किसानों के लिए धान और कॉटन की खरीद से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि तक कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी तेलंगाना के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि तेलंगाना में BRS सरकार के घोटालों से परेशान होकर तेलंगाना के लोगों ने कांग्रेस को मौका दिया। लेकिन BRS हो या कांग्रेस, दोनों एक जैसी ही पार्टियां हैं। दुनिया को ये पता है कि BRS और कांग्रेस के बीच घोटाला-बंधन बहुत मजबूत है। तेलंगाना की लूट में दोनों एक दूसरे को ‘कवर फ़ायर’ देते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने तेलंगाना के अपने परिवारजनों का आशीर्वाद भी मांगा।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'Under PM Narendra Modi's guidance, para-sports is getting much-needed recognition,' says Praveen Kumar

Media Coverage

'Under PM Narendra Modi's guidance, para-sports is getting much-needed recognition,' says Praveen Kumar
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
January 03, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीरांगना रानी वेलु नचियार को आज उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी और अपनी अदम्य वीरता एवं रणनीतिक प्रतिभा का परिचय दिया।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में श्री मोदी ने लिखा:

"साहसी रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करता हूं! उन्होंने असाधारण वीरता और रणनीतिक प्रतिभा का परिचय देते हुए औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी। उन्होंने पीढ़ियों को उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होने और स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका की भी व्यापक रूप से सराहना की जाती है।"