Quote10 साल तक आप-दा के नेताओं ने इन्हीं झूठे वादों पर वोट मांगे, लेकिन अब दिल्ली इन झूठों को बर्दाश्त नहीं करेगी: पीएम
Quote‘मोदी की गारंटी’ के साथ हम दिल्ली को ‘विकसित भारत’ का एक चमकता हुआ प्रतीक बनाएंगे: आरके पुरम में पीएम मोदी
Quoteकेंद्रीय बजट 2025-26 एक जन-केंद्रित बजट है जो चार प्रमुख स्तंभों - गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति को मजबूत करता है: पीएम
Quoteआप-दा और कांग्रेस पूर्वांचल की प्रगति बर्दाश्त नहीं कर सकते, लेकिन भाजपा अपने लोगों का समर्थन करना जारी रखेगी: आरके पुरम रैली में पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘आप’दा ने दिल्ली वालों का भरोसा खो दिया है और वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप’दा वालों को इस बात का एहसास हो चुका है कि ग्राउंड पर जनता उनसे कितनी नफरत करती है। दिल्ली की जनता के सामने उनका नकाब उतर चुका है।

|

पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल से ‘आप’दा वाले बार-बार झूठी घोषणाओं पर वोट मांग रहे हैं। लेकिन इस बार दिल्ली के लोग झूठ नहीं सहेंगे और उसे हटाकर रहेंगे। प्रधानमंत्री ने का कि उन्होंने गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति को मजबूत करने की गारंटी देश को दी थी। इस बार का बजट ऐसी ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी का एक बड़ा उदाहरण है।

पीएम ने कहा कि आज देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है, तो नागरिकों की कमाई भी बढ़ रही है, लेकिन पहले की स्थिति होती, तो देश की ये बढ़ती हुई कमाई, घोटालों और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती। आपके पसीने की कमाई कुछ लोगों ने हड़प कर ली होती। लेकिन भाजपा की ईमानदार सरकार देशवासियों का एक-एक पैसा गरीब और मिडिल क्लास से लेकर गांव और शहरों में रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए लगा रही है।

|

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा मिडिल क्लास को सम्मान देती है, ईमानदार टैक्सपेयर को पुरस्कार देती है। उन्होंने इस बार के बजट को भारत के इतिहास में सबसे मिडिल क्लास फ्रेंडली बजट बताया। उन्होंने कहा, ‘पहले बजट आना है, ये सुन कर पांच दिन पहले मध्यम वर्ग की नींद उड़ जाती थी। और बजट आने के बाद सालभर वो सो नहीं पाता था। ये बजट ऐसा आया है हिंदुस्तान का हर परिवार खुशियों और उमंग से भर गया है’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने 12 लाख रुपए तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपके सामने एक चित्र पेश करना चाहता हूं, आपको समझने में भी सुविधा होगी और लोगों को समझाने में भी सुविधा होगी। इस बजट को आप देखें, अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते होते तो 12 लाख रुपये की आय पर आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती, टैक्स में चली जाती। अगर आज इंदिरा जी का जमाना होता तो 12 लाख की कमाई पर आप करीब-करीब, सुनकर के चौंक जाएंगे, अगर आज इंदिरा जी की सरकार होती और 12 लाख पर आपके 10 लाख रुपया टैक्स में चले जाते। कांग्रेस के जमाने में ये था इसलिए मैं समझा रहा हूं। 10-12 साल पहले तक कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख कमाते, तो आपको 2 लाख 60 हज़ार रुपए टैक्स देना पड़ता। अब भाजपा सरकार के कल के बजट के बाद साल में 12 लाख रुपए कमाने वालों को एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा’।

|

पीएम मोदी ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर की चर्चा करते हुए कहा कि इन्हें तो डबल फायदा होने वाला है। इस बार टैक्स में छूट मिली है और सरकार ने आठवें वेतन आयोग की भी घोषणा की है। वहीं गरीब को भी विकसित भारत का मजबूत स्तंभ बनाने की गारंटी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे शहरों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए यह बजट बहुत बड़ी ताकत लेकर आया है।

पीएम ने कहा कि भाजपा ने लाखों रेहड़ी-ठेले-फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के साथ ही दिल्ली के अपने गरीब भाई-बहनों के लिए अनेक गारंटियां दी हैं। जैसे झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों के लिए 5 रुपए में पोषक खाना देने की गारंटी है। जो हमारे ऑटो वाले साथी हैं, ई-रिक्शा चलाते हैं, अन्य घरों में काम करने वाले साथी हैं, उनके लिए वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा। उनको 10 लाख तक का बीमा मिलेगा। बच्चों की फीस में भी भाजपा सरकार मदद देगी। उन्होंने दिल्ली की झुग्गी बस्ती में रहने वालों को एक और गारंटी देते हुए कहा- याद रखिएगा, दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी, इसके साथ ही यहां जनहित की कोई भी योजना बंद नहीं होगी।

|

इस बार के बजट में बिहार और पूर्वांचल के विकास के लिए किए गए ऐलानों और मखाना बोर्ड पर उन्होंने कहा कि इसके जरिए बिहार के मखाने को सम्मान दिया गया है। कांग्रेस वालों को पता नहीं है बिहार में ज्यादातर खेती में मेरे दलित परिवार जुड़े हुए हैं। और मैं जब उनका कल्याण करता हूं तो ये लोग उनका मजाक उड़ाते हैं ।

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के लोग दिल्ली में काम करते हैं, दिल्ली के विकास में सहयोग करते हैं। लेकिन जब कोविड आता है, तो ‘आप’दा वाले उनको झूठ बोलकर भगा देते हैं। वहीं उन्होंने माताएं-बहनों को अपना सुरक्षा कवच बताते हुए कहा कि वे उनका कर्ज चुका रहे हैं। उन्होंने कहा,‘आप लिखकर रखिए 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, 8 मार्च तक दिल्ली की बहनों के खाते में ढाई हजार रुपया पहुंचना शुरू हो जाएगा’।

|

पीएम ने कहा कि दिल्ली की बहनों को सस्ता सिलेंडर मिलेगा, पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का काम और तेज होगा। दिल्ली की बहनों के घर में भाजपा सरकार, नल से साफ जल भी पहुंचाएगी ये भी मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से ‘आप’दा ने दिल्ली को बदहाल कर रखा है। अब समय आ गया है कि दिल्ली से ‘आप’दा हटाने और भाजपा को जिताने का।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

  • கார்த்திக் March 03, 2025

    Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🙏🏻
  • अमित प्रेमजी | Amit Premji March 03, 2025

    nice👍
  • கார்த்திக் February 23, 2025

    Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🌼Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🌼
  • Rambabu Gupta BJP IT February 23, 2025

    नमो
  • கார்த்திக் February 21, 2025

    Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🚩Jai Shree Ram 🌼
  • Vivek Kumar Gupta February 21, 2025

    जय जयश्रीराम ..............................🙏🙏🙏🙏🙏
  • Vivek Kumar Gupta February 21, 2025

    नमो ..🙏🙏🙏🙏🙏
  • Vivek Kumar Gupta February 21, 2025

    जय जयश्रीराम 🙏🙏🙏🙏🙏
  • Mithun Sarkar February 20, 2025

    Jay Shree Ram
  • Veer lohani February 19, 2025

    NAMONAMO
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Visited ‘Mini India’: A Look Back At His 1998 Mauritius Visit

Media Coverage

When PM Modi Visited ‘Mini India’: A Look Back At His 1998 Mauritius Visit
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 11 मार्च 2025
March 11, 2025

Appreciation for PM Modi’s Push for Maintaining Global Relations