केरल अपनी शांत संस्कृति के लिए जाना जाता है, लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ पार्टियां राजनीतिक हिंसा में लिप्त हैं: पीएम मोदी
केरल के लोग प्रगतिशील और दूरदर्शी हैं, लेकिन कांग्रेस और एलडीएफ पुरानी तथा अप्रासंगिक हो चुकी विचारधारा में जी रहे हैं: पीएम मोदी
पथानामथिट्टा में पीएम मोदी ने कहा, एलडीएफ और यूडीएफ के लोग केरल में विरोधी होने का दिखावा करते हैं और दिल्ली में एक-दूसरे को गले लगाते हैं।
केरल को बचाने का एकमात्र उपाय कांग्रेस और एलडीएफ से छुटकारा पाना है। यह एकमात्र समाधान है जिससे केरल के लोगों को न्याय मिलेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के पथनमथिट्टा में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां मौजूद लोगों की भारी भीड़ का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यहां का माहौल बता रहा है कि इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘केरल में जनता हमें पिछले चुनावों में डबल डिजिट वोट पर्सेंट वाली पार्टी बना चुकी है। अब बीजेपी के लिए डबल डिजिट सीट्स की मंजिल बहुत दूर नहीं है, केरल के लोग भी कह रहे हैं- अबकी बार, 400 पार’।

केरल की सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि करप्ट और नाकाबिल सरकार होने का बहुत बड़ा नुकसान यहां के लोगों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं, यहां रबर के किसान हैं, कितनी मुसीबतों से रबड़ का किसान गुजारा कर रहा है। लेकिन LDF और UDF ने अपनी आंखें बंद कर रखी है। केरल में कानून व्यवस्था का हाल भी बहुत बुरा है। यहां तक कि चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे हैं। कितने ही कॉलेज कैंपस कम्युनिस्टों के गुंडों के अड्डे बन गए हैं। महिलाएं, युवा और हर वर्ग डर में जी रहा है और राज्य सरकार में बैठे लोग चैन की नींद सो रहे हैं’। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल को समस्याओं से छुटकारा तभी मिलेगा, जब, एक बार कांग्रेस, एक बार LDF की मिलीभगत का चक्र टूटेगा। पीएम ने कहा जिन पॉलिटिकल पार्टीज का एकमात्र लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना होता है, वो कभी भी लोगों का भला नहीं कर सकतीं। यहां LDF-UDF दोनों लड़ने का दिखावा तो कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली जाकर एक-दूसरे को गले मिल जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और लेफ्ट, दोनों ने ही केरल को खूब ठगा है। इस खेल को यहां के लोग अब समझ गए हैं’। 

पीएम ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट ने सत्ता के लालच में जिस तरह के खेल खेले और राज्यों को बर्बाद किया, वो भी लोग अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए जिस राज्य से एक बार ये दल पराजित हो जाते हैं, वहां के लोग इन्हें वापस नहीं लौटने देते।

पीएम मोदी ने कहा कि केरल की अपनी एक महान और समृद्ध परंपरा है और यहां के नागरिक प्रोग्रेसिव हैं, जबकि, कांग्रेस और LDF, पिछली शताब्दी की पुरानी सोच से भी ज्यादा और पुरानी सोच रखने वाली पार्टियां हैं। इन दोनों का कल्चर भी राज्य की महान परंपराओं और प्रगतिशील जनता की विचारधारा से बिल्कुल उलट है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘केरल की संस्कृति, आध्यात्मिकता से जुड़ी है। लेकिन UDF और LDF के लोग आस्था को कुचलने के लिए जाने जाते हैं। UDF – LDF वोट बैंक की राजनीति और समाज में खाई पैदा करने में लगे रहते हैं। केरल का कल्चर, शांति को बढ़ावा देने वाला है। लेकिन UDF-LDF के लोग दिन-रात राजनीतिक हिंसा में विश्वास करते हैं। केरल के कल्चर में ईमानदारी को सर्वोपरि रखा जाता है। लेकिन UDF और LDF के नाम पर घोटालों की पूरी डिक्शनरी है। LDF को सोने के जरिए लूटने के लिए जाना जाता है, और UDF की पहचान सोलर पावर की लूट से होती है। लूट का ये खेल पूरी तरह से बंद करने के लिए मैं आपका आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं’। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केरल की करप्ट सरकार के बावजूद, बीजेपी सरकार,राज्य के लोगों के विकास के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है। उन्होंने पथनमथिट्टा जिले में बीजेपी सरकार के विकास कार्यों का उदाहरण भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि केरल के विकास के लिए बीजेपी सरकार के इन प्रयासों के बीच, ये भी जरूरी है कि यहां के लोगों की सही भावनाएं केंद्र सरकार तक पहुंचें। अगर यहां बीजेपी के सांसद होंगे, तो केरल की भावनाओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाने में, और केंद्र सरकार की योजनाओं को यहां लागू करने में भी और आसानी होगी। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जहां भी जाते हैं केरल की ब्रांडिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने 2022 में यूएई के साथ ट्रेड एग्रीमेंट किया था। इससे आने वाले वर्षों में सैकड़ों बिलियन डॉलर के कारोबार और निवेश का रास्ता तैयार हुआ। इसका लाभ केरल के हमारे उन ऊर्जावान युवाओं को होगा जो बड़ी संख्या में यूएई में रहते हैं।

पीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने देश के हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए काम करने का प्रयास किया है। केरल का बीजेपी के लिए जो स्नेह है, इस बार विशाल जनसमर्थन में बदलेगा और पुराने सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'Under PM Narendra Modi's guidance, para-sports is getting much-needed recognition,' says Praveen Kumar

Media Coverage

'Under PM Narendra Modi's guidance, para-sports is getting much-needed recognition,' says Praveen Kumar
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
January 03, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीरांगना रानी वेलु नचियार को आज उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी और अपनी अदम्य वीरता एवं रणनीतिक प्रतिभा का परिचय दिया।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में श्री मोदी ने लिखा:

"साहसी रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करता हूं! उन्होंने असाधारण वीरता और रणनीतिक प्रतिभा का परिचय देते हुए औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी। उन्होंने पीढ़ियों को उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होने और स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका की भी व्यापक रूप से सराहना की जाती है।"