गरीब का बेटा मोदी, गरीबों की सेवा के लिए समर्पित है। देश से गरीबी को दूर करना मेरा संकल्प है: नवादा में पीएम मोदी
तीन करोड़ ग्रामीण बहनों को 'लखपति दीदी' बनाना मेरा लक्ष्य है: बिहार में महिलाओं से पीएम मोदी का वादा
इंडी अलायंस के पास न विजन, न ही विश्वसनीयता; वे लोग दिल्ली में एकता का दिखावा करते हैं और राज्यों में एक दूसरे पर हमला: पीएम मोदी
19 अप्रैल को कमल के निशान पर डाला गया प्रत्येक वोट 'विकसित भारत' के संकल्प को मजबूत करेगा: नवादा में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाल ही में एक बयान दिया है कि मोदी जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने की बात राजस्थान में क्यों उठाता है। क्या जम्मू-कश्मीर हमारा नहीं है। कांग्रेस को समझना चाहिए कि इसी कश्मीर की रक्षा के लिए राजस्थान-बिहार समेत देश के कई नौजवानों ने मातृभूमि के लिए सबसे बड़ा बलिदान दिया है। देश के कितने ही वीर-जवान कश्मीर को बचाने के लिए तिरंगे में लिपटकर लौटे हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि हिंदुस्तान के उस कोने से क्या लेना-देना। ये भी टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली भाषा बोलने लगे हैं। क्या ऐसी भाषा बोलने वालों को देशवासी माफ कर सकते हैं? क्या अपने शहीदों का अपमान सहन किया जा सकता है?

बीते 10 वर्षों के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने एक दशक में नई ऊंचाइयों को छुआ है। देश में जो विकास के काम हुए हैं, इसी का परिणाम है कि NDA को विशाल जनसमर्थन मिल रहा है। इसीलिए, आज बिहार के साथ ही पूरा देश कह रहा है- फिर एक बार.., मोदी सरकार! उन्होंने कहा कि नवादा ने हमेशा भाजपा और एनडीए को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है। एक दशक में बिहार के लोगों ने देशहित में लिए गए कई बड़े निर्णय देखे हैं। आज भारत और बिहार में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। बिहार में आधुनिक एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और वंदे भारत जैसी ट्रेनें बढ़ रही हैं। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। यह आपके एक वोट की ताकत है, जिससे मजबूत सरकार बनी और देश हर कदम मजबूती के साथ उठा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी गरीब का बेटा है, इसलिए गरीबों की मुश्किलों को जानता और समझता है। मैं कभी भूल नहीं सकता कि 2014 के पहले देश में क्या स्थिति थी। करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में या तो रहने को मजबूर थे या फिर बेघर थे। देश के गांवों में ज्यादातर लोग खुले में शौच जाते थे। गरीबों के राशन बिचौलिए खा जाते थे। लेकिन बीते 10 वर्षों में गरीब कल्याण के लिए जितने काम हुए, वो आजादी के बाद 6 दशकों में भी नहीं हो पाए। मोदी अब देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। जब नीयत सही होती है, हौसले बुलंद होते हैं, तो नतीजे भी अच्छे मिलते हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में एक वो भी समय था, जब हमारी बहन-बेटियों को सड़क पर निकलने में डर लगता था। नीतीश बाबू और हमारे सुशील मोदी जी के प्रयासों से बिहार इस जंगलराज से बाहर निकला है। अब हर बहन के पास उसके इस भाई की यानी मोदी की गारंटी भी है। आज 12 करोड़ घरों में बने इज्जतघर, महिलाओं के सम्मान की गारंटी हैं। बिहार में करीब सवा करोड़ उज्ज्वला सिलेंडर, धुएं से आजादी की गारंटी हैं। राज्य के गरीबों को मिले सैंतीस लाख पीएम आवास महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा की गारंटी हैं। इतना ही नहीं, तीसरे कार्यकाल में तो मोदी की कई और गारंटी आने वाली हैं। लेकिन मोदी की ये गारंटी, कांग्रेस-आरजेडी वाले इंडी गठबंधन को परेशान कर रही हैं। वे कहते हैं कि इन गारंटियों पर बैन लगना चाहिए। उन्हें समझ लेना चाहिए कि मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है। ये भूल रहे हैं कि मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी! ये लोग यह भी भूल रहे हैं कि मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ है, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के लिए मेहनत करने को जन्मा है। हमने 10 साल में जो किया है, वो तो अभी ट्रेलर है। इतने से हमें रुकना नहीं है। बिहार और देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जो कहते हैं, उसे करके भी दिखाते हैं। मोदी ने तीन तलाक को खत्म करने की गारंटी दी। नतीजा, तीन तलाक जैसी महिला विरोधी कुप्रथा खत्म हो गई। मोदी ने भारत को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाने की गारंटी दी। नतीजा, जो भारत को आंखें दिखाते थे, अब वो आटे के लिए भटक रहे हैं। मोदी ने अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की गारंटी दी। नतीजा, आज भव्य राममंदिर का शिखर आसमान छू रहा है। जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कांग्रेस और आरजेडी ने बरसों तक कोशिश की, वो राममंदिर बनकर तैयार है। लेकिन फिर भी इनकी प्रभु राम और अयोध्या से क्या दुश्मनी है। मंदिर बना तो बोले, प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे। इसका विरोध किया। इनके मन में इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आ गए तो उनको छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत।

इंडी गठबंधन की कार्यशैली पर चोट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके पास ना तो कोई विजन है ना विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों में वही एक-दूसरे को गाली देते हैं। यहां बिहार में तो आपस में ही सिर-फुटव्वल है। दिल्ली में इनका एक नेता तो हठ पकड़कर बैठा है कि जब तक इंडी गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगा, तब तक चुनाव प्रचार में नहीं जाएगा। अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन यानी- भ्रष्टाचारियों और देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना। इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने और भारत के एक और विभाजन की बात करते हैं। कांग्रेस ने जो घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। यह घोषणापत्र नहीं, बल्कि ‘तुष्टिकरण पत्र’ है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को बढ़-चढ़कर मतदान करना है। आपका हर वोट विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian economy ends 2024 with strong growth as PMI hits 60.7 in December

Media Coverage

Indian economy ends 2024 with strong growth as PMI hits 60.7 in December
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 17 दिसंबर 2024
December 17, 2024

Unstoppable Progress: India Continues to Grow Across Diverse Sectors with the Modi Government