पहले चरण के चुनाव में एनडीए के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हुई है।
कांग्रेस के दिए हर जख्म का इलाज करना ‘मोदी की गारंटी’ है।
अगले पांच वर्षों में मराठवाड़ा और महाराष्ट्र को बहुत आगे लेकर जाना है।
यह एक असाधारण चुनाव है, इसका हर मुद्दा और संकल्प महत्त्वपूर्ण है।
परभणी देश को खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया। नांदेड़ की पहली जनसभा में उन्होंने कहा कि पहले चरण में बीजेपी-एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है। मतदाताओं ने पहले चरण में कांग्रेस और इंडी गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है। दरअसल, चुनाव की घोषणा से पहले ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं और इसलिए कुछ नेता इस बार लोकसभा का चुनाव छोड़ राज्यसभा के रास्ते तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को पहले अमेठी से भागना पड़ा और अब वायनाड भी बीच में ही छोड़ेंगे। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार होगा कि कांग्रेस का यह परिवार लोकसभा जैसे बड़े चुनाव में अपनी ही पार्टी कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा। क्योंकि दिल्ली में जिस जगह वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार ही नहीं है। इंडी अलायंस की हालत तो यह है कि ये अंदर ही अंदर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आपस में एक-दूसरे को जेल में डालने की बातें कर रहे हैं। इसलिए इस चुनाव में इन सबको सबक सिखाना जरूरी है।

प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें वोटिंग करने वाले सभी लोगों को और विशेषकर हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स को बहुत-बहुत बधाई! उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत होती है। आप किसी को भी वोट दें, लेकिन वोट जरूर दें। इसमें कभी भी उदासीनता नहीं होनी चाहिए। भारत में जब ज्यादा वोटिंग परसेंटेज होता है तो उसका प्रभाव पूरे विश्व में होता है और भारत के लोकतंत्र की ताकत का एक मजबूत उदाहरण बनता है। इंडी अलायंस की कार्यशैली पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि आज वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे इंडी अलायंस के लोग निजी स्वार्थ में अपने-अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। खबर है कि पहले चरण में वोटर्स ने इंडी अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है। हालात ये है कि इंडी अलायंस वालों को इस चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं। ज़्यादातर सीटों पर इनके नेता प्रचार ही नहीं करने जा रहे।’.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के जो शहजादे हैं, उन्हें भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। वोटिंग होते ही शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट तलाशी जाएगी। जैसे अमेठी छोड़ा, हो सकता है वे वायनाड भी छोड़ दें। आजादी के बाद पहली बार ऐसी स्थिति बन रही है कांग्रेस का परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं देगा। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद देखिएगा कि इंडी गठबंधन अपनेआप बिखर जाएगा। ये एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने वाले हैं। इसलिए इंडी अघाड़ी के लिए अपना वोट बर्बाद न करें। आपको NDA को वोट करना है- विकसित भारत के लिए वोट करना है। आज पूरा देश कह रहा है- फिर एक बार, मोदी सरकार!

गरीब कल्याण के कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर और किसानों के विकास के सामने हमेशा दीवार बनकर खड़ी है। आज भी NDA सरकार गरीब के लिए कोई काम करती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है। आजादी के 6 दशकों बाद पहली बार हमने करोड़ों गरीब महिलाओं को शौचालय देने का अभियान शुरू किया। तब कांग्रेस और इंडी अघाड़ी वाले लोग उसका मजाक उड़ाते थे। मैंने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के पहली बार बैंक खाते खुलवाए। तब ये लोग कहते थे कि गरीब बैंक खाते का क्या करेगा? हम देश में डिजिटल इंडिया और UPI जैसी टेक्नोलॉजी लेकर आए। तब कांग्रेस सरकार के एक बड़े मंत्री ने कहा था कि डिजिटल लेन-देन अनपढ़-गरीबों के बस की बात नहीं है। जिस कांग्रेस पार्टी की सोच ही ऐसी हो, जिसको देश की जनता पर भरोसा ना हो, उससे आप देश के विकास की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र और खासकर विदर्भ और मराठवाड़ा का दम घोंटने का काम किया है। इस क्षेत्र में सूखे की स्थिति, पानी का संकट एक दिन में नहीं पैदा हुए! कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही यहां के किसान गरीब से गरीब होते चले गए। यहां उद्योगों से जुड़ी संभावनाएं सूखती चली गईं। मराठवाड़ा के लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा। आपको इस स्थिति से निकालने के लिए NDA सरकार प्रतिबद्ध है। काग्रेस के दिए हर जख्म का इलाज करना, मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि अब नांदेड़ के 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों में नल से जल आने लगा है। सिंचाई की समस्या के समाधान के लिए अपर पैनगंगा प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। यहां के किसानों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र में जौ और ज्वार-बाजरा बहुत होता है। हमारी सरकार ने इस मोटे अनाज को दुनियाभर में श्रीअन्न के रूप में नई पहचान दी है। जब से ये काम शुरू किया है, तब से दुनिया भर का ध्यान इस सुपर फूड ने अपनी ओर आकर्षित किया है।

नांदेड़ का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ये सिख गुरुओं के चरणों से पवित्र हुई धरती है। बीते 10 वर्षों में हमने ‘सरबत दा भला’ को मंत्र मानकर लोक कल्याण के लिए काम किया है। करतारपुर कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद लाखों श्रद्धालुओं को वहां जाकर दर्शन करने में आसानी हुई है। लंगर को टैक्स फ्री करना हो या हरमिंदर साहिब के लिए FCRA की अनुमति हो। हुजूर साहिब और हेमकुंड साहिब तक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का इंतजाम करना हो। NDA सरकार ने सिख परंपरा से जुड़े हर तीर्थ के विकास के लिए पूरी शक्ति और भक्ति से काम किया है। हमारी सरकार अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों को पूरी सुरक्षा और मान-मर्यादा के साथ भारत लाई। हमारी सरकार बंटवारे के पीड़ितों के लिए CAA लेकर आई, तो कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। ऐसा लगता है कि 84 का बदला कांग्रेस सिखों से अब तक ले रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है। मोदी ने गारंटी दी थी- कश्मीर को आर्टिकल-370 से मुक्ति मिलेगी। आर्टिकल-370 आज इतिहास बन चुका है। मोदी ने गारंटी दी थी- तीन तलाक खत्म होगा। आज मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति मिल चुकी है। मोदी ने गारंटी दी थी- देश की अर्थव्यवस्था को गड्ढे से निकालेंगे। आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अब मोदी की गारंटी है, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। और आप सब देख रहे हैं-आज अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। लेकिन ये इंडी अघाड़ी वाले सनातन को गाली दे रहे हैं। राममंदिर में पूजा-अर्चना को पाखंड बताकर हमारी आस्था का अपमान करने वाले अब तो माफी के भी हकदार नहीं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने परभणी की दूसरी जनसभा में कहा कि विकसित भारत-विकसित महाराष्ट्र अभियान के बीच आपको इंडी अघाड़ी गठबंधन से बहुत सतर्क रहना है। कांग्रेस एक ऐसी बेल है, जिसकी अपनी ना कोई जड़ है, ना जमीन है। इसे जो सहारा दे देता है, ये उसे ही सुखा देती है। महाराष्ट्र में इंडी अघाड़ी वालों ने जब तक सरकार चलाई तो इन्होंने ये लगने ही नहीं दिया कि निजामों का कब्जा चला गया है। इन लोगों ने महाराष्ट्र और मराठवाड़ा का विकास तो नहीं होने दिया, लेकिन, कांग्रेस और नकली शिवसेना की पिछली सरकार याकूब मेनन की कब्र संवारने में व्यस्त थी।

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके दोस्तों को भारत की हर विरासत से चिढ़ है। हमने गुलामी की निशानियों को हटाकर भारतीय विरासत को संजोने का काम किया है। हमारी नौसेना के झंडे पर अंग्रेजों की गुलामी का प्रतीक चिन्ह था, जिसे हमने ना सिर्फ हटाया बल्कि उसकी जगह शिवाजी महाराज का निशान लगाकर नेवी को नई पहचान दी। कुछ महीने पहले ही हमने नौसेना दिवस मनाने की परंपरा भी बदली है। नौसेना दिवस पर सिंधु दुर्ग के किले में भव्य आयोजन किया। लेकिन, जब हम शिवाजी के सम्मान में कुछ करते हैं, तो ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। ऐसी सोच वालों को चुनाव में सबक सिखाना बहुत जरूरी है।

नांदेड़ पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

परभणी का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian economy ends 2024 with strong growth as PMI hits 60.7 in December

Media Coverage

Indian economy ends 2024 with strong growth as PMI hits 60.7 in December
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 17 दिसंबर 2024
December 17, 2024

Unstoppable Progress: India Continues to Grow Across Diverse Sectors with the Modi Government