प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को असम के नलबाड़ी में एनडीए की रैली को संबोधित किया। रामनवमी के ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद, आखिर भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं और इस ऐतिहासिक अवसर पर उनका सूर्य तिलक हो रहा है। उन्होंने देशभर के लोगों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील भी की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था। 2019 में मोदी जब आया, तो एक विश्वास लेकर आया। और 2024 में, आज जब मोदी असम की धरती पर आया है, मोदी गारंटी लेकर आया है। मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरा होने की गारंटी! बीजेपी के संकल्प-पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वो पार्टी है, जो सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलती है। NDA सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, उनका लाभ हर किसी को मिलता है। अब NDA ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर, जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अब बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में एक और बहुत बड़ी घोषणा की है, जिसका लाभ देश के हर घर को होगा और वो भी बिना भेदभाव के होगा। मोदी ने गारंटी दी है कि आपके परिवार में 70 साल के ऊपर के जितने भी बुजुर्ग हैं, उनके इलाज की चिंता ये आपका बेटा मोदी करेगा। इन बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी’।
प्रधानमंत्री ने लोगों के कल्याण के लिए कई घोषणाओं का भी जिक्र किया, जिनसे लोगों का जीवन आसान होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन फैसलों का बहुत बड़ा लाभ असम के लोगों के साथ ही वहां के गरीब, वंचित, दलित, किसानों, पीड़ित और चाय बागानों के मजदूरों को होगा।
पीएम ने कहा कि पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है। और नॉर्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नॉर्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थीं, उसे बीजेपी ने संभावनाओं का स्रोत बना दिया है। कांग्रेस ने अलगाववाद को खाद-पानी दिया। मोदी ने पूर्वोत्तर को गले लगाने का काम किया। मोदी ने शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया। जो कांग्रेस के 60 वर्षों में नहीं हुआ, वो मोदी ने 10 वर्षों में करके दिखाया।
तीन तलाक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपनी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की टेंशन से मुक्ति दिलाई। इसका लाभ असम की हजारों बहनों को हुआ है। उन्होंने कहा, ‘असम का विकास इस बात का सबूत है कि जब नीयत सही हो, तो नतीजे भी सही आते हैं। कांग्रेस पार्टी ने सियासी फ़ायदों के लिए इस क्षेत्र को अपने पंजे में फंसाकर रखा था। कांग्रेस के पंजे ने पूर्वोत्तर को इसलिए जकड़ रखा था ताकि उनके लिए भ्रष्टाचार और लूट के दरवाजे खुले रहें। अब ये पंजा खुल गया है तो असम में सबका साथ सबका विकास का मंत्र लागू हुआ है’।
असम में सेमीकंडक्टर सेक्टर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये शुरुआत ऐतिहासिक और अप्रत्याशित है। ये निर्णय इस क्षेत्र के विकास को एक नई शक्ति देने वाला है। नॉर्थ ईस्ट रीजन में हुआ निवेश, विकसित भारत और विकसित नॉर्थ ईस्ट के हमारे संकल्प का उदाहरण है। नॉर्थ ईस्ट के नौजवानों को भविष्य के भारत के हर सेक्टर में नए अवसरों से जोड़ा जाए, मेरे लिए ये सबसे बड़ी प्राथमिकता है। और ये अवसर लगातार इसी रफ्तार से बढ़ते रहेंगे, ये मोदी की गारंटी है।
पीएम मोदी ने कहा कि असम आज ना केवल दूसरे राज्यों की बराबरी कर रहा है, बल्कि विकास के नए रिकॉर्ड भी बना रहा है। ये केवल विकास के आंकड़ें नहीं हैं। ये सबका प्रयास का उदाहरण हैं। यदि सब लोग मिलकर काम करें तो कठिन से कठिन काम आसान हो जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि असम की बायो डायवर्सिटी इस राज्य की बहुत बड़ी ताकत है। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में संकल्प लिया है कि देश की हेरिटेज को ग्लोबल मैप पर ले जाएगी और असम में बढ़ता टूरिज्म, यहां रोजगार के भी ज्यादा से ज्यादा मौके बनाएगा।
पीएम ने कहा कि हम विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर चल रहे हैं। उन्होंने कामाख्या कॉरिडॉर के विकास का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को देश की विरासत से भी दिक्कत है। मैं असम की स्थानीय परंपरा के कपड़े पहन लेता हूं, तो कांग्रेस वाले मजाक उड़ाते हैं। कांग्रेस को असम के लोगों की भावनाओं की कोई परवाह नहीं है’।
पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरा होने की गारंटी! pic.twitter.com/fyz7gMDJ6l
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2024
बीजेपी वो पार्टी है, जो सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2024
NDA सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, उनका लाभ हर किसी को मिलता है। pic.twitter.com/Xvw6e1jPry
जिस नॉर्थईस्ट को काँग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थीं, उसे बीजेपी ने
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2024
संभावनाओं का स्रोत बनाया है। pic.twitter.com/2cmZuRjXGU
काँग्रेस के पंजे ने पूर्वोत्तर को इसलिए जकड़ रखा था ताकि उनके लिए भ्रष्टाचार और लूट के दरवाजे खुले रहें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2024
अब ये पंजा खुल गया है तो असम में सबके साथ से सबका विकास हो रहा है। pic.twitter.com/OFY9PiwBOh
आने वाले समय में पूरी दुनिया में असम को सेमीकंडक्टर सेक्टर के एक बड़े हब के रूप में पहचान मिलेगी। pic.twitter.com/xN11ksZklm
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2024