प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के नागरकुरनूल में बीजेपी की जनसभा में कहा कि आज 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है, अब से कुछ ही देर बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, लेकिन तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने नतीजों का ऐलान कर दिया है। देश ने घोषणा कर दी है कि अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को ‘गेटवे ऑफ साउथ’ कहा जाता है। पिछले 10 वर्षों में तेलंगाना का विकास NDA की प्राथमिकता रही है, लेकिन इन 10 वर्षों में तेलंगाना चक्की के दो पाटों में पिसता रहा है। एक पाट कांग्रेस का है और दूसरा पाट BRS का। कांग्रेस और BRS ने मिलकर, तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है। पहले BRS की महालूट और अब कांग्रेस की बुरी नजर! जब यहां ज्यादा संख्या में बीजेपी सांसद चुनकर आएंगे तो कांग्रेस को अपनी मनमानी करने में बहुत मुश्किल होगी।
कांग्रेस की लूट और झूठ पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 7 दशकों तक देश को झूठ और लूट के सिवा कुछ नहीं दिया। कांग्रेस ने दशकों तक देश में गरीबी हटाओ का नारा दिया। लेकिन, गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया क्या? कांग्रेस ने SC, ST, OBC को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस भ्रष्टाचारी और परिवारवादी हैं, जो सामाजिक न्याय के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेंकते हैं। कांग्रेस ऐसे लोगों की पार्टी है जिन्होंने कभी बाबा साहब को चुनाव हराने की पूरी कोशिश की थी। ये लोग ST समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू जी को भी राष्ट्रपति चुनाव में हराना चाहते थे। कांग्रेस के उप-मुख्यमंत्री जो SC समाज से आते हैं, उनका कैसे अपमान हो रहा है ये भी लोगों ने देखा है। तेलंगाना के लोगों ने उन तस्वीरों को देखा है जिसमें कांग्रेस के नेता ऊपर बैठते हैं और SC समुदाय के नेता को जमीन पर बिठाया जाता है।
एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पहली बार गरीब परिवारों के बैंक अकाउंट खुले। पहली बार करोड़ों गरीबों को पक्के मकान का सुख मिला। पहली बार गरीब को टॉयलेट, नल से जल, बिजली का कनेक्शन, मुफ्त वैक्सीनेशन ऐसी अनेक सुविधाएं गरीब के घर तक पहुंची। पहली बार लाखों गांवों ने रात में बिजली का उजाला देखा। इसी बदलाव का परिणाम है कि पिछले 10 वर्षों में पहली बार 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। ऐसा ही तेज बदलाव तेलंगाना में भी लाना है।
मोदी की गारंटी का मतलब बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''आपसे वोट लेकर अपने परिवार के लोगों के लिए कुर्सी और अपने परिवार के लोगों के लिए बैंक बैलेन्स की व्यवस्था नहीं करनी है। मोदी का तो परिवार 140 करोड़ देशवासी हैं। और न ही मोदी को कुर्सी पर बैठ करके सत्ता सुख भोगना है। 23 साल से पहले मुख्यमंत्री के रूप में, और अब प्रधानमंत्री के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है। मैंने एक दिन भी मेरे लिए कभी उपयोग नहीं किया है। अगर मैंने कुछ किया है, अगर मैं जिया हूं, अगर मैं दिन-रात काम करता रहा हूं तो सिर्फ और सिर्फ मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के लिए। इसीलिए, मोदी की गारंटी का मतलब होता है- गारंटी पूरी होने की गारंटी। जब मोदी कहता है कि आर्टिकल 370 को खत्म किया जाएगा, तो ये होकर रहता है। जब मोदी कहता है कि रामलला अपने घर आएंगे, तो ये होकर रहता है। जब मोदी कहता है कि हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, तो भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाता है।''
एनडीए सरकार की योजनाओं का लाभ किस तरह तेलंगाना के लोगों को हुआ है, इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना के गरीबों के लिए 1 करोड़ बैंक अकाउंट खोले गए हैं। तेलंगाना के 1 करोड़ 50 हजार से ज्यादा लोगों का बीमा किया गया है, वो भी सिर्फ 20 रुपए सालाना के प्रीमियम पर। तेलंगाना के 67 लाख से ज्यादा छोटे उद्यमियों को मुद्रा लोन का लाभ मिला है। तेलंगाना के 80 लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिला है। इसके साथ ही मादिगा समुदाय को सशक्त बनाने के प्रयास भी शुरू किए गए हैं।
कांग्रेस और बीआरएस को घोटालों के पार्टनर बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों में भ्रष्टाचार की पार्टनरशिप सबसे मजबूत होती है। कांग्रेस और बीआरएस, दोनों घोटालों के पार्टनर हैं। कांग्रेस ने 2जी घोटाला किया था। बीआरएस ने पानी में भ्रष्टाचार किया, सिंचाई घोटाला कर दिया। कांग्रेस और बीआरएस, दोनों भू-माफिया को सपोर्ट करते हैं। BRS राज्य से बाहर जाकर दूसरे कट्टर भ्रष्टाचारी दलों से भी पार्टनरशिप करके बैठी हुई है। उसका ये सच भी हर रोज सामने आ रहा है।
Unfortunately, Telangana has been caught in the grind between two factions - One faction is led by the Congress and the other by BRS.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 16, 2024
People of Telangana see BJP as the only ray of hope. pic.twitter.com/UlXkTWCSK4
The only guarantee of change is Modi's guarantee. pic.twitter.com/KGwVvajnYH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 16, 2024
140 crore Indians are 'Modi Ka Parivar' pic.twitter.com/OEsskUaiTF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 16, 2024
BRS is a party that follows the footsteps of Congress. KCR even says that India needs a new Constitution. Such disrespect for Dr. Ambedkar is unacceptable. pic.twitter.com/n7Qd4wpFvI
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 16, 2024
Corruption thrives in dynastic parties. Congress and BRS, both are partners in corruption. pic.twitter.com/Pl71TikHPu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 16, 2024