प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार जनादेश दिया। लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। इस पार्टी के लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है। यह पार्टी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है, ताकि उसका राजनीतिक खेल चलता रहे। उन्होंने कहा कि मैंने पश्चिम बंगाल को एम्स देने की गारंटी दी थी। और मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है। मैंने कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के पहले एम्स का लोकार्पण किया। लगभग एक हजार बेड्स का यह आधुनिक अस्पताल बहुत सारी सुविधाएं और रोजगार के अवसर लेकर आया है। लेकिन यहां की सरकार को ही कल्याणी एम्स के बन जाने से दिक्कत है। उसका कहना है कि इसकी परमीशन क्यों नहीं ली? पूरे पश्चिम बंगाल में TMC के तोलाबाजों और भू-माफिया को, लूट व गुंडागर्दी की खुली परमीशन है। लेकिन इतने बड़े अस्पताल को लेकर TMC सरकार पर्यावरण से जुड़ी परमीशन का अड़ंगा लगा रही है। कमीशन ना मिले तो TMC सरकार हर तरह की परमीशन रोक देती है।
पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि आज इस राज्य में मेरा दूसरा दिन है। इन दो दिनों में पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़े 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स आपको सौंपने का अवसर मिला है। ये सारे प्रोजेक्ट राज्य की कनेक्टिविटी, बिजली और पेट्रोलियम के इंफ्रास्ट्रक्चर को और पोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे। इससे यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आएगा। नौजवानों के लिए अधिक से अधिक नौकरियां बनेंगी। स्वरोजगार के अवसर के साथ ही इस क्षेत्र का भी विकास होगा। लेकिन, यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल का बेड़ा गर्क कर दिया है।
गरीबों का कल्याण करने वाली आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। लेकिन TMC की सरकार गरीबों की इस योजना को भी यहां लागू नहीं होने दे रही। भाजपा पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सुविधा के लिए, नौजवानों के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। यहां की स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं। देश में जब से मेडिकल कॉलेज बनने लगे हैं, तब से लेकर 2014 तक पश्चिम बंगाल में सिर्फ 14 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। बीते 10 वर्षों में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या 26 यानि लगभग दोगुनी हो गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये क्षेत्र जूट किसानों और जूट उद्योगों के लिए मशहूर रहा है। लेकिन टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते, जूट की खेती और उद्योग दोनों बर्बाद हो गए। भाजपा की केंद्र सरकार ने जूट की खेती और उद्योग दोनों के लिए लगातार बड़े निर्णय लिए हैं। ये भाजपा सरकार है, जिसने गेहूं, चावल और चीनी की पैकिंग के लिए जूट के बोरे को अनिवार्य कर दिया है। इससे जूट मिलों को हर साल कई हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने लगे हैं। भाजपा सरकार जूट की MSP में भी लगातार वृद्धि कर रही है। पश्चिम बंगाल के 100 से अधिक ब्लॉकों में 3 लाख से अधिक किसानों को जूट के सर्टिफाइड बीज दिए गए हैं। जूट किसान हो या फिर फूलों की खेती से जुड़े किसान, सभी को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी मिल रहा है।
महिला सुरक्षा और नारीशक्ति की बात करते हुए पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में TMC ने मां, माटी और मानुष का नारा लगाकर, माताओं-बहनों का वोट लिया। लेकिन आज मां, माटी और मानुष, सभी TMC के कुशासन में रो रहे हैं। संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं लेकिन TMC सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। बंगाल में स्थिति ये है कि यहां पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है और कब गिरफ्तार होना है। राज्य सरकार तो चाहती ही नहीं थीं कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो। लेकिन जब बंगाल की नारीशक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा हो गया, तब इस राज्य सरकार को झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी योजना भारत सरकार लाती है, उसको भी TMC सरकार यहां ठीक से लागू नहीं होने देती। पूरे देश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चला। लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार ने इसे यहां लागू नहीं किया। महिला सुरक्षा को सशक्त करने के लिए पूरे देश में महिला हेल्पलाइन स्थापित की गई है। लेकिन TMC सरकार इसे लेकर भी गंभीर नहीं है।
केंद्र सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए पूरे देश में 10 करोड़ मुफ्त उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। गरीब परिवार की बहनों को केंद्र सरकार सस्ता सिलेंडर दे रही है। यहां पश्चिम बंगाल में भी इसके लिए 13 लाख आवेदन आए हैं। लेकिन इसके लिए हर जिले में जो उज्ज्वला कमेटी बनानी होती है। TMC सरकार वो तक नहीं बना रही है। ये चाहते हैं कि केंद्र की योजनाओं का लाभ किसे मिले, ये भी TMC के तोलाबाज ही तय करें। गरीब के घर की योजना को भी ये लोग तोलाबाजों के अधीन रखना चाहते हैं। हर घर नल की योजना में भी ये लोग तोलाबाजों का दखल चाहते हैं। आप सपने में भी नहीं सोच सकते, लेकिन यहां 25 लाख फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड बनवाए गए। जो पैदा ही नहीं हुआ, उसका कार्ड बना दिया। जो पैसा गांव में गरीब-मजदूरों को मिलना चाहिए था, उसको TMC के तोलाबाजों ने लूट लिया।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि TMC की लगातार कोशिश है कि केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपना स्टीकर लगाए और हर स्कीम को स्कैम में बदले। भाजपा की केंद्र सरकार, पश्चिम बंगाल के 6 करोड़ साथियों को मुफ्त राशन दे रही है। आने वाले 5 वर्षों तक ये योजना चलती रहेगी- ये मोदी की गारंटी है...लेकिन इस योजना पर भी TMC के लोग अपना स्टीकर लगाते हैं। ये लोग तो गरीबों का राशन लूटने से भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में भाजपा सरकार पूरे देश में निवेश और नौकरी के अनगिनत नए अवसर बनाने वाली है। ये समय पश्चिम बंगाल के लिए अभूतपूर्व बदलाव का है। इसके लिए आपको शुरुआत इसी लोकसभा चुनाव से करनी होगी। इसलिए, इस बार 42 की 42 सीटों पर कमल खिलना चाहिए। देश में तो अबकी बार...400 पार निश्चित ही है।
जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है। pic.twitter.com/zoPPbb6L9J
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 2, 2024
कमीशन ना मिले तो TMC सरकार हर तरह की परमीशन रोक देती है। pic.twitter.com/f6QaoLskpU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 2, 2024
टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते, जूट की खेती और उद्योग दोनों बर्बाद हो गए। pic.twitter.com/x5aQHRdPJd
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 2, 2024
मां-माटी और मानुष, सभी TMC के कुशासन में रो रहे हैं। pic.twitter.com/beHGgitnzH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 2, 2024
बंगाल में स्थिति ये है कि यहां पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार होना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 2, 2024
राज्य सरकार तो चाहती ही नहीं थीं कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो। pic.twitter.com/RqGAVtvhyJ
TMC की लगातार कोशिश है कि केंद्र सरकार की योजना पर अपना स्टीकर लगाए और हर स्कीम को स्कैम में बदले। pic.twitter.com/J8PDTY8OXT
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 2, 2024