अगर आप जानना चाहते हैं कि राजस्थान का कश्मीर से क्या रिश्ता है तो राजस्थान के वीर बलिदानियों के घर जाकर पूछिए: पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार
मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ। वे कहते हैं- भ्रष्टाचारियों को बचाओ: पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा कटाक्ष
अब हम देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के लिए काम कर रहे हैं: करौली में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के करौली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि 60 सालों तक सत्ता संभालने वाली कांग्रेस के पापों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन राजस्थान की धरती से मैं कांग्रेस का ऐसा महापाप बताता हूं, जिसकी कोई माफी भी नहीं है। ये महापाप है- राजस्थान के सम्मान और पहचान के साथ खिलवाड़! मदनमोहन जी की इस धरती पर कांग्रेस नेताओं ने तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के लिए मंदिरों को गिराकर उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया। जिस राजस्थान के धौलपुर ने अयोध्या में भव्य राममंदिर के लिए पत्थर भेजे, कांग्रेस नेताओं ने उसी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया। इतना ही नहीं इंडी गठबंधन में इनके सहयोगी सनातन को नष्ट करने की बात करते है तो कांग्रेस उसे मौन समर्थन देती है। आप बताएं, क्या कांग्रेस का ये पाप माफी लायक है? इन्हें सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए? इस बार जब आप वोट देने जाएं तो ऐसे बटन दबाइये, जैसे आप कांग्रेस को उसके महापापों की सजा दे रहे हों।

पीएम मोदी ने कैला मैया, मेहंदीपुर बालाजी, मदन मोहन जी, भगवान महावीर और महात्मा फुले को नमन करते हुए कहा कि करौली-धौलपुर भक्ति और शक्ति की धरती है। करौली उस बृज का क्षेत्र है, जहां के रज भी लोग अपने सिर पर धारण करते हैं। यहां उमड़े युवाओं और शक्ति स्वरूप माताओं-बहनों का स्नेह, देश के लिए बड़ा स्पष्ट संदेश दे रहा है- 4 जून.. 400 पार! इसके साथ ही पूरा राजस्थान कह रहा है- फिर एक बार, मोदी सरकार! उन्होंने इस लोकसभा चुनाव को विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देने वाला बताया। पीएम ने कहा कि बीते 10 वर्षों में बीजेपी ने उन तमाम समस्याओं के समाधान निकाले हैं, जिन पर कांग्रेस ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे। कांग्रेस दशकों तक सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन मोदी ने 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी से बाहर निकाला है।

श्रीअन्न की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा राजस्थान तो बाजरा, ज्वार, सावां, कोदो-कुटकी जैसे श्रीअन्न की पैदावार में सबसे आगे है। पहले मोटे अनाज पैदा करने वाले हमारे किसान भाई-बहनों को कोई पूछता नहीं था। हमने मिलेट मिशन चलाया। आज वही मोटे अनाज श्रीअन्न के नाम से जाने जा रहे हैं। पूरी दुनिया में इनकी मांग बढ़ रही है। राजस्थान के किसानों को इसका बहुत लाभ हो रहा है। आज देश के 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों-आदिवासियों और महिलाओं को भी ना कभी अवसर दिए, ना सम्मान दिया। भाजपा ने देश के 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जन-धन खाते खुलवाए। हमने 11 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बनवाए। भाजपा सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए। इनमें से अधिकांश लाभार्थी समाज के वंचित वर्ग के हैं।

कांग्रेस की नीतियों पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी यह पार्टी तो जनता की मजबूरियों में मुनाफा खोजती है। राजस्थान में पानी के संकट को और विकट बनाने वाली कांग्रेस ही है। केंद्र सरकार ने हर घर पानी पहुंचाने के लिए जल-जीवन मिशन शुरू किया। उसमें भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया। आज हमारे प्रयासों से करौली-धौलपुर के डेढ़ लाख घरों में पानी पहुंचा है। जिस ERCP प्रोजेक्ट को कांग्रेस सरकार ने वर्षों तक लटकाये रखा, उसे भी हमारी भजनलाल सरकार ने 100 दिन के भीतर ही पास करवा दिया। इसका बड़ा लाभ करौली-धौलपुर को मिलेगा। हरियाणा के साथ हुए समझौते से राजस्थान के कई जिलों में पानी पहुंचेगा। कांग्रेस ने जिस पानी से पैसा कमाने का पाप किया, बीजेपी ने उसे सेवा, जिम्मेदारी और जवाबदेही का काम मान कर पूरा किया। आने वाले समय में राजस्थान के घर-घर पानी पहुंचेगा, ये मोदी की गारंटी है।

जनता-जनार्दन के सपनों को अपना संकल्प बताते हुए पीएम ने कहा कि आप जानते हैं कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी मेहनत करता है, क्योंकि उसके लक्ष्य देश और देशवासियों से जुड़े हैं। देश के युवाओं के भविष्य से जुड़े हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसने युवाओं की नौकरियों में भी अपने लिए लूट के मौके तलाश लिए। यहां कांग्रेस सरकार के संरक्षण में पेपरलीक इंडस्ट्री खड़ी हो गई थी। मोदी ने आपको गारंटी दी, बीजेपी सरकार आएगी तो पेपरलीक माफिया जेल के भीतर दिखाई देंगे। आप देखिए, मोदी की गारंटी भी पूरी हो रही है। आज राजस्थान ही नहीं, पूरे देश में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है। इसीलिए इंडी अलायंस के लोग मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। ये सारे लोग कान खोल कर सुन लें। भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा- ये मोदी की गारंटी है।

कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेताओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयानों से इनके मंसूबों का अंदाजा लगा सकते हैं। कांग्रेस के शहजादे विदेश में कहते हैं कि भारत कोई राष्ट्र नहीं है। देश सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो ये सेना से सबूत मांगते हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे सबसे पहले कांग्रेस खड़ी होती है। अब तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक खुलेआम देश तोड़ने वाली भाषा बोल रहे हैं। ये विदेश की धरती पर जाकर कश्मीर का राग अलापते हैं, लेकिन जब मैं यहां कश्मीर की बात करता हूं तो ये पूछते हैं कि अगर कश्मीर से धारा 370 हटी, तो इससे राजस्थान का क्या वास्ता? कांग्रेस को ये जानना है तो राजस्थान के बलिदानी वीर शहीदों के घर जाकर पूछे! उनके गांव की मिट्टी बताएगी कि राजस्थान का कश्मीर से क्या रिश्ता है!


प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि यही कांग्रेस है जिसने भारत के तमिलनाडु के पास कच्चातीवू द्वीप को श्रीलंका को दे दिया था। देशविरोधी इस कुकृत्य को कांग्रेस बेशर्मी से जायज ठहरा रही है। कल ही कांग्रेस के एक नेता ने कहा है, कच्चातीवू द्वीप पर कोई रहता है क्या? ये है इनकी मानसिकता! इनके लिए देश का खाली हिस्सा, सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा है! कल ये कांग्रेसी, राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों की खाली जमीन यही कहकर किसी भी देश को दे सकते हैं! कांग्रेस का सिर्फ इतिहास ही खतरनाक नहीं, बल्कि इसके इरादे भी खतरनाक हैं। इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा मतदान करके मोदी और भाजपा को मजबूत बनाना है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को नई दिल्ली के सीबीसीआई सेंटर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे
December 22, 2024
प्रधानमंत्री कार्डिनल और बिशप सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे
यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना 1944 में हुई थी और ये संस्था पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करती है।