प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बार कोयले से कालिख दूर हो सकती है, लेकिन कांग्रेस से करप्शन दूर नहीं हो सकता। इन परिवारवादियों के लिए करप्शन ही ऑक्सीजन है। बिना भ्रष्टाचार के ये लोग सियासत में सांस तक नहीं ले सकते। चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं करना और चुनाव के बाद सिर्फ अपनी जेबें भरना, यही कांग्रेस का काम है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक को कांग्रेस ने अपना ‘फैमिली एटीएम’ बना लिया है। पार्टी और परिवार के खर्चे पूरे करने के लिए यहां की जनता की मेहनत की कमाई दिल्ली तक सप्लाई की जा रही है। प्रदेश की जनता परेशानियों से त्रस्त है और कांग्रेस सरकार लूट में व्यस्त है। इसीलिए आज पूरा कर्नाटक कह रहा है- अबकी बार...400 पार।
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के प्रति यहां की जनता का जो आक्रोश है, वो मैं समझ सकता हूं। कांग्रेस चाहे कितने भी कपड़े बदल ले, उसकी करतूतें नहीं बदलतीं। इसीलिए, कर्नाटक में ऐसे हालात बन गए हैं। किसी सरकार से इतने कम समय में ही जनता का मोहभंग हो जाना दिखाता है कि कांग्रेस की सच्चाई क्या है। आज राज्य में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। असामाजिक तत्वों को कांग्रेस खुलेआम संरक्षण दे रही है। जनता के मन में खौफ पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां राज्य की सारी पूंजी कुछ लोगों का पेट भरने में खपने लगती है, वहां सबसे पहले कुशासन, अव्यवस्था और अराजकता पैर फैलाते हैं।
कांग्रेस के वादों की असलियत पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करना तो दूर, उल्टा कर्नाटक के हालात दिन पर दिन बदहाल होते जा रहे हैं। चुनाव में कांग्रेस ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। लेकिन जीतने के बाद जनता को बिजली की कटौती मिली है। इसलिए आज किसान पूछ रहे हैं कि जब बिजली है ही नहीं, तो खेतों में पानी के पंप कैसे चलेंगे? इन लोगों ने किसानों से एक और धोखा किया है। हर किसान को पता है कि मोदी सरकार यहां के 55 लाख किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे भेजती है। पहले बीजेपी की राज्य सरकार किसानों को इसमें 4 हजार रुपये जोड़कर देती थी। लेकिन कांग्रेस वालों ने ये 4 हजार रुपये देने का प्रावधान बंद कर दिया है।
राज्य के युवाओं की बात करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस युवाओं को देने के नाम पर सरकार में आई, लेकिन आज वे युवाओं की स्कॉलरशिप रोक रही है उसमें कटौती कर रही है। कांग्रेस नौजवानों का हक मारने का पाप भी कर रही है। कांग्रेस की लूट का हाल ये है कि छोटे-छोटे विकास कार्यों के लिए भी, सरकार के पास पैसे नहीं हैं। कांग्रेस भी ये जान चुकी है कि ये दोबारा सरकार नहीं बना पाएगी, इसलिए उसका एक ही एजेंडा बचा है- जितना लूट सको, लूटो। उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार आपको लूट रही हो तो ये बहुत जरूरी है कि संसद में आपकी आवाज जरूर पहुंचे। जब यहां कर्नाटक में ज्यादा संख्या में बीजेपी सांसद जीतेंगे तो कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार भी दबाव में रहेगी।
राज्य में भाजपा के विकास कार्यों पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि हमने सदैव कर्नाटक की पहचान को सम्मान दिया है। भाजपा ने हमेशा कर्नाटक के विकास के लिए काम किया है। बीजेपी ने अपनी सरकार बनने के बाद ‘कल्याण कर्नाटक रीजनल डेवलपमेंट बोर्ड’ को हजारों करोड़ रुपये की मदद दी। उन्होंने कहा कि जब हम कहते हैं कि भारत ‘मदर ऑफ डेमॉक्रेसी’ है, तो पूरी दुनिया इसको स्वीकार करती है लेकिन कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है। ये लोग दुनिया भर में जाकर हमारे देश और लोकतंत्र को बदनाम करते हैं। ये लोग भगवान बसवेश्वरा की विरासत का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक के हर समाज और हर वर्ग के लिए काम किया है। हमारे कामों से कैसे परिस्थितियां बदली हैं ये हमारी माताएं-बहनें बखूबी समझती हैं। आज मुफ्त इलाज की ये गारंटी, साफ पानी की सुविधा, धुएं से मुक्ति और गरीबों के पक्के घर ये सब मोदी की गारंटी बन गए हैं। यही कारण है कि कर्नाटक के हर घर की महिलाएं कह रही हैं- आएगा तो मोदी ही!
कर्नाटक में केंद्र सरकार द्वारा कराए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कलबुर्गी से रायचूर के बीच उत्तर कर्नाटक का पहला Six Lane Greenfield Highway बनाने के लिए हमने करीब 6 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इस क्षेत्र को बेहतर रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए कलबुर्गी से बेंगलुरु के बीच वंदे भारत और पैसेंजर ट्रेन भी शुरू की गई है। कलबुर्गी-बीदर रेलवे लाइन के 110 किलोमीटर लंबे हुमनाबाद-गुलबर्गा सेक्शन का जो निर्माण कराया है, यह आजादी के बाद इस इलाके में बनी पहली रेल लाइन है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस सरकारों ने इस इलाके की कितनी उपेक्षा की थी। लेकिन बीजेपी की केंद्र सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यहां उद्योग को भी बढ़ावा दे रही है। कलबुर्गी में बन रहा मेगा टेक्सटाइल पार्क इस क्षेत्र के लाखों किसानों, नौजवानों और छोटे उद्योगों के लिए अनेक अवसर लेकर आने वाला है। हमें कर्नाटक को कृषि और इंडस्ट्री का बड़ा Hub बनाना है। ये मोदी की गारंटी है।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे भी आपसे एक गारंटी चाहिए। आपको ये गारंटी देनी है कि कांग्रेस वाले कितने भी झूठ बोल लें, साजिशें कर लें, लेकिन इस बार इनका खाता नहीं खुलना चाहिए। इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताना है। उन्होंने कहा कि कन्नड़ भाषा के प्रति मेरा सम्मान कितना ज्यादा है, आप भलीभांति जानते हैं। जो लोग मुझे कन्नड़ में भी सुनना चाहते हैं उनके लिए मैंने टेक्नोलॉजी और AI की मदद से एक कोशिश की है। Namoinkannada ये सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक हैंडल बनाया गया है। आप इससे जरूर जुड़ें और अपनी भाषा में मेरी बात सुनें।
Abki Baar... 400 Paar pic.twitter.com/AXgBUKyY8o
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 16, 2024
Congress is synonymous with misdeeds. pic.twitter.com/8QW3r1vVzZ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 16, 2024
Congress and corruption are inseparable. pic.twitter.com/0TxZ9TeW8n
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 16, 2024
Congress has made Karnataka its 'family ATM'. pic.twitter.com/VoYnW9vgeS
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 16, 2024
We have honored the identity of Karnataka. Wherever I go, I advocate the democratic principles taught by Jagadguru Basaveshwara: PM @narendramodi pic.twitter.com/NWdXOZgeQd
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 16, 2024